Indian Infotech Share Price Target : इस लेख के द्वारा आज हम आप सभी को Indian Infotech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के विषय में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है। इस ब्लॉग पोस्ट में न सिर्फ Indian Infotech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में बताएंगे बल्कि Indian Infotech कंपनी के बारे में भी आप सभी को बताया गया है।
कंपनी के साथ साथ आप सभी को बताएंगे की Indian Infotech का व्यवसाय क्या है? कंपनी में रिस्क की मात्रा कितनी है? कंपनी का व्यवसाय आगे चलकर कैसे रहने वाला है? कंपनी का मैनेजमेंट कैसा है? सिर्फ इस कंपनी के बारे में नहीं बल्कि आपको शेयर मार्केट के हर उस कंपनी के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिसमे आप निवेश करना चाहते हो और जहां से आप पैसे कमाना चाहते हो।
WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Telegram Group | यहां क्लिक करें |
यदि एक निवेशक के तौर पर आपको उस कंपनी के बारे में जानकारी होगी जहां अप निवेश करना चाहते हो तो आप आसानी से अच्छा रिटर्न कमा सकते हो। लेकिन यदि आप बिना किसी जानकारी के पैसा ऐसे ही किसी भी कंपनी में लगा दोगे तो आपको फायदे की जगह पर नुकसान झेलना पड़ेगा। यदि आप वाकई में Indian Infotech Share Price Target के बारे में जानना चाहते हो तो आखिर तक इस लेख को जरूर पढ़िएगा।
क्योंकि इस लेख के द्वारा आज आप सभी को बारीकी से यह बताया जायेगा की Indian Infotech Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है? लेकिन इन सभी चीजों के बारे में जानने से पहले हम आप सभी को Indian Infotech Company के बारे में बताएंगे तभी जाकर आपको अन्य चीजे भी समझ में आयेंगी।
Indian Infotech Company के बारे में जानकारी
सामान्य रूप से देखा जाए तो Indian Infotech एक टेक (Tech) कम्पनी के रूप में स्थापित है। Indian Infotech कंपनी NBFC Non Banking Finance Services (एनबीएफसी नॉन बैंकिंग फाइनेंस सर्विसेज) से संबंधित कार्य करती है। इस कंपनी के नाम से आपको खुद ही थोड़ा बोहोत अंदाजा लग ही गया होगा।
वर्ष 1982 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी। यदि आपको किसी Penny Stock की तलाश है जहां पर आप निवेश कर सको तो आपको बताना चाहेंगे की Indian Infotech भी एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) ही है। परंतु अभी इसे एक अच्छे पेनी स्टॉक के रूप में निवेश के लिए चुना सही नही है। इसका कारण आगे हम आपको बताएंगे।
Indian Infotech कंपनी का पूरा नाम Indian Infotech and Software Ltd है जो इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर से संबंधित कार्य करती है। इसके साथ यह कंपनी अपने सर्विस को दूसरे कंपनियों को उपलब्ध करवाती है तथा दूसरी कंपनियों को ऋण उपलब्ध करवाने का कार्य भी करती है। अतः इन्हीं कार्यों की वजह से लोग इस कंपनी को जानते है। चलिए फिर Indian Infotech Share Price Target के बारे में जानते है।
वैसे तो कंपनी एक अच्छे सेक्टर में काम कर रही है। कंपनी अन्य कंपनियों को लोन उपलब्ध करवाने की सुविधा देती है और लोन एक ऐसी चीज है जिसकी मांग आज भी तथा आने वाले समय में भी बनी रहेगी। Indian Infotech Company इस कार्य को बेहतर ढंग से कर रही है।
अक्सर मार्केट में स्थापित विभिन्न कंपनियों को अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है तथा लोन के द्वारा ही अधिकतर कंपनियां अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाती है। Indian Infotech कंपनी भी अन्य कंपनियों को लोन देने का कार्य करती है और इससे यह कंपनी लाभ अर्जित करती है।
पेनी स्टॉक होने की वजह इस कंपनी का शेयर प्राइस काफी कम है। यदि हम Indian Infotech Share Price Target 2023 के बारे में बात करें तो कंपनी का पहला टारगेट 1.90 रुपए हो सकता है जबकि दूसरा टारगेट कंपनी का 2.80 रूप हो सकता है।
अभी के समय में इस कंपनी में थोड़ा बहुत ग्रोथ देखने को मिल रहा है। यदि कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी के हित में सही और कड़े निर्णय लेगा तथा सही ढंग से बिजनेस को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी तो आगे चलकर कंपनी का शेयर एक अच्छा Multibagger Penny Stock बन सकता है। हालांकि यह कंपनी के ऊपर निर्भर है।
वही अगर कंपनी के होल्डिंग के बारे में जाने तो 86.01 प्रतिशत होल्डिंग पब्लिक के पास है जबकि बचा हुआ हिस्सा कंपनी के प्रोमोटर्स के पास है। अतः यह परिस्थिति कंपनी के हित में नहीं है। किसी भी कंपनी के पास पब्लिक होल्डिंग की तुलना में कम प्रमोटर होल्डिंग होना अच्छा नही माना जाता है। अच्छी कंपनी वही होती है जिसके पास प्रोमोटर्स होल्डिंग अधिक हो।
Indian Infotech Share Price Target 2024 के बारे में यदि हम बात करे तो हमें जानने को मिलता है कि कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 3.50 रुपए हो सकता है जबकि दूसरे टारगेट के रूप में कंपनी 5.00 रुपए के आंकड़े को देख रही है।
यदि आप इस कंपनी से बेहतर रिटर्न प्राप्त करना चाहते हो तो इसके लिए आपको लॉग टर्म के लिए इसमें निवेश करना होगा। शॉर्ट टर्म में निवेश करके आप यहां से लाभ नही अर्जित कर पाओगे। बजाज फाइनेंस और मुथुत फाइनेंस जैसी NBFC Sector से जुड़ी कंपनियों ने लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा रिटर्न दिया है अपने निवेशकों को।
इस कंपनी से अच्छा रिटर्न तभी प्राप्त किया जा सकता है जब कंपनी को बड़ी मात्रा में लोन देने का मौका मिलेगा। इसके साथ लोन संबधित कार्यों की वजह से इस कंपनी पर हमेशा रिस्क बना रहेगा लेकिन लॉन्ग टर्म के हिसाब से यह रिस्क थोड़ा कम नजर आता है। इसके साथ आखिर में यह है तो एक स्माल कैप कंपनी ही।
Indian Infotech Share Price Target 2025 की यदि हम बात करें तो आपको हम बताना चाहेंगे की साल 2025 में इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 8 रुपए होने वाला है जबकि कंपनी का दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 10 रुपए होने वाला है।
अभी के समय में कंपनी की स्थिति कैसी भी क्यों न हो लेकिन कंपनी का प्लस पॉइंट अभी के लिए यह है की यह एक डेट फ्री कंपनी है यानी की कंपनी के ऊपर किसी भी तरह का कर्ज नहीं है। परंतु हमारी राय यह है की आपको इस कंपनी में निवेश नही करना चाहिए क्योंकि यह Penny Stock कंपनी है जिसकी वजह से इस कंपनी में रिस्क अधिक है।
लेकिन यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि कंपनी का फंडामेंटल मजबूत नही है। अतः ऐसे में आपको किसी और फ्यूचर में ग्रोथ हासिल करने वाली कंपनी की तरफ देखना चाहिए। हमारे ब्लॉग पर हमने काफी सारी कंपनियों के बारे में बताया है जो आगे चलकर बेहतर रिटर्न प्रदान कर सकती है।
ऐसे में यदि हम Indian Infotech Share Price Target 2026 के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए तो देखने को मिल रहा है की कंपनी का पहला टारगेट 12 रुपए के आंकड़े को हासिल करने का रहेगा जबकि दूसरे टारगेट के रूप में 15 रुपए कंपनी के लक्ष्य पर रहेगा।
जैसा की हमने बताया की Indian Infotech कंपनी में निवेश करने का फायदा तभी है जब आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हो। अभी कंपनी के हालत ठीक है लेकिन यदि कंपनी का मैनेजमेंट कुछ कड़े फैसले कंपनी के हित में लेती है तो वर्ष 2030 तक कंपनी की स्थिति में काफी सुधार आ सकता है।
लेकिन यह सारी चीजें पूरी तरह से कंपनी के मैनेजमेंट के ऊपर निर्भर करता है। अभी तो कंपनी का ROE काफी ज्यादा कम देखने को मिलता है जिसकी वजह से 2030 तक इस कंपनी से आप बेहतर रिटर्न देखने को नही मिल सकता है। कंपनी को अपने फंडामेंटल को काफी ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है।
Indian Infotech Share Price Target के अनुसार कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 2026 में 20 रूपए होने वाला है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट कंपनी का 24 होने वाला है। हालांकि इन आंकड़ों में परिवर्तन हो सकता है।
Years | Indian Infotech Share Price Target |
2023 पहला टारगेट | ₹1.90 |
2023 दूसरा टारगेट | ₹2.80 |
2024 पहला टारगेट | ₹3.50 |
2024 दूसरा टारगेट | ₹5.00 |
2025 पहला टारगेट | ₹8.00 |
2025 दूसरा टारगेट | ₹10.00 |
2026 पहला टारगेट | ₹12.00 |
2026 दूसरा टारगेट | ₹15.00 |
2030 पहला टारगेट | ₹20.00 |
2030 दूसरा टारगेट | ₹24.00 |
Indian Infotech में कितना रिस्क है?
लोन देने वाली कंपनियों में अक्सर NPA की समस्या रहती है। इसलिए इस तरह की कंपनी में आप निवेश करना चाहते हो तो जो की ऋण सुविधा प्रदान करती है तो इस बात को जरूर ध्यान में रखियेगा। इसके साथ कंपनी और उसके व्यवसाय का विश्लेषण जरूर कीजिएगा फिर सही जानकारी होने पर ही निवेश करिएगा।
Indian Infotech का भविष्य कैसा रहेगा?
आपको बताना चाहेंगे की कंपनी वर्ष 2010 में शेयर मार्केट में सूचीबद्ध हुई थी और तब उसके शेयर की कीमत 1.41 रुपए थी और आज 2023 में 13 साल बाद शेयर की कीमत सिर्फ 1.52 रुपए है। अतः इस बात से आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हो की इतने वर्षों में कंपनी ने कुछ खास ग्रोथ नही हासिल कर पाए।
हालांकि बीच बीच में शेयर के भाव में वृद्धि जरूर हुए थे लेकिन फिर से स्थिति वैसी की वैसी हो गई थी और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाला भविष्य भी कुछ खास नही होने वाला है। लेकिन ऋण की आवश्यकता हमेशा बनी रहेगी और ऐसे में कंपनी को सही प्रोजेक्ट मिलता है तो अंतिम परिणाम कुछ भी हो सकता है।
- Tilak Ventures Share Price Target
- Apollo Tyres Share Price Target
- Exide Share Price Target
- TTML Share Price Target
- JP Power Share Price Target
- MPS Infotecnics Share Price Target
- Yes Bank Share Price Target
- Yamini Investments Share Price Target
- Urja Global Share Price Target
- Indian Infotech Share Price Target
- Asian Paints Share Price Target
- Suzlon Share Price Target
- LIC Share Price Target
- TCS Share Price Target
- SEL Manufacturing Share Price Target
- ITC Share Price Target
- MRF Share Price in 1990
-
Q.1 इंडियन इन्फोटेक कंपनी के मालिक कौन है?
Ans :– इंडियन इन्फोटेक कंपनी के मालिक Hemant Vadilal Modi जी है।
-
Q.2 क्या हमें इंडियन इन्फोटेक के शेयर खरीदने चाहिए?
Ans :– इंडियन इन्फोटेक कंपनी के शेयर असल में पेनी स्टॉक और भूतकाल के प्रदर्शन के अनुसार इस कंपनी के शेयर खरीदने में काफी ज्यादा रिस्क है।
-
Q.4 Indian Infotech Ltd क्या काम करता है?
Ans :– NBFC Non Banking Finance Services से जुड़े कार्य यह कंपनी करती है।
इस लेख में आज Indian Infotech Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके साथ हमने कंपनी और उसके व्यवसाय का विश्लेषण इस लेख में किया है। साथ ही बताया गया है आने वाले समय में कंपनी का भविष्य कैसा रह सकता है? अतः उम्मीद की जाती ही की आप सभी को यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।