आज के समय में लेन देन के लिए चेक का इस्तेमाल करना बहुत आम हो गई है

लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की आखिर चेक पर अमाउंट के साथ Only शब्द क्यों लिखा जाता है

आपको नही पता तो बताना चाहेंगे की पैसों की सुरक्षा के लिए Only लिखा जाता है

यदि आप ऐसा नही लिखते हो तो आपके खाते से कोई व्यक्ति पैसे निकाल सकता है

साथ ही अमाउंट के आगे /– यह सिंबल भी लगना जरूरी है

यह /– सिंबल दर्शाता है की लिखित राशि के आगे कोई और राशि नही लिखी जा सकती है

अतः किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए Only शब्द लिखना

साथ में /– यह सिंबल लगना बेहद जरूरी है

अतः इन बातों को ध्यान में जरूर रखें