टाटा का यह शेयर जायेगा 220 के पार, साथ में कंपनी देगी डिविडेंड

टाटा पावर के शेयरों में पिछले कुछ समय से गिरावट देखने की मिल रही है लेकिन ब्रोकरेज इसको लेकर बुलिश नजर आ रहे है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल द्वारा तो इसे Buy Rating भी गई है अर्थात इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज द्वारा टाटा पावर के शेयरों को 220 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है। अभी के समय में टाटा पावर के शेयर 195 रुपए के आस पार मार्केट में ट्रेड हो रहे है।

Dividend stock

कुछ दिन पहले ही टाटा पावर द्वारा BSE को यह सूचना दी गई है की तारीख 4 मई 2023 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग में कंपनी अपने तिमाही के नतीजे पेश कर सकती है और साथ ही डिविडेंड देने के ऊपर भी विचार किया जा सकता है। पिछले 3 सालों की बात की जाए तो इसने 503.08 फीसदी का रिटर्न दिया है। वही 2 सालों के अंदर इसने 110 फीसदी का रिटर्न दिया है। 

इन सबके साथ कंपनी ने कोयंबतूर नगर निगम के साथ कोयंबतूर के आस पास 20 सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए साझेदारी की है। जैसे ही तमिलनाडु में चार्जिंग स्टेशन लगाए जायेंगे तो कंपनी द्वारा लगाए हुए चार्जिंग स्टेशन की कुल संख्या 116 हो जायेगी। इन चार्जिंग स्टेशन की सुविधा हफ्तों के सातों दिन और दिन के 24 घंटे लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी।

अगर आप भी टाटा की इस कंपनी में निवेश करना चाहते हो तो इसके लिए एक बार कंपनी के बारे मे अच्छे से रिसर्च कीजिए।



Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

1 thought on “टाटा का यह शेयर जायेगा 220 के पार, साथ में कंपनी देगी डिविडेंड”

Leave a Comment