Upcoming IPO : नेटवेब टेक्नोलोजी इंडिया लिमिटेड (Netweb Technologies India Ltd) ने अपने ड्राफ्ट पेपर SEBI के पास जमा कर दिए है ताकि यह कंपनी IPO मार्केट में ला सके। यह एक सर्वर बनाने वाली कंपनी है और कंपनी IPO यानी की इनिशियल पब्लिक ऑफर के द्वारा 700 करोड़ रूपए जुटाने की तैयारी में है। सेबी के पास जमा किए हुए दस्तावेजों के चलते यह जानकारी मिली है की कंपनी आईपीओ के द्वारा 257 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करने वाली है।
इसके साथ ऑफर फोर सेल (OFS) के जरिए कंपनी के प्रोमोटर्स द्वारा 85 लाख शेयर खरीदे जाएंगे। OFS के द्वारा पानी हिस्सेदारी बेचने वाले सूची में संजय लोढ़ा, विवेक लोढ़ा, नवीन लोढ़ा, नीरज लोढ़ा, और अशोक बजाज ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल है। 51 करोड़ के प्री पेम्प्लेट्स पर भी कंपनी आईपीओ लाने से पहले विचार कर सकती है। यदि कंपनी ऐसा करती है तो आईपीओ के मूल साइज में भी कमी आयेगी।
मर्चेंट बैंकिंग के सूत्रों के अनुसार बात की जाए तो आईपीओ का साइज 600 से 700 करोड़ रुपए के बीच होने वाला है। कंपनी का कहना है की नए शेयर जारी करने पर मिलने वाले पैसों में से 32.77 करोड़ रुपए कैपिटल एक्सपेंडिचर पर, 28.02 करोड़ रुपए लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने के लिए और 22.5 करोड़ रूपए कर्ज को चुकाने के लिए किया जायेगा।
इसके साथ बाकी बचे पैसे से सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए खर्च किया जाएगा। नेटवेब कंपनी भारत की पहली हाई एंड कम्प्यूटिंग सॉल्यूशन (HCS) उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। इस कंपनी को भारत सरकार द्वारा PLI योजना के तहत समर्थन भी मिला हुआ है क्योंकि यह भारत के चुनिंदा ओरिजनल इक्विपमेट्स मैन्युफैक्चर्स में से एक है।
यदि हम कंपनी के वित्तीय वर्ष 2021–22 में कंपनी की कारोबार से हुई आय की बात करें तो इस वर्ष कंपनी की आय में 73% की वृद्धि हुई थी और 247.03 करोड़ रुपए कंपनी की आय की राशि रही थी। इस दौरान कंपनी के शुद्ध लाभ में भी वृद्धि हुई थी जो की 22.45 करोड़ रुपए थी। आईपीओ के पश्चात कंपनी के शेयर BSE और NSE में सूचीबद्ध होंगे।
❤️ WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Disclaimer : यह लेख हमारे द्वारा रिसर्च और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है। अतः हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी जाती है। यदि आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च करें या फिर किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें।
1 thought on “Upcoming IPO : फिर आयेगा कमाई का मौका, यह सर्वर कंपनी का रही है 700 करोड़ का IPO ”