एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने ऑटो उपकरण (Auto Ancillaries) बनाने वाली कंपनी स्टर्लिंग टूल्स (Sterling Tools) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है

 1320.11 करोड़ की मार्केट कैप (Market cap) वाली स्टर्लिंग टूल्स स्टॉक के लिए एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 425 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एनालिस्ट का अनुमान है कि आने वाले दो से तीन क्वार्टर के दौरान स्टर्लिंग टूल्स निर्धारित किए गए टारगेट प्राइस पर पहुंच सकता है

स्मॉल कैप वाली स्टर्लिंग टूल्स कंपनी 1979 से मार्केट में बिजनेस कर रही है. कंपनी टू व्हीलर व्हीकल, पैसेंजर कार, कमर्शियल व्हीकल, एग्रीकल्चर इक्विपमेंट और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर के लिए हाई टेन्साइल फास्टनर बनाती है. कंपनी स्टैंडर्ड, स्पेशल, चेसिस और इंजन जैसे कैटेगरी के लिए फास्टनर बनाती हैं

कंपनी के फाइनेंशियल पर नजर डाले तो 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए क्वार्टर तक कंपनी ने कंसोलिडेट टोटल इनकम के तौर पर 208.46 करोड़ रुपए दर्ज किया है जो पिछले क्वार्टर के मुकाबले 16.37 करोड़ अधिक है

 कंपनी ने पिछले क्वार्टर में 179.47 करोड़ टोटल इनकम दर्ज किया था. टैक्स देने के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.92 करोड़ रुपए है

कंपनी की होल्डिंग पर नजर डालें तो यहां पर सर्वाधिक होल्डिंग कंपनी के प्रमोटर्स की दिखाई देती है. प्रमोटर्स की कुल होल्डिंग यहां पर 65.77 प्रतिशत है

 वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की कुल हिस्सेदारी 0.01 प्रतिशत हैं. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर (DII) की होल्डिंग पर नजर डाले तो 5.33 प्रतिशत है

इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस में मजबूत ग्रोथ, स्पेशल फास्टनर के मामले में बड़ी हिस्सेदारी, कॉस्ट ओवरहेड्स के मामले में अच्छा कंट्रोल होना. ये चीजें कंपनी के पक्ष में हैं

 इस स्टॉक में निवेश करने से पहले एक बार स्वयं रिसर्च जरूर करें