पिछला एक महीना RVNL Stock निवेशकों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। 1 महीने के अंदर इस स्टॉक में 56% की तेजी देखने को मिली है। RVNL के शेयरों में अन्य रेलवे शेयरों के मुकाबले अधिक तेजी देखने को मिली है।
मजबूत तकनीकी आउटलुक और बड़े ऑर्डर्स की वजह से 1 महीने में यह स्टॉक 50% फीसदी से अधिक ऊपर तक जा चुका है। वही बीते 1 वर्षों में इसने 219.37% का अच्छा रिटर्न दिया है। जबकि 5 दिनों में तो यह 38% तक ऊपर जा चुका है।

गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा सीमेंस के कंसोर्टियम में RVNL को 2 बड़े ऑर्डर्स प्राप्त हुए हुआ। साथ ही स्टॉक मार्केट जानकर का कहना है की अगले 6 महीने में इस कंपनी के शेयर 150 रुपए से अधिक हो जायेगा।
वही जीसीएल ब्रोकिंग के सीईओ के अनुसार अगले 6 महीने में यह स्टॉक 188 रुपए के आंकड़े को छू सकता है जबकि इस स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस 75 रुपए दिया गया है। शुक्रवार की शाम RVNL के शेयर 3.83 फीसदी उछाल के साथ 107.15 पर बंद हुए थे।
- ARC Finance Share Price Target
- Paras Defence Share Price Target
- Orient Green Power Share Price Target
इस स्टॉक में यदि आपका भी मन है निवेश करने का तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर कीजिएगा।
Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।