Join WhatsApp Group

Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 पूरी जानकारी

Apollo Tyres Share Price Target : हमने इससे पिछले लेख में आपको JP Power Share Price Target के बारे में जानकारी प्रदान की थी और आज हम एक बार फिर आपको एक और कंपनी के शेयर प्राइस के बारे में जानकारी देने जा रहे है। इस लेख में आज हम आप सभी को Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक के सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। यदि आप भी Apollo Tyres Share Price Target के बारे में जानने के लिए आए तो आगे जरूर पढ़ें।

Apollo Tyres Limited की जानकारी

दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनी अपोलो टायर्स लिमिटेड है। मार्च 2018 में समेकित राजस्व अपोलो टायर्स लिमिटेड का ₹172.76 बिलियन (US $ 2.46 बिलियन) का रहा था। इस कंपनी को 1972 में निर्गमित किया गया था। अपोलो टायर्स का पहला संयंत्र पेरम्बरा, त्रिशूर, केरल, भारत में चालू किया गया था। कंपनी की वर्तमान में भारत में चार , नीदरलैंड में एक और हंगरी में एक विनिर्माण इकाइयाँ मौजूद हैं। 

भारत में इस कंपनी के लगभग 5,000 डीलरशिप का नेटवर्क है, जिनमें से 2,500 से अधिक विशेष दुकानें (Exclusive Outlets) मौजूद हैं। अपोलो टायर्स लिमिटेड कंपनी को भारत से 69%, यूरोप से 26% और अन्य भौगोलिक क्षेत्रों से 5% राजस्व मिलता है। अपोलो ने अनुबंध निर्माण के साथ टू-व्हीलर टायर खंड में प्रवेश की घोसना भी मार्च 2016 में की थी। 

नवंबर 2016 में, कंपनी ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ आंध्र प्रदेश में एक नया कारखाना स्थापित किया था तथा दोपहिया और पिक-अप ट्रकों के लिए टायर बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए थे। अपोलो टायर्स लिमिटेड कंपनी के दूसरे संयंत्र का उद्घाटन अप्रैल 2017 में हंगरी के प्रधान मंत्री, विक्टर ओरबान द्वारा यूरोप में किया गया था। इसके साथ मलेशिया में अपना पहला सेवा केंद्र अपोलो टायर्स ने खोला है।



Apollo Tyres Limited

शेयर बाजार में सूचीबद्ध विभिन्न कंपनियों के शेयर प्राइस में रोजाना उतार चढ़ाव आते रहते है। कभी शेयर की कीमत गिरती है तो कभी शेयर की कीमत ऊपर जाती है। ठीक इसी तरह से अपोलो टायर्स लिमिटेड कंपनी के शेयर कीमतों में उतार चढ़ाव आते रहते है। वर्तमान में Apollo Tyres Limited Share Price की बात करें तो यह 314 रुपए की कीमत पर मार्केट में ट्रेड कर रहे है। अतः आपने इस कंपनी में अपना पैसा निवेश किया है या आने वाले समय में करना चाहते हो तो आपको आगे यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।

Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 Full Information 

नीचे हमने बिलकुल आसन शब्दों में आपको अपोलो टायर्स लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट के बारे में सारी जानकारी प्रदान की है। Apollo Tyres Share Price Target के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़े।

Apollo Tyres Share Price Target 2023

लगभग 5000 से अधिक डीलरशिप नेटवर्क के साथ अपोलो टायर्स लिमिटेड दुनिया की 7वी सबसे बड़ी टायर्स बनाने वाली कंपनी है। वर्तमान समय में पूरे भारत में अपोलो टायर्स लिमिटेड के 2500 से अधिक एक्जीक्यूटिव स्टोर्स उपलब्ध है। ओंकार सिंह कवर अपोलो टायर्स लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन एवं एमडी हैं।

इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट की बात करें तो Apollo Tyres Share Price Target 2023 में पहला टारगेट 328 रुपए को छूने का होगा जबकि दूसरा टारगेट 365 रुपए को क्रॉस करने का इस कंपनी का रहेगा।

Apollo Tyres Share Price Target 2024

भारत में स्थापित इस कंपनी पर अभी के समय में 4,386.29 करोड़ रुपए का कर्जा है। वही इसके सबसे कम और ज्यादा शेयर प्राइस की बात करें तो 52 WEEK HIGH 339.95 रूपये और 52 WEEK LOW 165.25 रूपये तक गया है।

यदि हम Apollo Share Price Target 2024 की बात करते है तो कंपनी का पहला टारगेट 385 रुपए को टच करने का होगा जबकि पहले टारगेट को पूरा करने के बाद कंपनी दूसरे टारगेट के रूप में 413 रुपए की कीमत को प्राप्त करना चाहेगी।

Apollo Tyres Share Price Target 2025

यदि हम अपोलो टायर्स लिमिटेड कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ की बात करें तो पिछले 3 सालों में हमें -23.89% की प्रॉफिट ग्रोथ इस कंपनी में देखने को मिली है। इसके साथ रेवेन्यू ग्रोथ भी पिछले 3 सालों में 5.85% की देखने को मिली है।

इसके साथ Apollo Tyres Share Price Target 2025 के तहत पहला टारगेट कंपनी का 435 रुपए को टच करना रहेगा। जबकि पहले टारगेट के पूरे होते ही कंपनी 485 रुपए को अपने दूसरे टारगेट के रूप में देखना चाहेगी।

Apollo Tyres Share Price Target 2030

वही अगर हम बात जब कंपनी के ROE की करें तो पिछले 3 सालों में ROE में भी 5.94% की ग्रोथ हमको देखने को मिली है। इस कंपनी के 2030 में शेयर प्राइस टारगेट के बारे में नीचे पढ़ें।

साल 2030 आते तक कंपनी जरूर ऊपर जायेगी ऐसी उम्मीद सभी निवेशक करेंगे और Apollo Tyres Share Price Target 2030 में पहला टारगेट कंपनी का 550 रुपए रहेगा। इसके साथ दूसरा टारगेट कंपनी का 613 रुपए को प्राप्त करने का रहेगा।

अतः Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 की यह रही सम्पूर्ण जानकारी जिसके बारे में आपको यहां बताया गया है।

Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 – सारणी

Years Apollo Tyres Share Price Target 
पहला टारगेट 2023
दूसरा टारगेट 2023₹435
पहला टारगेट 2024₹450
दूसरा टारगेट 2024₹470
पहला टारगेट 2025₹495
दूसरा टारगेट 2025₹525
पहला टारगेट 2030₹700
दूसरा टारगेट 2030₹750

उम्मीद करते है की अपोलो टायर्स लिमिटेड कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में आपको जानकारी मिल चुकी होगी।



Apollo Tyres Share Price Target – सारांश

अगर आप शेयर मार्केट से संबध रखते हो तथा आपने Apollo Tyres Limited में अपना पैसा लगाया है या फिर निकट भविष्य में इसके स्टॉक्स खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो आपको यह लेख पढ़कर आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर प्राइस क्या रहने वाला है इस बारे मे जरूर काफी कुछ सीखने को मिला होगा। हमने आज Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 की पूरी जानकारी दी है। अतः उम्मीद करते है की आपको यह संपूर्ण लेख जरूर पसंद आया होगा।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

16 thoughts on “Apollo Tyres Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 पूरी जानकारी”

Leave a Comment