Rattan Power Share Price Target 2025 : इससे पिछले लेख में आपको हमने विस्तार से Apollo Tyres Share Price Target के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की थी और आज आपको इस लेख के द्वारा Rattan Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी। यदि आपने इस कंपनी में कोई इन्वेस्टमेंट किया है या फिर भविष्य में करना चाहते हो तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कंपनी के विषय में जानने में काफी मदद मिलेगी।
जैसा कि आपको मालूम भी होगा की शेयर बाजार को शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट के नाम से भी जाना जाता है जहां पर सूचीबद्ध विभिन्न कंपनियों के शेयर प्रायः निवेशकों द्वारा खरीदे और बेचें जाते है। शेयर बाजार में ऐसी ही एक और कंपनी सूचीबद्ध है जो की Rattanindia Power Ltd है। आज इस लेख में हम Rattan Power Share Price Target के बारे में ही आपको पूरी जानकारी देने जा रहे है। इस संबंध में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।
Rattanindia Power Ltd Company की जानकारी
ऊर्जा क्षेत्र में शामिल रतनइंडिया, पूर्व में रतनइंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, एक भारतीय कंपनी है। कंपनी का पहले पूरा ध्यान थर्मल पावर पर कोयले पर था, लेकिन हाल ही में कंपनी ने उभरती प्रौद्योगिकियों और ई-कॉमर्स पर अधिक अपना ध्यान केंद्रित करते हुए अपने दायरे का और अधिक विस्तार किया है। भारत के महाराष्ट्र राज्य को यह कंपनी बिजली की आपूर्ति करती है और साउथ कोलफील्ड्स लिमिटेड और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड से कोयले का इस्तेमाल करती है ऊर्जा उत्पादन के लिए।
वर्तमान में रतन इंडिया के पास दो थर्मल पावर प्लांट हैं। कंपनी के पास पहला नासिक पावर प्लांट है जो 2020 में दीर्घकालिक खरीद समझौते और भूमि अधिग्रहण पर संघर्ष के कारण फंसे होने की सूचना मिली थी। अन्य बिजली संयंत्र अमरावती में है जिसकी शुरुआत 2015 में की गई थी। अमरावती बिजली संयंत्र काफी ज्यादा कर्ज में था जिसके चलते गोल्डमैन सैक्स वर्डे के भागीदारों ने 2019 में 15 प्रतिशत इक्विटी के मुकाबले 4050 करोड़ रुपये कंपनी को दिए थे।
सौर ऊर्जा में कंपनी भी शामिल थी लेकिन उस घटक को सितंबर 2020 में जीआईपी को 1067 करोड़ रुपये में बेच दिया गया था तथा सौर कारोबार से कंपनी बाहर हो गई थी। यह कंपनी इंडियाबुल्स के विभाजन का परिणाम था, जहां 2014 में ऊर्जा घटक को रतनइंडिया नाम दे दिया गया था। रतन इंडिया कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध है।
शेयर मार्केट को अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे की शेयर बाजार और स्टॉक मार्केट। शेयर मार्केट एक ऐसा स्थान है जहां पर NSE और BSE तथा अन्य स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध विभिन्न कंपनियों के शेयरों को खरीदा और बेचा है अलग अलग निवेशकों द्वारा। कंपनियों के शेयर खरीदने का अर्थ कंपनियों में पैसा लगाने से है। शुरुआत में शेयर मार्केट से शेयर खरीदने या बेचने के लिए Stock Exchange तक खुद निवेशक को जाना पड़ता था।
लेकिन अब समय बदल चुका है। आज के समय में सारी चीजे ऑनलाइन जो चुकी है और ठीक इसी तरह से शेयर खरीदने और बेचने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो चुकी है। वर्तमान समय में कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिनकी सहायता से Share Buy/Sell की प्रक्रिया को संपन्न किया जा सकता है। स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग करके Groww और Upstox जैसे ऑनलाइन ब्रोकर प्लेटफार्म से यह सारी प्रक्रिया पूरी की जाती है। अधिक जानकारी के लिए नीचे बताए गए लेख को पढ़ें।
शेयर मार्केट में जितनी भी कंपनियां सूचीबद्ध है उनके शेयरों की कीमतें समय समय पर आए दिन घटती और बढ़ती रहती है। उदाहरण के लिए ABC Ltd कंपनी की एक शेयर की कीमत आज 10 रुपए है तो कल वह बढ़कर 15 रुपए भी हो सकती है जबकि उससे अगले दिन वह घटकर 5 रुपए हो सकती है। ठीक इसी तरह से RattanIndia Share Price भी रोज ऊपर नीचे जाते रहते है।
