किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में अक्सर वह लोग इंटरनेट पर ढूंढते हैं जो उन कंपनियों में निवेश करने के बारे में सोचते हैं। ठीक इसी प्रकार यदि आप भी इस लेख में Yamini Investment Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के विषय में जानकारी प्राप्त करने हेतु आए हो तो आपने बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट को चुना है। लेख में Yamini Investment Share Price Target 2025 in Hindi के बारे में बताया जायेगा।
यदि आपने इस कंपनी में अपना पैसा लगाया है या फिर भविष्य में लगाने के बारे में विचार कर रहे हो तो आपको यामिनी इन्वेस्टमेंट शेयर प्राइस टारगेट 2025 (Yamini Investment Share Price Target) के विषय में लिखे गए इस लेख को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको सरल शब्दों में सम्पूर्ण रूप से यह बताने जा रहे है की आने वाले सालों में यामिनी इन्वेस्टमेंट के शेयर प्राइस अपने टारगेट को हासिल कर पाएगी या नहीं?
WhatsApp Group 👉 | यहां क्लिक करें💰 |
अगर आप इस लेख को आखिर तक पढ़ते हो तो आप बड़ी ही आसानी के साथ Yamini Investment Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार से जान पाओगे। इसके साथ यदि आप इस कंपनी में निवेश करने के बारे में विचार बना रहे हो तो इस लेख को पढ़कर आपको यह निर्णय लेने में आसानी हो जायेगी की क्या आपको यामिनी इन्वेस्टमेंट में निवेश करना चाहिए या नहीं?
Yamini Investment Share Price Target के अलावा आपको कंपनी में बारे भी जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जाएगी ताकि आप अच्छे से कंपनी के बारे में जान सको। आइए चलिए यामिनी इन्वेस्टमेंट शेयर प्राइस के बारे में जानते है विस्तार के साथ 2023 से 230 तक।
Yamini Investment Company Limited की जानकारी
यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी लिमिटेड को 1983 में पूंजी, ऋण, इक्विटी भागीदारी और वित्तीय सहायता के माध्यम से विभिन्न निवेशों की गतिविधियों को जारी रखने की दृष्टि से स्टॉक एक्सचेंज में शामिल किया गया था। यामिनी इन्वेस्टमेंट्स कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड में सूचीबद्ध है और जिसका स्क्रिप कोड 511012 है।
अगर आपको तलाश है 1 रुपए से भी कम कीमत वाले शेयर की तो आप Yamini Investment Limited Company के शेयर खरीदकर निवेश कर सकते हो। इस कंपनी के शेयर की कीमत वर्तमान समय में एक रुपए से भी कम है। इन सबके साथ कंपनी किसी भी तरह से कर्ज के तले नही दबी है जिससे आपको निवेश करने में फायदा भी मिलेगा।
जैसा की आप अच्छे से जानते होंगे की आए दिन शेयर मार्केट में उतार चढाव देखने को मिलता ही है जिसके चलते शेयर की कीमतें प्रायः घटती बढ़ती रहती है। अतः जिस तरह बाकी कंपनियों के Share Price घटते और बढ़ते रहते है ठीक इसी तरह से Yamini Investment Ltd कंपनी के शेयर की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी और गिरावट आती रहती है।
वर्तमान में यामिनी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी के शेयर की कीमत की बात करें तो यह 1 रुपए से भी कम कीमत पर मार्केट में ट्रेड हो रहा है। अगर आप इस कंपनी के शेयर प्राइस में आने वाले बदलाव को देखना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए Live Widget की मदद से आप इस कंपनी के शेयर के रीयल टाइम कीमत को देख सकते हो। यह रोजाना स्वयं अपडेट होता रहता है।
Yamini Investments Share Price Target 2025

आइए अब यामिनी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी शेयर प्राइस में बारे में विस्तार से जानते है।
- जैसे की हमने बताया की अभी इस शेयर की वर्तमान में कीमत 1 रुपए है जिसके चलते कंपनी 2023 के आखिर तक शेयर की कीमत को 2.50 रुपए तक ले जाने का प्रयास करेगी।
- साल 2024 में कंपनी चाहेगी की शेयर की कीमत में इजाफा किया जाए तो इसे 5 रुपए के स्तर तक पहुंचाया जाए।
- वर्ष 2025 में कंपनी एक बार फिर से यह कोशिश करेगी की व्यवसाय के स्तर को ऊंचा उठाकर शेयर की कीमत को 8 रुपए तक पहुंचाया जाए।
- इसके बाद आने वाले साल यानी की 2026 में कंपनी 12 रुपए के पार शेयर की कीमत को लेकर जाना चाहेगी।
- इसी के साथ यह अनुमान लगाया जा रहा है की 2030 में Yamini Investment Share Price Target 35 रुपए तक का होगा।
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर
- MRF Share Price in 1990
- Apollo Tyres Share Price Target
- Lloyd Steel Share Price Target
- JP Power Share Price Target
- Yes Bank Share Price Target
- Indian Infotech Share Price Target
- Tilak Ventures Share Price Target
- Exide Share Price Target
- TCS Share Price Target
- Indian Infotech Share Price Target
- SEL Manufacturing Share Price Target
- Asian Paints Share Price Target
- Exide Share Price Target
- Tata Motors Share Price Target
- LIC Share Price Target
- CEAT Share Price Target
- Vikas Lifecare Share Price Target
- Punjab National Bank Share Price Target
- Adani Wilmar Share Price Target
Year | Target |
2023 | ₹2.50 |
2024 | ₹5 |
2025 | ₹8 |
2026 | ₹12 |
2030 | ₹35 |
यामिनी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी – FAQs
Q.1 Yamini Investment क्या कार्य करती है?
Ans :– पूंजी, ऋण, इक्विटी भागीदारी और वित्तीय सहायता के माध्यम से विभिन्न निवेशों की गतिविधियों को जारी रखने की दृष्टि से स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी को शामिल किया गया था।
Q.2 क्या Yamini Investment में निवेश करना सही है?
Ans :– यामिनी इन्वेस्टमेंट में आपको निवेश करना चाहिए या नही यह आपके मार्केट रिसर्च और कंपनी के बढ़ते घटते व्यवसाय के ऊपर निर्भर करता है।
Q.3 Yamini Investment Company Limited की स्थापना कब हुई थी?
Ans :– वर्ष 1983 में Yamini Investment Company Limited की स्थापना हुई थी।
Q.4 क्या यामिनी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कर्ज रहित कंपनी है?
Ans :– जी हां, फिलहाल तक यामिनी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी में किसी भी तरह का कर्जा देखने को नही मिल रहा है।
इस ब्लॉग पोस्ट में आज हमने सम्पूर्ण रूप से Yamini Investment Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi में बारे में सरल शब्दों में बताने का प्रयास किया है ताकि यामिनी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी में यदि कोई भी निवेशक निवेश करने का विचार बना रहे है या जिन्होंने पहले ही इस कंपनी में निवेश किया है वह इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
इस लेख ने जरुर आपको यामिनी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी के बारे में तथा इसके व्यवसाय के बारे में जानने में आपकी मदद जरूर की होगी। इसी में साथ हम यह उम्मीद करते है की आपको यह लेख पसंद जरूर आया होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आए तो इसको निवेशकों और पाठको के साथ भी Share कीजिएगा। साथ ही हमारे WhatsApp Group को भी Join करिएगा।
14 thoughts on “Yamini Investment Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi | यामिनी इन्वेस्टमेंट शेयर प्राइस टारगेट 2025”