Join WhatsApp Group

रुफिलो एप्प से लोन कैसे लें | Rufilo App Se Loan Kaise Le (लोन राशि, योग्यता, दस्तावेज, ब्याज दर)

Rufilo App Se Personal Loan Kaise Le : वर्तमान समय में Instant Personal Loan देने वाले कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है लेकिन आपको आज हम Rufilo App Se Loan Kaise Le इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है। यदि आपने पहली बार इस ऐप के बारे में सुना है तो आपको इस लेख को पढ़कर Rufilo Loan App के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो जाएगी। इस लेख से आपको जानने को मिलेगा की

  • Rufilo App क्या है?
  • Rufilo App से लोन कैसे लें?
  • Rufilo App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से चाहिए?
  • Rufilo App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन सबके अलावा भी कई सारे सवाल है जिनके जवाब हम आपको विस्तार से इस लेख के माध्यम से देने वाले है। अगर आपको तुरंत लोन देने वाला ऐप चाहिए तो आपको जरूर “Rufilo App से लोन कैसे लें” इस बारे में पढ़ना चाहिए ताकि आप जरूरत के समय पर Rufilo App से लोन प्राप्त कर सको। चलिए फिर Rufilo Instant Loan App के विषय में जानते है।

Table of Contents hide
3 रुफिलो एप्प से लोन कैसे लें | Rufilo App Se Loan Kaise Le (Step By Step Process)

रुफिलो लोन एप्प क्या है | Rufilo Loan App In Hindi

सामान्य रूप से Rufilo App एक पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफार्म है जिसके द्वारा घर बैठे ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्राप्त किया जा सकता है। यह एक तुरंत लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से क्रेडिट लाइन पर आधारित लोन प्राप्त किया जा सकता है। सिर्फ आम जनता नही बल्कि नौकरी करने वाला तथा कोई छोटा मोटा व्यवसाय करने वाला व्यक्ति भी इस ऐप से लोन प्राप्त कर सकता है।

यदि आपको लोन लेने के लिए कागजी कार्यवाहियों से बचना है तो Rufilo App आपको आसानी से तुरंत डिजिटल माध्यम से लोन प्रदान करता है। RBI और NBFC द्वारा Rufilo App प्रमाणित है तथा आपके सभी दस्तावेजों को जब वेरिफाई कर लिया जाता है तो तुरंत लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। तारीख 26 जुलाई 2020 को इस ऐप को लॉन्च किया गया था। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

भारत के किसी भी कोने में रहने वाला हर एक व्यक्ति इस ऐप की मदद से लोन ले सकता है। यदि आपको इस ऐप के द्वारा लोन चाहिए तो आपका क्रेडिट स्कोर जरूर बेहतर होना चाहिए। अभी तक 5 मिलियन से अधिक बार इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है। इसके साथ 4.4 की स्टार रेटिंग भी इस ऐप को प्राप्त है जो दर्शाता है की इस ऐप को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

सामान्य रूप से एक व्यक्ति Rufilo App द्वारा ऑनलाइन घर बैठे ही 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक लोन प्राप्त कर सकता है 14% से 28% प्रतिवर्ष वार्षिक ब्याज दर के साथ। लोन की राशि को चुकाने के लिए आवेदक को 3 महीने से 24 महीनों का समय दिया जायेगा। यदि आवेदक इस ऐप से लोन लेता है और उसका भुगतान समय पर करता है तो अगली बार वह पहले के मुकाबले अधिक लोन प्राप्त कर सकता है।

Rufilo App Download कैसे करें | Rufilo Instant Loan App Download

अगर आपको भी घर बैठे तुरंत लोन चाहिए तो आप रूफिलो ऐप को आप डाउनलोड कर सकते हो जो की एक ऑनलाइन लोन देने वाला ऐप है। इस ऐप को आप बड़ी ही आसानी के द्वारा प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। Rufilo App को डाउनलोड करने के लिए हमने इसका Download Link नीचे दिया हुआ है जहां से आप आसानी के साथ Rufilo App को डाउनलोड कर पाओगे।


Rufilo App से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता | Rufilo Loan Eligibility

यदि आपको Rufilo App से लोन चाहिए तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए। 

  • Rufilo App से लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिए
  • Rufilo App से लोन लेने वाले आवेदक की आयु 21 वर्ष या से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए
  • Rufilo App से लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास एक नियमित मासिक आय का स्त्रोत होना चाहिए 
  • इस प्लेटफार्म से लोन के लिए कम से कम मासिक आय 12000 या इससे अधिक होनी चाहिए यदि आवेदक नौकरी करता हैं तो और यदि बिजनेस करता है तो 15000 या इससे अधिक होनी चाहिए 
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक जरूर होना चाहिए 
  • लोन की राशि को प्राप्त करने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है
  • इन सबके साथ Rufilo App में भी अकाउंट बना हुआ होना चाहिए

Rufilo से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स | Important Rufilo Loan Documents

अगर आपको Rufilo से लोन चाहिए तो निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास जरूर होने चाहिए।

1. आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड

2. एड्रेस प्रूफ के तौर पर

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • फोन बिल/बिजली बिल/ पानी बिल

