Join WhatsApp Group

Business Idea : नए सेक्टर में अपना ब्रांड नाम बनाने का बड़ा मौका, अभी ही शुरू कर सकते है यह बिजनेस

Business Idea : आप सभी लोगो ने मखाना खाया होगा। क्या आपने आज तक मखाने से जुड़ा कोई भी ब्रांड का नाम सुना है? हमें उम्मीद है कि आपने इसका नाम कभी नही सुना होगा। मखाने को एक सुपर फूड की कैटेगरी में रखा जाता है।

 आपको शायद इस बारे में तो जानकारी होगी ही कि आज देश में सुपरफूड को लेकर कितना कुछ कहा जा रहा है। उसके बावजूद भी आज मखाने का कोई ब्रांड देश, विदेश कही पर भी नही है। 

अगर आप भी एक बड़े स्केल पर कोई बिजनेस मॉडल देख रहे है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मखाने का बिजनेस प्लान बताने का प्रयास करेंगे।

ऐसे कर सकते है बिजनेस की शुरुवात

आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि मखाने को तालाब में उगाया जाता है। इसी कारण से देश भर में सबसे अधिक मखाना बिहार में ही प्रोड्यूस किया जाता है। आपको अगर मखाने का बिजनेस शुरू करना है तो आपको बिहार को एक ब्रांड के तौर पर लाना होगा।

आप चाहे तो आप खुद से भी मखाने की खेती कर सकते है। तालाब को किराए पर लेकर, नही तो आप किसानों से मखाने खरीद सकते है और उसे फिर ब्रांड के तौर पर बेच सकते है। आप दोनो में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल का सकते है। 

अगर आप बिहार से है तो आपको खुद ही प्रोडक्शन और ब्रांडिंग को देखना चाहिए। अगर आप अन्य राज्य से है और इस बिजनेस को लेकर उत्साहित है तो आपको केवल मार्केटिंग का सोचना चाहिए।

बिजनेस को बड़ा कैसे करे

शुरुवाती समय में मखाने का ब्रांडिंग करके आप e commerce site और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। एक बार जब आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपने बिजनेस को स्टेबल कर पायेंगे। तो उसके बाद आप लोगो को डीलरशिप और रिसर्च करके मखाने से जुड़े अन्य प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चर करके लोगो के सामने ला सकते है। 

आप एक बार अगर नेशनल लेवल की बड़ी कंपनी बन जाते है तो उसके बाद आप इंटरनेशनल मार्केट में अभी अपने मखाने को बेच सकते है। इस तरह से बिजनस को बढ़ा करने के लिए आपको एक दशक भी लग सकता है। अगर आपके पास इतना समय है तो आप इस कंपनी को 100 करोड़ वैल्यू की कम्पनी भी बना सकते है।

बिजनेस से कमाई ऐसे होगी

आप अगर सोच रहे है कि आप इस बिजनेस से पहले ही दिन से कमाने लगेंगे तो यह सही है। लेकिन अगर आप प्रॉफिट की बात करे तो यह कहना कठिन होगा कि आपके जेब में शुरूवताई 5 साल कोई पैसा आने वाला है। 

अगर आप किसी इन्वेस्टर से पैसा उठा लेते है तो ही आप इस बिजनेस को मल्टी नेशनल लेवल पर ऑपरेट कर सकते है। मुनाफे के बात आपको बिजनेस शुरू होने के 6 से 7 साल बाद सोचना चाहिए। अभी आपको केवल कैश बर्न करना होगा। उसके बाद ही आप इस बिजनेस को सक्सेसफुल बना सकते है।

बिजनेस शुरू करने के लिए लाइसेंस

इस मखाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको फूड लाइसेंस, ट्रेड लाइसेंस, अगर अन्य देशों में अपने प्रोडक्ट को बेच रहे है तो इंपोर्ट एक्सप्रॉट लाइसेंस, बिजनेस का अपना पैन कार्ड, जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर। आपके पास अगर यह सभी कागजात है तो ही आप अपना मखाने का बिजनेस शुरू कर सकते है।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

Leave a Comment