इन शेयरों से अगले हफ्ते होगा 13 फीसदी तक मुनाफा, यहां जानिए डिटेल्स 

पिछले हफ्ते और इस हफ्ते स्टॉक मार्केट में निवेशकों को पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिला है। आज हफ्ते का आखिरी दिन है और ऐसे में ब्रोकरेज आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता द्वारा अगले हफ्ते के लिए 5 शेयरों पर दांव लगाने के लिए सुझाव दिया गया है जिन स्टॉक्स की मदद से 13% तक मुनाफा कमाया जा सकता है। आइए इन स्टॉक्स के बारे में पूरी डिटेल्स जानते है।

Stock market

1. Coal India 

निवेशकों द्वारा कोल इंडिया पर 250 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ 212 रुपए के स्टॉप लॉस पर निवेश किया जा सकता है। अभी के समय इसका मार्केट प्राइस 225.40 रुपए है और टारगेट प्राइस के अनुसार 11 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है।

2. Tata Steel

टाटा ग्रुप के टाटा स्टील पर भी 102 के स्टॉप लॉस और 115 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ निवेश करके लगभग 7 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है। अभी इस स्टॉक का मार्केट प्राइस 107.60 रुपए है।

3. SBI

भारत देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भी दांव लगाकर 4 फीसदी तक का रिटर्न कमाया जा सकता है। इसका टारगेट प्राइस 555 रूपए दिया गया है और इसे 518 रूपये के स्टॉप लॉस पर खरीदा जा सकता है।

4. ONGC

इस तेल कंपनी ONGC पर भी दांव लगाने की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है। निवेशक 146 रुपए के स्टॉप लॉस और 180 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ ONGC पर पैसे लगाकर 13 फीसदी तक रिटर्न प्राप्त कर सकते है। ONGC का CMP 158.95 रुपए है।

5. Powergrid

इस कंपनी पर भी निवेशक 223 रुपए का स्टॉप लॉस रखकर और 250 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ निवेश कर सकते है। ऐसे में 8 फीसदी तक का रिटर्न इस स्टॉक में निवेश द्वारा कमाया जा सकता है। Power Grid Corporation of India Limited का शेयर प्राइस अभी के समय में 231.65 रुपए है।

यदि आप भी एक्सपर्ट द्वारा सुझाए इन स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हो तो एक बार स्वयं रिसर्च जरूर कीजिए।

Disclaimer :– शेयर बाजार में बहुत जोखिम है, और इसलिए हम इस बात की गारंटी नहीं देते है कि हमारे द्वारा यहां जो भी लिखा गया है वह पूरी तरह से सटीक होगा। हम वेबसाइट पर जो साझा करते है वह हमारे सर्वोत्तम अनुमानों पर आधारित है और इसे वित्तीय सलाह नहीं माना जाना चाहिए। यदि आप शेयर बाजार पर सलाह लेना चाहते हैं, तो आपको एक पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से बात करनी चाहिए जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड होता है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment