स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार बिड़ला ग्रुप की कंपनी Xpro India के शेयरों में आने वाले समय में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट्स को यह उम्मीद है की आने वाले 6 महीने में एक्सप्रो इंडिया के शेयर 1100 से 1500 रुपए का आंकड़ा छू सकते है। बुधवार की शाम को Xpro India के शेयर 793.30 रुपए के भाव के साथ बंद हुए थे। इस स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस 918.80 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 528 रूपये है।

1500 रुपए का टारगेट प्राइस
अक्टूबर 2020 में एक्सप्रो इंडिया के शेयर 12.65 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे और मार्च 2022 में यह 1100 के पार पहुंच गए थे। अतः भारत गाला द्वारा एक्सप्रो इंडिया के शेयरों को 1100–1300–1500 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है। भारत गाला वेंचूरा सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च के प्रेसिडेंट के रूप में कार्य करते है। भारत गाला द्वारा यह सारी बाते इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कथित है।
3 साल में 7300% का उछाल
पिछले 3 साल में Xpro India के शेयरों में 7384 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। आज से 2 साल पहले 8 मई 2020 को इसके शेयर BSE पर 10.60 रुपए पर ट्रेड हो रहे दे जबकि 3 मई 2023 को यह 793.30 तक आ चुके है। इसके साथ बीते 2 सालों में तो 940% का गजब उछाल इसके शेयरों में देखने को मिला है। अतः यह कहना गलत नही होगा की Xpro India अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है।
Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।