इस स्मॉलकैप कंपनी ने दिया 4 साल में 3700 फीसदी का रिटर्न, अब स्टॉक स्प्लिट की तैयारी में कंपनी 

Multibagger Stock : हार्डविन इंडिया (Hardwyn India) का नाम उन चुनिंदा स्टॉक्स के साथ लिया जाता है जिसने पिछले कुछ सालों में अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। कंपनी द्वारा दी हुई सूचना के अनुसार ऐसा जानने को मिल रहा है की कंपनी द्वारा स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) की योजना बनाई जा रही है। तारीख 12 अप्रैल को स्टॉक मार्केट को कंपनी की तरफ से मिली सूचना के अनुसार 26 अप्रैल को कंपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग आयोजित करेगी। 

Stock Split

कंपनी द्वारा बुलाई जाने वाली इस बैठक में स्टॉक स्प्लिट के ऊपर विचार किया जायेगा। अतः आप कुछ समय के लिए Hardwyn India के शेयर पर नजर रख सकते हो। बुधवार यानी की 12 अप्रैल की शाम को इस कंपनी के शेयर 254.75 रुपए के ऊपर बंद हुए थे। वही अभी तक 11:45 बजे तक इसके शेयरों में 17.28 फ़ीसदी का उछाल आ चुका है। आज से 4 साल पहले यह कंपनी स्टॉक मार्केट में आई थी और उस दौरान इसके स्टॉक्स की कीमत मात्र 6.65 रुपए थी। 

तब से लेकर अब तक इसके शेयरों में 3730.83 फीसदी का उछाल आ चुका है। इसका अर्थ हुआ की 4 साल पहले यदि किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो और अभी तक होल्ड करके रखा होता तो वह 1 लाख आज 38 लाख में बदल चुके होते। पिछले 1 सालों में भी इस शेयर ने अपने को 189.49 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि इस साल के शुरू से ही 25% से अधिक गिरावट Hardwyn India शेयरों में आ चुकी है।



यदि आप भी इस कंपनी में निवेश करना चाहते हो तो उससे पहले एक बार जरूर इस कंपनी और इसके व्यवसाय के बारे में रिसर्च करें तत्पश्चात निर्णय लें।

Disclaimer : शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment