अगले 6 महीने में रॉकेट बनेगा यह शेयर, जायेगा 188 के पार, 1 साल में दिया 200% से अधिक का रिटर्न, जानिए एक्सपर्ट की राय

पिछला एक महीना RVNL Stock निवेशकों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। 1 महीने के अंदर इस स्टॉक में 56% की तेजी देखने को मिली है। RVNL के शेयरों में अन्य रेलवे शेयरों के मुकाबले अधिक तेजी देखने को मिली है। 

मजबूत तकनीकी आउटलुक और बड़े ऑर्डर्स की वजह से 1 महीने में यह स्टॉक 50% फीसदी से अधिक ऊपर तक जा चुका है। वही बीते 1 वर्षों में इसने 219.37% का अच्छा रिटर्न दिया है। जबकि 5 दिनों में तो यह 38% तक ऊपर जा चुका है।

Multibagger stock

गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा सीमेंस के कंसोर्टियम में RVNL को 2 बड़े ऑर्डर्स प्राप्त हुए हुआ। साथ ही स्टॉक मार्केट जानकर का कहना है की अगले 6 महीने में इस कंपनी के शेयर 150 रुपए से अधिक हो जायेगा।

वही जीसीएल ब्रोकिंग के सीईओ के अनुसार अगले 6 महीने में यह स्टॉक 188 रुपए के आंकड़े को छू सकता है जबकि इस स्टॉक के लिए स्टॉप लॉस 75 रुपए दिया गया है। शुक्रवार की शाम RVNL के शेयर 3.83 फीसदी उछाल के साथ 107.15 पर बंद हुए थे।



इस स्टॉक में यदि आपका भी मन है निवेश करने का तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर कीजिएगा।


Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment