Join WhatsApp Group

मुझे तुरंत लोन चाहिए (25+ Apps) 500 से 25 लाख तक का लोन 5 मिनट में 

मुझे तुरंत लोन चाहिए : तुरंत लोन कैसे मिलेगा, तुरंत लोन कैसे लें, मुझे तुरंत लोन चाहिए आदि जैसे विषय के बारे में यदि आप भी इंटरनेट पर सर्च करते हो तो इसका अर्थ है की आपको वाकई में लोन की काफी ज्यादा जरूरत है। वैसे भी आज के दौर में कभी न कभी किसी न किसी व्यक्ति को अपनी आपातकालीन जरुरत के लिए पैसों की आवश्यकता हो जाती है। अतः ऐसी स्थिति में आप दूसरों से पैसे मांग भी नही सकते हो। फिर देखा जाए तो लोन लेना सही विकल्प बन जाता है।

लोन से प्राप्त राशि को आप अपनी शादी विवाह, स्वास्थ्य, खान पान, घर, गाड़ी, कर्जा आदि जैसे जररूत को पूरा करने के लिए कर सकते हो। अतः यदि आपको भी ऐसे ही किसी जरूरत के लिए अर्जेंट लोन चाहिए और आप गूगल पर मुझे तुरंत लोन चाहिए, लोन चाहिए अर्जेंट, मुझे 5 मिनट में तुरंत लोन चाहिए, लोन कैसे मिलेगा, आधार कार्ड से लोन चाहिए और लोन कैसे मिल सकता है आदि जैसे सवालों के जवाब ढूंढते हो तो समझो कि आपको इन सवालों के जवाब इस लेख में मिल जायेंगे।



जवाब इसलिए मिल जायेगा क्योंकि इस लेख के द्वारा आज हम आपको 20+ Turant Loan Dene Wale Apps के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते हो। इस लेख में हम जिन भी लोन के रूप में Paise Dene Wala Apps के बारे में बताएंगे वह सभी विश्वसनीय लोन देने वाली कंपनियां है जिन पर आप भरोसा कर सकते हो। चलिए फिर बिना किसी देरी के जानते है की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हो वह भी 5 से 10 मिनट के अंदर।

Table of Contents hide

मुझे तुरंत लोन चाहिए | 22+ तुरंत लोन देने वाला ऐप 

Turant Loan Dene Wala App : यहां हमने ‘तुरंत लोन देने वाला ऐप कौन कौन से’ है इस बारे में बताया है। सभी ऐप्स के नाम, ब्याज दर और रेटिंग के विषय में आपको नीचे सारणी माध्यम से जानकारी दी गई है। 

ऐप का नामलोन राशिब्याज दरऐप रेटिंग
ZestMoney ₹1000 से ₹10 लाख36% तक4.1 
Money View ₹5000 से ₹5 लाख16% – 39%4.7
LazyPay ₹10000 से 10 लाख15% – 32%4.4
Fibe ₹3000 से ₹5 लाख0% – 30%4.3
HomeCredit ₹10000 से ₹2.40 लाख19% – 56%4.3
CashBean ₹1500 से ₹6000026% तक4.3
Kissht ₹10000 से ₹1 लाख14% – 28%4.3
Nira₹5000 से ₹1 लाख24% – 36%4.2
mPokket ₹500 से ₹3000052% से शुरू4.2
KreditBee ₹1000 से ₹2 लाख0% – 29.95%4.1
Credy ₹1 लाख तक12% – 18%4.1
MoneyTap ₹3000 से ₹5 लाख13% – 36%4.1
PaySense ₹5,000 to ₹5 lakh16% – 36%4
Dhani₹1000 से ₹15 लाख13.99% से शुरू4
Bajaj Finserv ₹30000 से ₹25 लाख12% – 34%4
StashFin ₹1000 से ₹5 लाख9.99% – 35.99%4
SmartCoin₹4000 से ₹1 लाख0% – 30%3.9
IndiaLends ₹50 लाख तक10.75% से शुरू3.8
FlexSalary ₹4000 से ₹2 लाख36% तक3.7
LoanTap₹25000 से ₹10 लाख18% – 30%3.7
CASHe₹7000 से ₹4 लाख27% – 33%3.6
PayeMeIndia₹2000 से ₹2 लाख18% to 42%3.2
RupeeLand₹10000 से ₹1 लाख365%2.6

1. ZestMoney

Mujhe Turant Loan Chahiye इस तरह के सवाल यदि आप करते हो तो Zestmoney App आपकी इसमें सहायता कर सकता है। लगभग 4.1 स्टार रेटिंग के साथ प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध इस Loan Dene Wale App को हमने पहले स्थान पर रखा है। यह एक विश्वनीय ऐप है जिसके द्वारा घर बैठे लोन प्राप्त किया जा सकता है। यदि आप ZestMoney ऐप की मदद से अर्जेंट लोन लेते हो तथा लोन को यदि आप 3 किस्त मे वापिस कर देते हो तो आपको 0% ब्याज देना होगा।

यदि आप जेस्टमनी ऐप से लोन के लिए आवेदन करते हो तो इसके लिए किसी भी तरह से क्रेडिट स्कोर की जरूरत नही होती है। आपको बस ऐप को डाउनलोड करना है तथा आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके KYC पूरा करना होगा। जिसके बाद जैसे ही आपके कस्तावेज और योग्यता प्रमाणित कर दी जाती ही तो आपके बैंक अकाउंट के लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। लोन आवेदन और लोन पाने की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न की जा सकती है।


2. MoneyView

घर बैठे लोन देने वाला दूसरा ऐप MoneyView है जिसके द्वारा घर बैठे आप आराम से 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हो। MoneyView के द्वारा 10000 से 5 लाख रूपए तक का लोन 16% से 39% की वार्षिक ब्याज दर के साथ लोन की राशि प्राप्ति की जा सकती है। लोन की राशि को चुकाने के लिए MoneyView आपको 3 महीने से 5 साल का समय देता है। प्ले स्टोर पर यह ऐप 4.7 रेटिंग के साथ उपलब्ध है।

यह ऐप 8 अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध है। मनी व्यू ऐप के माध्यम नौकरी पेशा करने वाला तथा बिजनेस करने वाले व्यक्ति भी लोन प्राप्त कर सकते है। यदि आप MoneyView ऐप के जरिए लोन पाना चाहते हो तो आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 और अधिक से अधिक 650 जरूर चाहिए। आज भारत में इस ऐप के 1 करोड़ से अधिक यूजर्स मौजूद है। इसके साथ आवेदक की आयु 17 से 21 वर्ष के बीच जरूर होनी चाहिए। MoneyView से लोन पाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाए

  • प्ले स्टोर की मदद से MoneyView App को Download करें
  • बेसिक जानकारी भरें और अपनी योग्यता चेक करें
  • लोन की राशि और ईएमआई (EMI) का चयन करें
  • KYC पूरा करे और अपनी आय को वेरिफाई करें
  • सीधा अपने बैंक खाते में लोन की राशि पाए

3. LazyPay 

भारत में सबसे तेजी से लोन देने वाले ऐप में LazyPay App का नाम सबसे पहले आता है। यदि आपको अर्जेंट किसी शादी ब्याह या शॉपिंग के लिए लोन चाहिए तो LazyPay ऐप पर आपको जरूर लोन के लिए आवेदन करना चाहिए जहां से आप मात्र 90 सेकेंड में लोन प्राप्त सकते हो। LazyPay ऐप में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए, आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कीजिए और 5 मिनट में अपने बैंक खाते में लोन की राशि पाए।


4. Fibe 

इस ऐप के द्वारा बहुत ही जल्दी से लोन लिया जा सकता है। लेकिन इस ऐप की मदद से लोन लेने के लिए आपके पास नौकरी जरूर होनी चाहिए। इस ऐप के द्वारा 8 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन बड़े ही कम ब्याज दर के साथ प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ 3 महीने से 36 महीनों तक लोन की राशि की चुकाने का प्रावधान यह ऐप आपको देता है।

इसके साथ 0–13% का वार्षिक ब्याज दर आपको लोन की राशि के साथ देना होगा। अतः मुझे तुरंत लोन चाहिए कहां से लू इस बारे में सोच रहे हो तो आप इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हो जहां से आप मात्र 10 मिनिट में ही लोन प्राप्त कर सकते हो।


5. HomeCredit 

मुझे अर्जेंट लोन चाहिए यह सवाल ढूंढते हुए यदि आप इस लेख में आए थे तो आपको बताना चाहेंगे की HomeCredit सबसे पुराना अर्जेंट लोन देने वाले ऐप्स में से एक है। इंटरनेशनल होम क्रेडिट ग्रुप का हिस्सा होने की वजह से यह ऐप भारत के साथ साथ यूरोपियन देशों में भी यह लोन की सुविधा प्रदान करता है। 

इस ऐप की मदद से 24 से 34 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर के साथ 10000 से 500000 रुपए तक लोन प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ कम से कम 6 महीने और अधिक से अधिक 48 महीनों तक लोन की राशि को चुकाने के लिए आवेदक को समय दिया जाता है।


6. Navi

सामान्य रूप से कहा जाए तो Navi एक लोकप्रिय लोन देने वाला प्लेटफार्म है जिससे 50000 से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन 9% से 45% की ब्याज दर के साथ कम से कम 3 महीने और अधिक से अधिक 72 महीने के लिए प्राप्त किया जा सकता है। सभी आवश्यक गतिविधियों को संपन्न करने के बाद लोन की राशि आवेदक के खाते में तुरंत ट्रांसफर कर दी जाती है।


7. Kissht 

जैसा की आप इसके नाम Kissht=किश्त से ही समझ चुके होंगे की यह एक उधार देने वाला ऐप है जिसके माध्यम से 10000 रुपए से लेकर 100000 रूपए तक का लोन आसानी के साथ KYC करने के बाद प्राप्त किया जा सकता है। यदि आप भी मुझे अर्जेंट लोन चाहिए कहां से ले इस स्थिति में फस जाते हो तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो। 

लगभग 14% से 28% की वार्षिक ब्याज दर के अनुसार 3 महीने से लेकर 24 महीनों के लिए लोन इस ऐप के द्वारा लिया जा सकता है। यह एक पूर्ण रूप से सुरक्षित ऐप है जो की NBFC और RBI के नियमों के अंतर्गत कार्य करती है।


8. Nira

Instant Loan Apps उपलब्ध करवाने वाले ऐप्स की सूची में Nira App का नाम भी शामिल है। इस ऐप की मदद से 5 हजार रूपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन 24 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ प्राप्त किया जा सकता है। कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करने के साथ कुछ ही मिनटों में Nira App द्वारा लोन लिया जा सकता है।


9. mPokket 

अर्जेंट लोन लेने वाले ऐप्स की सूची में अगला नाम mPokket का नाम भी जुड़ चुका है। यदि आप एक छात्र हो और खुद से यह सवाल कर रहे हो तो मुझे तुरंत लोन चाहिए कहां से लाऊं तो आप 1% से 4% की छोटी सी ब्याज दर के आज mPokket द्वारा शुरुआत में 500 रुपए से लेकर 30000 हजार रुपए तक का लोन लिया जा सकता है आसानी से।


10. KreditBee 

यदि आपको पर्सनल लोन या बिजनेस लोन की तलाश है तो KreditBee ऐप का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए। सबसे तेज तुरंत देने वाला ऐप्स में से KreditBee भी एक बेहतरीन लोन देने वाला ऐप है। लगभग 1000 रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का लोन क्रेडिट्बी द्वारा लिया का सकता है। मात्र कुछ आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके 10 मिनट में आसानी के साथ लोन लिया जा सकता है।

प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार रेटिंग के साथ 10 मिलियन से अधिक लोग इस ऐप का इस्तेमाल करने लगे है। इससे 30% की वार्षिक ब्याज दर के अनुसार 3 से 24 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है। आपको लोन लेने के लिए किसी भी कागजी कार्यवाही में फसने की जगह पर KreditBee का इस्तेमाल करना चाहिए जहां पर आपको किसी भी पेपर वर्क की जरूरत नहीं पड़ेगी।


10 तुरंत लोन देने वाला ऐप (Top 10 Instant Loan App)

यहां नीचे हमने कुछ अन्य Turant Loan Dene Wale Apps के बारे 

1. Moneyfy

आपको यदि 5 लाख रुपए तक का लोन घर बैठे ऑनलाइन बिना किसी बैंक मैं जाए और बिना किसी कागजी कार्यवाही के चाहिए तो आपको एक बार Moneyfy प्लेटफार्म का उपयोग जरूर करना चाहिए। यहां से आप 12 महीने से 84 महीनों के लिए 14% वार्षिक ब्याज पर आसानी से लोन लिया जा सकता है। 


2. MoneyTap 

अन्य लोन देने वाला ऐप के अलावा Money Tap भी एक तुरंत लोन देने वाला ऐप है जिसके द्वारा 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन 12% की शुरुआती ब्याज दर के साथ प्राप्त किया जा सकता है जो की 36% वार्षिक ब्याज दर तक जा सकता है। आसान EMI के द्वारा लोन की राशि को चुकाने के लिए Money Tap द्वारा उपभोक्ता को 3 से 36 महीने का समय दिया जाता है। 


3. PaySense 

यदि आपको 5000 से 5 लाख रुपए तक लोन के रूप में चाहिए तो PaySense App आपकी इसमें सहायता कर सकता है जो की इंडिया का टॉप लोन लेने वाले ऐप्स में से एक है। भारत के 500 से अधिक शहरों में PaySene द्वारा लोन की सुविधा दी जा रही है। रेनोवेशन लोन, लैपटॉप लोन, मोबाइल लोन, कार लोन, बिज़नेस लोन, इमरजेंसी लोन, मैरिज लोन आदि कई तरह के लोन PaySense द्वारा दिए जाते है। 

यदि आप PaySense से लोन लेते हो तो आपको 16% से 36% तक वार्षिक ब्याज देना पड़ता है। इस प्लेटफार्म से घर बैठे ऑनलाइन लोन प्राप्त करने के लिए आपकी नागरिकता भारत की होनी चाहिए तथा आपकी उम्र 22 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ लोन की राशि को आपको 3 से 60 महीनों के अंदर चुकाने का अवसर दिया जाता है। लगभग 10 मिलियन से अधिक लोग अभी तक इस ऐप को डाउनलोड कर चुके है।


4. Dhani

Best Loan Apps in India की सूची में Dhani App का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है। यह भारत की टॉप लोन देने वाली कंपनी है जिसके ऐप को अभी तक 50 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है। Dhani के द्वारा 1000 से लेकर 15 लाख रूपए तक का अर्जेंट लोन चाहिए तो ले सकते हो शुरुआत में 13.99% प्रतिशत ब्याज दर के साथ। 

पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और एड्रेस प्रूफ आपके पास जरूर होना चाहिए यदि आप Dhani App की मदद से लोन पाना चाहते हो तो। इसके साथ लोन की राशि को आपको 3 महीने से 2 साल के भीतर चुकाने का मौका दिया जाता है। 


5. Bajaj Finserv 

व्यक्तिगत, व्यवसाय, सोना, घर, बाइक ऋण, संपत्ति और अन्य प्रकार के ऑनलाइन लोन लेने की बात आती है तो निश्चित रूप से Bajaj Finserv का नाम जरूर सामने आता है जहां से 30000 से 25 लाख रुपए तक का लोन 12 महीने से 84 महीने के लिए प्राप्त किया जा सकता है लगभग 12% से 34% तक वार्षिक ब्याज दर के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है। 


6. StashFin 

यदि जल्दी से जल्दी Instant Personal Loan चाहिए तो StashFin पर जाइए। कम से कम दस्तावेजों की मदद से StashFin द्वारा 1000 से 5 लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है। लोन की राशि को 3 महीने से 36 महीने तक चुकाने की मोहलत दी जाती है। अभी तक 10 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा इस ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है।


7. SmartCoin

घर बैठे यदि आपको 1000 रुपए से लेकर 70000 रूपए चाहिए तो आप SmartCoin Instant Loan App का उपयोग कर सकते हो। लगभग 18000 से अधिक पिन कोड पर SmartCoin की सुविधा उपलब्ध है। इस प्लेटफार्म से लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल की जरूरत पड़ेगी।

बस आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज चाहिए जिसे आपको इस ऐप पर सबमिट करना होगा तथा अप्रूवल मिलने के बाद आपको आसानी से लोन मिल जायेगा। इसके साथ इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है क्योंकि इसका इंटरफेस काफी ज्यादा आसान है।


8. IndiaLends 

आपको अगर Online Instant Personal Loan चाहिए तो IndiaLends App का इस्तेमाल आप जरूर कर सकते हो जो अपने उपयोगकर्ता को 25 लाख रुपए तक का लोन लेने की सुविधा देता है। IndiaLends से लोन पाने के लिए आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लगभग आपको 10.25% से 25% तक का ब्याज देना होगा सालाना। आपको लोन की राशि को 12 से 60 महीनों के बीच चुकाना पड़ता है।


9. FlexSalary 

मुझे तुरंत लोन चाहिए तो कौन से App से लेना चाहिए? जवाब है FlexSalary जो की एक Personal Loan देने वाला है और इसे केवल वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया गया है। इस ऐप के माध्यम से आप 4000 से लेकर 2 लाख रूपए तक लोन प्राप्त कर सकते हो लोन प्राप्त करने के लिए आपकी मासिक आय 8000 रूपए या इससे अधिक होनी चाहिए तथा आपकी उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक जरूर होनी चाहिए।


10. CASHe

किसी आवश्यक कार्य के लिए आपको 1000 से लेकर 4 लाख रुपए तक की लोन की राशि की आवश्यकता हो तो CASHe एक बेहतरीन विश्वशनीय लोन देने वाला ऐप है। CASHe से अगर आपको लोन चाहिए तो आपकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक जरूर होनी चाहिए तथा आपकी मासिक आय 12000 या इससे अधिक होनी चाहिए। इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आपके जरूर होने चाहिए।

अतः यह रहे सभी Best Instant Loan Apps जिनके बारे में हमने आपको यहां सम्पूर्ण जनकारी प्रदान की है। उम्मीद है की आपको सारी चीजें अच्छे से समझ में आ गई होंगी।


लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से चाहिए?

यदि आप किसी भी प्रकार का लोन प्राप्त करना चाहते हो तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड होना चाहिए
  • पैन कार्ड होना चाहिए
  • बैंक पासबुक होना चाहिए 
  • आय प्रमाण पत्र या बैंक स्टेटमेंट 
  • निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए 

लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या होनी चाहिए?

अगर आपको लोन चाहिए तो आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक के पास वांछित आय का कोई स्त्रोत होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष होनी चाहिए 
  • इसके साथ यदि आवेदक का क्रेडिट स्कोर 600 या इससे अधिक होगा तो लोन मिलने का चांस और ज्यादा बढ़ जायेगा
WhatsApp Groupयहां क्लिक करें

2 मिनट में लोन कैसे मिलेगा – FAQs

Q.1 मुझे तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?

Ans :– यहां इस लेख में बताए हुए ऐप्स में से किसी एक Loan App में अपना अकाउंट बनाकर KYC पूरा कर लीजिए और जैसे ही आपके सभी दस्तवेजों को वेरिफाई कर लिया जाएगा तो आपको लोन प्राप्त हो जायेगा।

Q.2 क्या मुझे 1 दिन में लोन मिल सकता है?

Ans :– अगर इस पोस्ट में बताई गई किसी भी पोस्ट पर जाकर आप लोन के लिए आवेदन करते हो तो आपको तुरंत लोन मिल जायेगा।

Q.3 क्या 5 मिनट में लोन मिल सकता है?

Ans :– जी हां, 5 मिनट के अंदर लोन प्राप्त किया जा सकता है। HDFC बैंक द्वारा सबसे तेज अप्रूवल दिया जाता है। सिर्फ 60 सेकेंड के अंदर एचडीएफसी लोन अप्रूव कर देता है।

Q.4 बैंक से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए?

Ans :– यदि आप बैंक से लोन लेना चाहते हो तो आपको एड्रेस प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

Q.5 लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans :– किसी भी तरह से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष होनी चाहिए।

Q.6 केवल आधार कार्ड से लोन कैसे लें?

Ans :– यदि आप किसी भी तरह का लोन लेना चाहते हो तो इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड ही काफी नहीं है बल्कि आपको अन्य दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी।

तुरंत लोन कैसे मिलेगा – सारांश

आज हमने “मुझे तुरंत लोन चाहिए“ के विषय में जानकारी देते हुए 20+ तुरंत लोन देने वाले ऐप्स और कंपनियों के बारे में जानकारी प्रदान की है जिनकी मदद से आप घर बैठे 5 मिनट में अपने स्मार्टफोन की मदद से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। सभी के सभी तुरंत लोन देने वाले ऐप्स और कंपनियां 100% रीयल है और आप आसानी से अपनी पात्रता के अनुसार लोन प्राप्त कर सकते हो। अतः उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करिएगा।

Share Price Target से संबंधित लेख

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

7 thoughts on “मुझे तुरंत लोन चाहिए (25+ Apps) 500 से 25 लाख तक का लोन 5 मिनट में ”

Leave a Comment