यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हो तो इससे पहले आपको 5 बातों का खास ध्यान रखना होगा

पहला – किसी भी कंपनी में तब तक निवेश करें जब तक आपको उस कंपनी के बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी न हो जाए

दूसरा – अपने पोर्टफोलियो में विविधता बनाए रखें, एक ही जगह पर सारा पैसा न लगाए

तीसरा – किसी भी अन्य व्यक्ति के पोर्टफोलियो को नकल बिलकुल भी न करें

शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियों के लिए हमारे Whatsapp Group का हिस्सा बने

 चौथा – भावनाओं में बहकर कभी भी कोई निवेश न करें और न ही निवेश संबंधित निर्णय ले

पांचवां – पूरी रिसर्च और योजना के साथ शेयर मार्केट में अच्छी तथा मजबूत कंपनी में निवेश करें

छठा – यदि आपको शेयर मार्केट से प्रॉफिट होने लगे तो लालची न बने बल्कि धैर्य से काम ले