टाटा के इस शेयर ने निवेशकों की कराई जबरदस्त कमाई, दिया 2800 फीसदी का रिटर्न, जाने शेयर का नाम

आपको आज हम टाटा ग्रुप के इस शेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। यहां हम बात कर रहे है Tata Investment Corporation Limited के बारे में जिसकी स्थापना वर्ष 1937 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है। Finance – NBFC सेक्टर में यह कंपनी काम करती है। तारीख 22 अप्रैल 2023 को इस शेयर के प्राइस 2160 रूपये है।

Dividend stock

TICL शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 2883.40 रुपए है तथा 52 वीक लो प्राइस 1215.95 रुपए रहा है। स्टॉक मार्केट में यह कंपनी 6 जनवरी 1999 को सूचीबद्ध हुई थी। उस दौरान इस कंपनी के शेयर का भाव 72.67 रुपए था। अगर उस समय किसी व्यक्ति ने इस शेयर में पैसा निवेश किया होता तथा इस स्टॉक को अभी तक होल्ड करके रखा होता तो आज उस व्यक्ति को 2870 का जबरदस्त रिटर्न मिलता। 

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की पिछले 5 सालों में Tata Investment Corporation Limited ने अपने निवेशकों को 155.98 फीसदी रिटर्न दिया है। वही बीते 1 सालों में 45.61 फीसदी का रिटर्न इसने अपने निवेशकों को रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 10.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।



अगर आप भी इस स्टॉक में निवेश करना चाहते हो तो इसके लिए इस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कीजिए उसके बाद निवेश का निर्णय लें।

Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

1 thought on “टाटा के इस शेयर ने निवेशकों की कराई जबरदस्त कमाई, दिया 2800 फीसदी का रिटर्न, जाने शेयर का नाम”

Leave a Comment