इस वेब स्टोरी के हमारे द्वारा 5 ऐसे शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है

जिनको यदि आप अगले 1 सालों के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करते हो तो

48% तक का रिटर्न आप इनसे प्राप्त कर सकते हो

आइए इनके बारे में जाने

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Polycab India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4000 रुपये का है. 16 मई 2023 को शेयर का भाव 3418 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 582 रुपये या करीब 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Indraprastha Gas के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 571 रुपये का है. 16 मई 2023 को शेयर का भाव 485 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 86 रुपये या 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Max Financial Services  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म  Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  940 रुपये का है. 16 मई 2023 को शेयर का भाव 678 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 262 रुपये या 39 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

Greaves Cotton के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  178 रुपये का है. 16 मई  2023 को शेयर का भाव 152 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 26 रुपये या 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

PVR के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  2,125 रुपये का है. 16 मई  2023 को शेयर का भाव 1,433 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 692 रुपये या 48 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

इन शेयरों में निवेश से पहले रिसर्च जरूर करें