आज के समय में म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश के लिए सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी की SIP एक आसान और लोकप्रिय तरीका बन चुका है

SIP के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं, कि रिकॉर्ड 13856 करोड़ का इनफ्लो जनवरी 2023 में हुआ है

जो लोग एक साथ पैसा निवेश नही कर सकते हैं उनके लिए म्यूचुअल फंड अच्छा विकल्प है जहां पर निश्चित राशि हर महीने SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है जैसे की 500, 1000, 2000 आदि

SIP Calculator एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से एक निवेशक निवेश राशि पर अनुमानित रिटर्न का पता लगा सकता है

इसका अर्थ है कि व्यक्ति निवेश शुरू करने से पहले अपने फाइनेंशियल गोल के मुताबिक निवेश अमाउंट, रिटर्न का एक अनुमान लगा सकता है

आखिर क्या है SIP Calculator

 SIP कैलकुलेटर एक टूल है जिसकी मदद से म्यूचुअल फंड के किसी भी स्कीम में निवेश किए जाने वाले अमाउंट पर रिटर्न का अनुमान लगाया जा सकता है

 SIP Calculator का फार्मूला जान लीजिए

Amount invested × ({[1 + Periodic rate of interest] Total number payments – 1} / Periodic rate of interest) × (1 + Periodic rate of interest)

आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करने से यह ध्यान रखना चाहिए की म्यूचुअल फंड बाजार वित्तीय जोखिमों से भरा हुआ है इसलिए जिमीदारी और सावधानी के साथ निवेश करें