3. इनकम प्रूफ के तौर पर

  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप

4. सेल्फी (पासपोर्ट साइज़ फोटो)

रुफिलो एप्प से लोन कैसे लें | Rufilo App Se Loan Kaise Le (Step By Step Process)

यहां नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को आपको फॉलो करना होगा यदि आपको Rufilo App से लोन चाहिए तो।

Step 1 :– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Rufilo App को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिए।

Step 2 :– इसके बाद Rufilo ऐप पर अपने मोबाइल नंबर की मदद से अपना अकाउंट बना लीजिए तथा आपके नंबर पर OTP आयेगा जिसे भरके ऐप में लॉगिन कर लें।

Step 3 :– जैसे ही आप Rufilo App में Login कर लोगे तो आपसे आपकी कुछ निजी जानकारियां पूछी जायेगी जिसे भरना होगा जैसे की नाम, पता, जन्म तिथि आदि। अपनी निजी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।

Step 4 :– इसके बाद जैसे ही आप निजी जानकारियों को भर लें तो KYC के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपनी एक सेल्फी सही अपलोड करें

Step 5 :– सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद लोन के लिए अप्लाई करने हेतु Apply Now के विकल्प पर क्लिक करें।

Step 6 :– जैसे ही आप Apply Now पर क्लिक करोगे तो इसके साथ लोन विकल्पों का चयन भी अपने हिसाब से करें।

Step 7 :– इसके बाद द्वारा चुने गए लोन विकल्प के लिए आपकी योग्यता सहित अन्य सभी दस्तावेजों और निजी जानकारियों की जांच की जाएगी।

Step 8 :– यदि आपको लोन प्राप्त करने हेतु मान्यता मिल जाएगी तो एसएमएस के द्वारा आपको सूचित कर दिया जाएगा की आपका लोन अप्रूव हो चुका हैं।

Step 9 :– आपका लोन जैसे ही अप्रूव हो जायेगा उसके बाद Rufilo App द्वारा लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस तरह से आप Rufilo App के द्वारा आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हो बड़ी ही आसानी के साथ।

Rufilo App Review in Hindi – सारणी

लेख का नामRufilo App Se Loan Kaise Le 
ऐप का नाम Rufilo App 
लोन का प्रकार पर्सनल लोन
लोन की राशि5 हजार से 1 लाख रुपए
आवश्यक आयु21 से 59 वर्ष के बीच
लोन पर ब्याज दर14% से 28% प्रतिवर्ष
लोन चुकाने का समय3 महीने से 24 महीनों का समय
लोन की प्रक्रियाऑनलाइन
लोन के लिए दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, सेल्फी
ऐप रेटिंग4.5 स्टार 
अभी तक डाउनलोड5 मिलियन से अधिक
प्रमाणितNBFC और RBI द्वारा

रूफीलो ऐप पर लोन के प्रकार | Rufilo Loan Types in Hindi

आप मुख्य रूप से 2 प्रकार के लोन Rufilo App पर प्राप्त कर सकते हो।

1. क्विक कैश – इंस्टेंट पर्सनल लोन& क्रेडिट लाइन लोन

वेतनभोगी और अनुभवी लोग 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपए का इंस्टेंट पर्सनल लोन Rufilo App की मदद से क्रेडिट लाइन के आधार पर आसानी से 24 महीनों की अवधि के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से प्राप्त कर सकता है। 

2. कोलेटरल फ्री स्मॉल बिजनेस

छोटे व्यापारी और स्टोर के मालिक भी अपनी जरूरतों के हिसाब से 1 लाख रुपए का बिजनेस कैपिटल लोन Rufilo App से प्राप्त कर सकते है। जिन्होंने इस ऐप से शीघ्र क्रेडिट लाभ प्राप्त किया है उन बिजनेस पर यह लोन लागू होता है जैसे की किराना स्टोर, प्रोविजन स्टोर और जनरल स्टोर इत्यादि।

  • किराना स्टोर के लिए तुरंत क्रेडिट की सुविधा
  • दुकानों व मोबाइल में रिचार्ज और इलेक्ट्रोनिक शॉप के लिए इंस्टेंट लोन की सुविधा
  • फल व सब्जी की दुकान और स्ट्रीट वेंडर को इंस्टेंट कैश की फैसिलिटी
  • ज्वैलरी शॉप, सोना बेचने वालों के लिए बिज़नेस लोन की सुविधा उपलब्ध
  • मेडिकल स्टोर व लोकल फार्मेसी के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑनलाइन क्रेडिट लाइन सुविधा उपलब्ध

Rufilo App से लोन लेने के लिए कितना ब्याज दर लगता है | Rufilo App Loan Rate of Interest

अगर आप 5 हजार से 25 हजार तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन Rufilo App से प्राप्त करते हो आपको 14% से 28% तक का ब्याज आपको लोन की राशि पर देना होगा। लोन की राशि का भुगतान आप किस्तों में हर महीने कर सकते हो।

Rufilo App लोन समय सीमा | Rufilo Loan App Tenure

फिलहाल Rufilo Instant Loan App के माध्यम से 3 महीने से लेकर 24 महीनों तक लोन प्राप्त किया जा सकता है जिसका भुगतान आप हर महीने किस्तों के रूप में कर सकते हो। इसके साथ आवेदक को कितना लोन दिया जाएगा तथा कितने समय के लिए दिया जायेगा यह इस बात पर निर्भर करता है की आवेदक का क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री कैसी है?