वर्तमान समय में Rattan Power के शेयर महज 4 रुपए से भी कम कीमत पर शेयर मार्केट में ट्रेड कर रहे हैं। यह कीमत भी समय समय पर बदलती रहती है। यदि आप Rattan Power के बदलते हुए शेयर प्राइस के बारे में जानना चाहते हो तो आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके RattanIndia Power Share Price Today के बारे में जान सकते हो।
आने वाले विभिन्न वर्षों में Rattan India Power Ltd Share Price क्या हो सकता है इस बारे में नीचे आपको विस्तार से जानकारी दी गई है। Rattan Power Share Price Target के बारे में जानने के लिए आगे जरूर पढ़ें।
- यदि आप साल 2023 में रतन इंडिया पावर लिमिटेड कंपनी में निवेश करना चाहते हो तो आपको बताना चाहेंगे की इस वर्ष कंपनी का पहला टारगेट 4 रूपए को टच करने का रहेगा जबकि दूसरा टारगेट 8 रूपए को प्राप्त करना होगा।
- अपने पिछले वर्ष के टारगेट को पूरा कर लेने के बाद Rattan Power Share Price Target 2024 में पहला टारगेट 12 रुपए को छूने का होगा कंपनी का जिसके बाद दूसरा टारगेट कंपनी के लक्ष्य में 16 रुपए के आंकड़े को पाना होगा।
- Rattan Power Share Price Target 2025 में इस कंपनी का अपने पहले टारगेट के रूप में 19 रुपए के आंकड़े को हासिल करने का रहेगा जिसके बाद अगला यानी की दूसरा टारगेट कंपनी का 24 रुपए को पार करना होगा।
- यदि हम बात करें Rattan Power Share Price Target 2030 की तो कंपनी के लक्ष्य में 130 रुपए की कीमत को हासिल करना होगा जिसे कंपनी प्राप्त करने के लिए कार्य करेगी।
अतः यह थे Rattan Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जिसके बारे के आपको हमारे द्वारा विस्तार से समझाया गया है।
- Apollo Tyres Share Price Target
- Urja Global Share Price Target
- Yamini Investments Share Price Target
- Yes Bank Share Price Target
- JP Power Share Price Target
- MRF Share Price in 1990
- Tata Motors Share Price Target
- Asian Paints Share Price Target
- Indian Infotech Share Price Target
- Tilak Ventures Share Price Target
Years | Rattan Power Share Price Target |
पहला टारगेट 2023 | ₹4 |
दूसरा टारगेट 2023 | ₹8 |
पहला टारगेट 2024 | ₹12 |
दूसरा टारगेट 2024 | ₹16 |
पहला टारगेट 2025 | ₹19 |
दूसरा टारगेट 2025 | ₹24 |
टारगेट 2030 | ₹130 |
हमने जैसे की आपको जानकारी प्रदान की है की रतन इंडिया पावर लिमिटेड कंपनी थर्मल ऊर्जा का उत्पादन करती है। इसके साथ आपको इस बात की जानकारी भी होगी की वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक ईंधन की बढ़ती हुई उपयोगिता की वजह से इनकी खपत काफी ज्यादा बढ़ रही है जिसके चलते एक समय के बाद यह पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे। ऐसे में आने वाले भविष्य में ऊर्जा की मांग काफी ज्यादा बढ़ेगी जिस मांग को RattanIndia पूरी कर सकती है।
लेकिन वर्तमान में जब हम कंपनी की आधारभूत संरचना को देखते है तो यह इतनी ज्यादा मजबूत नजर नहीं आती है जिससे आपको यह लग सकता है की इस कंपनी में निवेश करने से बेहतर रिटर्न न मिल पाए। लेकिन कंपनी जिस क्षेत्र में काम करती है उससे आने वाले समय में कंपनी को काफी ज्यादा फायदा हो सकता है। कंपनी भी अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। यदि आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हो तो इस कंपनी और व्यवसाय के बारे में अच्छे रिसर्च करें और जाने फिर निवेश करें।
इस लेख में आज हमने आपको Rattan Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। साथ ही आपको कंपनी के बारे में बताया गया है। उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा Rattan India Power Share Price Target के विषय में दी गई सम्पूर्ण जानकारी पसंद जरूर आई होगी। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करिएगा। इस कंपनी में निवेश करने से पूर्व स्वयं रिसर्च जरूर करें।
2 thoughts on “Rattan India Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 | Rattan Power Share Price Target 2025”