Red Section Separator

Equity Linked Saving Scheme (ELSS) एक टैक्स सेवर फंड होते हैं. बाजार में निवेश कर टैक्‍स सेविंग्‍स के साथ हाई रिटर्न के लिए यह एक बेहतर ऑप्‍शन होता है. ELSS एक ओपन एंडेड इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम है, लेकिन इसमें 3 साल का लॉक-इन होता है. लॉक-इन का मतलब कि इस स्‍कीम से निवेशक 3 साल के पहले पैसे नहीं निकाल सकता है।

Red Section Separator

एसेट मैनेजमेंट कंपनी नवी म्यूचुअल फंड (Navi Mutual Fund) ने एक नया टैक्‍स सेवर फंड लॉन्‍च किया है. इस NFO नवी ELSS टैक्‍स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्‍स फंड (Navi ELSS Tax Saver Nifty 50 Index Fund) का सब्‍सक्रिप्‍शन आज (14 फरवरी) से खुल गया है।

Red Section Separator

यह एक ओपन एंडेड इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) है. इसमें 3 साल का लॉक-इन और टैक्स बेनिफिट है. इसका मकसद निवेशकों के लिए टैक्स सेविंग्‍स के साथ निफ्टी 50 की कंपनियों में निवेश कर रिटर्न जेनरेट करना है. इस नई स्‍कीम का सब्‍सक्रिप्‍शन 28 फरवरी 2023 को बंद होगा।

Red Section Separator

म्‍यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि Navi ELSS Tax Saver Nifty 50 Index Fund में मिनिमम 500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम में निवेश करने की लागत काफी कम है. इसका एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.12 फीसदी है, जोकि इस कैटेगरी में सबसे कम है।

Red Section Separator

इस स्कीम का बेंचमार्क इंडेक्‍स निफ्टी 50 इंडेक्स टीआरआई (NIFTY 50 TRI) है. फंड हाउस इस स्‍कीम का पैसा देश की टॉप 50 कंपनियों में निवेश करेगा।

Red Section Separator

   नवी म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो कम से कम 3 साल के लिए निवेश के साथ हाई रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर ऑप्‍शन है. इसके अलावा, इनकम टैक्‍स एक्‍ट के 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन के लिए ELSS Tax Saver Fund में निवेश कर सकते हैं।

Red Section Separator

एक फाइनेंशियल ईयार में 46,800 रुपये तक की टैक्‍स सेविंग की जा सकती है. यहां यह बात ध्‍यान रखें कि ELSS से निकासी पूरी तरह टैक्स-फ्री नहीं है. फंड से सालाना 1 लाख रुपये तक का लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स-फ्री हैं. इससे ऊपर के किसी भी गेन पर 10% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स के साथ सेस और सरचार्ज लगता है।

Red Section Separator

म्यूचुअल फंड में अक्सर निवेश का जोखिम बना रहता है इसलिए सावधानी के साथ सही रिसर्च करके ही निवेश करें।