Rufilo App से कितना लोन मिल सकता है | Rufilo Loan Amount

इंस्टेंट पर्सनल लोन के रूप में 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक का लोन Rufilo App द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। 

Rufilo App से लोन लेने के फायदे | Rufilo Loan App Benefits in Hindi

यहां नीचे हमने रूफिलो ऐप से लोन प्राप्त करने के कई सारे फायदों के बारे में बताया है।

  • Rufilo App पर लोन अप्रूवल काफी ज्यादा जल्दी मिल जाता है।
  • रूफीलो पर जल्दी क्रेडिट मिलता है और साथ ही वेरिफिकेशन भी काफी जल्दी हो जाता है।
  • यह पूरी तरह से सुरक्षित लोन देने वाला ऐप है क्योंकि यह ऐप NBFC और RBI द्वारा अप्रूव्ड है।
  • लोन लेने के लिए आपको Rufilo के ऑफिस में जाने की जरूरत नही पड़ती है बल्कि ऑनलाइन आपको लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • इस डिजिटल प्लेटफार्म से लोन प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह की सिक्योरिटी या गारंटी देने की आवश्यकता नही पड़ती है।
  • कम ब्याज दर के साथ Rufilo App पर प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम ली जाती है।
  • लोन की EMI का भुगतान लोन धारण करने वाला व्यक्ति नेट बैंकिंग, यूपीआई, बैंक ट्रांसफर डेबिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन द्वारा कर सकता है।

Rufilo App से किन किन शहरों से लोन लिया जा सकता हैं?

चंडीगढ़, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, सूरत, हैदराबाद, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, मैसूर, बड़ोदरा, सिकंदराबाद आदि जैसे शहरों में Rufilo App द्वारा लोन लिया जा सकता है।

क्या Rufilo App से लोन लेना सुरक्षित है?

जी हां, Rufilo कम ब्याज दर पर तुरंत लोन देने वाला एक ऐप है जिसको आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा मान्यता मिली हुई है। इस प्लेटफार्म से ऑनलाइन पर्सनल लोन प्राप्त करना पूरी तरह से सुरक्षित है।

Rufilo App लोन कस्टमर सर्विस | Rufilo App Contact Details in Hindi 

यदि आपको कभी भी Rufilo App का इस्तेमाल करते हुए या इस प्लेटफार्म से लोन प्राप्त करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप नीचे दिए गए संपर्क माध्यम के द्वारा Rufilo App की टीम से संपर्क कर सकते हो।

  • कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number) 022-48913684
  • ईमेल आईडी (Email) [email protected]
  • पता (Address) Rupa Renaissance Bldg, Unit No 702, 7th Floor, D-33,
  • Turbhe MIDC Rd, TTC Industrial Area, Navi Mumbai 400703,
  • महाराष्ट्र (Maharashtra)


Rufilo Loan App Review in Hindi – FAQs

  • Q.1 Rufilo App Customer Care Number क्या है?

    Ans :– 022 4891 3684 Rufilo App का कस्टमर केयर नंबर है।

  • Q.2 Rufilo App कितने प्रकार के लोन देते हैं?

    Ans :– रूफिलो ऐप द्वारा दो प्रकार के लोन दिए जाते है जिसमे पहला पर्सनल लोन और दूसरा स्मॉल बिजनेस लोन है।

  • Q.3 क्या Rufilo App का इस्तेमाल सुरक्षित है?

    Ans :– जी हां, Rufilo App का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह NBFC और RBI द्वारा प्रमाणित है।

  • Q.4 Rufilo Loan ऐप से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?

    Ans :– लगभग 14% से 24% तक का ब्याज दर Rufilo App से लोन लेने पर दिया जाता है।

  • Q.5 Rufilo App की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

    Ans :– www.rufilo.com ही Rufilo App की आधिकारिक वेबसाइट है।

  • Q.6 Rufilo App से कितना लोन मिल सकता हैं?

    Ans :– शुरुआत में 5 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक का लोन Rufilo App द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। जबकि 1 लाख का बिजनेस लोन प्राप्त किया जा सकता हो।



Rufilo App Se Loan Kaise Le – सारांश

जरूरत के समय घर बैठे Rufilo App Se Loan Kaise Le इसके बारे में आज के इस लेख के द्वारा हम सभी ने आपको पूरी जानकारी प्रदान की है। जिसके तहत हमने रूफिलो लोन की राशि, ब्याज की दर, लोन के लिए योग्यता, आवश्यक दस्तावेजों आदि के बारे में जानकारी दी है। अतः उम्मीद है की आप सभी को यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

6 thoughts on “रुफिलो एप्प से लोन कैसे लें | Rufilo App Se Loan Kaise Le (लोन राशि, योग्यता, दस्तावेज, ब्याज दर)”

Leave a Comment