यदि एफडी के ऊपर 40 हजार से अधिक ब्याज मिल रहा है तो टीडीएस काटा जाएगा

10 फीसदी की दर से बैंक एफडी के ब्याज पर टीडीएस कटता है

 टैक्स के दायरे में आने वाले लोगों का हो टीडीएस कटता है

 जो लोग एफडी खरीदते है उनको पूरी अवधि एक समान दर से ब्याज मिलता है

टीडीएस, बैंक और पोस्ट दोनो द्वारा ही काटा जा सकता है

 जिनकी पास पैन कार्ड नहीं होता है उनकी एफडी पर 20 फीसदी तक टीडीएस काटा जाता है

60 से अधिक उम्र वाले लोगों को फॉर्म 15G जमा करना पड़ता है

जबकि वरिष्ठ नागरिकों को फॉर्म 15H जमा करना होगा