हम यहां देश की सबसे बड़ी टाइल कंपनी के बारे में बात कर रहे है

इसके शेयरों ने महज 28000 रुपए को 1 करोड़ रुपए में बदल दिया

ब्रोकरेज के अनुसार तो मौजूदा स्तर से 30 फीसदी का मुनाफा इस शेयर से कमाया जा सकता है

तारीख 11 जुलाई 2003 इस कंपनी के शेयर मात्र 3.60 रुपए पर ट्रेड हो रहे थे

और 14 जुलाई 2023 की शाम को इसके शेयर 1320 रुपए के भाव पर बंद हुए है

इस दौरान इसके शेयरों ने 35903 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है

इस शेयर ने 13 जुलाई 2023 गुरुवार को अपने 1 साल के हाई प्राइस 1351.05 को टच किया है

ब्रोकरेज की तरफ से इस कंपनी के शेयर को 1680 रुपए का टारगेट दिया गया है

वही इस कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1351.05 रुपए जबकि 52 वीक लो प्राइस 970 रुपए है

हम यहां पर बात कर रहे है देश की जानी मानी कंपनी Kajaria Ceramics के बारे मे