Multibagger Stock : इस स्टॉक ने 1 साल में 1 लाख रूपये को बना दिए 10 लाख रूपये 

Multibagger Stock : Ascom Leasing & Investments Ltd. जो की एक फाइनेंसियल सेक्टर से जुडी हुई कंपनी है, इसने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में ताबड़तोड़ रेतुर्न दिया है। यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल (NBFC) कंपनी है जो की रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया में रजिस्टर्ड है। बीते एक साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 1000 फीसदी का रेतुर्न दिया है। आज के समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 439 के पार जा चुका है।

1 लाख को बना दिए 14.54 लाख रूपये 

Multibagger Stock : आज से 5 साल पहले इस कंपनी का शेयर प्राइस लगभग 30.15 रूपये था। इसका अर्थ है की पिछले 5 साल में इस कम्पनी से 1354.21 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। अगर आज से 5 साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता तो आज उसके 1 लाख रुपये 14.54 लाख रूपये में बदल चुके होते।

1 लाख को बना दिए 14.66 लाख रूपये 

वही पिछेल तीन सालों की बात की जाये तो इसका शेयर प्राइस 30 रूपये था। यानि की इन 3 सालो के दौरान इस कंपनी ने निवेशकों को 1366.33 फीसदी का रेतुर्न दिया है। आज से 3 साल पहले किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 रुपए का निवेश किया होता तो आज उसके 1 रपये 14.66 में बदल चुके होते।

52 हफ्तों में अधिकतम स्तर 440 रुपए पंहुचा 

तारीख 8 मार्च 2022 को इस शेयर का प्राइस 42.55 रूपये था।इसका अर्थ है की यह शेयर अपने निवेशकों को 933.84 फीसदी का रेतुर्न अभी तक प्रदान चूका है। अतः इस तरह से इस शेयर में 1 साल पहले किया 1 लाख रूपये का निवेश अब 10 लाख रूपये से अधिक का हो चुका है। वही इस स्टॉक ने पिछले 52 हफ़्तों में 440 रूपये के उच्चतम स्टार को छुआ है।  यह शेयर भी अपने निवेशकों के लिए Multibagger Stock साबित हुआ है।

Whatsapp Group यहां क्लिक करें 

अस्वीकरण : MoneyMaker.co.in ब्लॉग के द्वारा किसी भी तरह के निवेश की सलाह नही दी जाती है। यहां केवल ज्ञान और मनोरंजन के उद्देश्य से आप सभी तक जानकारी पहुचाई जाती है। अतः शेयर मार्केट पूरी तरह से जोखिमों के अधीन है इसलिए स्वयं रिसर्च करें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment