यदि आप शेयर मार्केट से संबंध रखते हो तो आपने जरूर डिविडेंड के बारे में सुना होगा

अतः काफी सारे लोग ऐसे है जिनको पता नही है की आखिर डिविडेंड क्या होता है

ऐसे में अगर आप भी इन्हीं लोगों की सूची में शामिल हो जिनको डिविडेंड के बारे में जानकारी नही है तो आगे जरूर पढ़ें

डिविडेंड (Dividend) का अर्थ होता है लाभांश

लाभांश शब्द से आप समझ पा रहे होंगे की लाभांश का मतलब हुआ लाभ का अंश

इसका अर्थ हुआ की जब किसी कंपनी को एक वित्तीय वर्ष में अधिक लाभ होता है तो वह कंपनी उस प्राप्त किए हुए लाभ का कुछ हिस्सा अपने निवेशकों में बांट देती है जिसे लाभांश यानी की डिविडेंड कहा जाता है

शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए हमारे Whatsapp Group का हिस्सा बने

मान लीजिए किसी कंपनी ने एक साल में 5 करोड़ का लाभ कमाया और जिसमे से कुछ लाभ कंपनी अपने निवेशकों में बांटना चाहती है

अतः लाभांश की राशि यदि 200 रुपए तय की गई है तथा एक निवेशक के पास 10 शेयर है तो उसे डिविडेंड के रूप में (200×10) = 2000 रुपए दिया जायेगा

डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है अर्थात जितनी संख्या में शेयर होंगे तो डिविडेंड भी उसके हिसाब से दिए जाएंगे