Join WhatsApp Group

Tilak Ventures Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

Tilak Ventures Share Price Target : इस लेख में आज हम आप सभी को Tilak Ventures Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे है। यह लेख उन लोगों के लिए काफी ज्यादा सहायक होने वाला है जिन्होंने अपना पैसा Tilak Ventures Share में लगाया है तथा जो लोग आने वाले भविष्य में इसमें अपना निवेश करने का प्लान बना रहे है।

इस लेख में आज हम आप सभी को पूर्ण रूप से Tilak Ventures के बारे जानकारी देने के साथ साथ यह भी बताएंगे की आगामी भविष्य में तिलक वेंचर्स शेयर प्राइस कहा तक जायेगा? भविष्य में इस कंपनी पर जोखिम की क्या संभावना रहेगी और कंपनी कैसे ग्रोथ हासिल कर सकती है? आपको इससे पहले हम यह बताना चाहेंगे की यह एक स्माल कैप कंपनी है जिसके चलते अभी इस शेयर की कीमत काफी कम है। इसे एक पेनी स्टॉक के रूप में देखा जा सकता है।

यदि आप वाकई में Tilak Ventures Share Price Target के बारे में जानना चाहते हो तो आखिर तक इस लेख को जरुर पढ़िएगा ताकि आपको सारी चीजें समझ में आ सके। Tilak Ventures Ltd Share Price की जानकारी के साथ साथ हम आपको इस कंपनी से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी देने वाले है। 

Tilak Ventures Ltd के बारे में जानकारी

तिलक वेंचर्स लिमिटेड कंपनी अभी एक छोटी कंपनी के रूप में स्थापित है और यह हमें इस बात से पता चलता है की इस कंपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन मात्र ₹87.92 रुपए है। फरवरी 2023 के अनुसार इस कंपनी के एक शेयर की कीमत शेयर बाजार में मात्र 3.82 रुपए है। हालांकि अभी यह कंपनी केवल BSE में सूचीबद्ध है न की NSE में।

आपको यह भी बताना चाहेंगे की आज से लगभग 42 वर्ष पहले यानी की वर्ष 1980 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी। शुरुआत में इस कंपनी को Tilak Ventures Ltd के स्थान पर Tilak Finance Ltd के नाम से जाना जाता था।  इस स्मॉल कैप वाली कंपनी के स्टॉक में काफी ज्यादा वोलैटिलिटी देखने को हमें मिलता है।

इस वजह से कहा जा सकता है इस कंपनी से काफी अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। यदि हम कंपनी के पिछले वर्ष के वित्तीय रिपोर्ट को देखें तो हमें जानने को मिलता है की कंपनी के अंतिम वर्ष की कुल आय 18.359 करोड़ रूपए थी। वही कंपनी की कुल बिक्री 17.532 रुपए की रही थी तथा कंपनी का शुद्ध लाभ 0.271 करोड़ रुपए रहा था।

Tilak Ventures Share Price Target 2023 

यदि हम इस कंपनी के प्रोमोटर्स होल्डिंग की बात करें तो हमें जानने को मिलता है की कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग कुल कुछ 62.07 प्रतिशत है। जबकि बचा हुआ प्रतिशत पब्लिक होल्डिंग के रूप में है। प्रोमोटर्स की नजरिए से देखा जाए तो यह काफी ज्यादा बढ़िया आंकड़ा सामने निकलर आता है।

लेकिन नेगेटिव बात यह है की पिछले कुछ समय से कंपनी के सेल्स में काफी ज्यादा मात्रा में गिरावट देखने को मिल रही है। सेल्स की मात्रा भी हर वर्ष घटती जा रही है जिसकी वजह से कंपनी का ROE और ROCE नेगेटिव में चल रहा है। इसी कारण से Tilak Ventures के शेयर प्राइस में भी गिरावट आई है।

यहां यदि हम Tilak Ventures Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो 2023 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 5 रुपए हो सकता है। जबकि दूसरे टारगेट के रूप में कंपनी 7 रुपए के आंकड़े को टच करना चाहेगी। हालांकि इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है लेकिन वर्तमान स्थिति के हिसाब से यह आंकड़े सही नजर आ रहे हैं।

Tilak Ventures Share Price Target 2024

Finance और Commodities Trading सेक्टर से कंपनी अधिकतर रेवेन्यू जेनरेट करती है। इसके साथ Textile सेक्टर में भी कंपनी काम करती है लेकिन यहां से कंपनी को ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट करने का मौका नही मिलता है। लेकिन फाइनेंस और कमोडिटी ट्रेडिंग सेक्टर के साथ टेक्सटाइल सेक्टर में भी कंपनी अधिक प्रयास करेगी तो कंपनी और इसके निवेशकों को अच्छे रिटर्न देखने को मिलेंगे।

कंपनी के पास अभी Textile Sector में ग्रोथ हासिल करने का मौका भी है। बस कंपनी को इसका फायदा उठाने की जरूरत है। यदि हम Tilak Ventures Share Price Target 2024 के बारे में जाने तो हमें देखने को मिल रहा है की साल 2024 में कंपनी का पहला टारगेट 8 रूपए हो सकता है और दूसरा टारगेट कंपनी 11 रुपए को देखना चाहेगी।

Tilak Ventures Share Price Target 2025

यहां अभी तक हमने इस कंपनी के कुछ पॉजिटिव और कुछ नेगेटिव पहलुओं पर नजर डाला है। अधिकतर पाठक यह सोच रहे होंगे की इस कंपनी में निवेश करने का कोई फायदा नही है तो हम आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने Power Project Business में भी दिलचस्पी दिखाई है।

हालांकि इस सेक्टर से अभी तक कंपनी को कोई भी रेवेन्यू नही मिल रहा है लेकिन यदि इस सेक्टर के साथ टेक्सटाइल सेक्टर में भी सही ढंग से कंपनी कार्य करें तो जरूर आगे चलकर यह निवेशकों को दमदार रिटर्न से सकती है। आने वाले समय में वैसे भी Power Sector के बिजनेस का चांस काफी ज्यादा है।

Tilak Ventures Share Price Target 2025 in Hindi के विषय में जब हम बात करते है तो हमें यह देखने को मिलता है की 2025 में कंपनी का पहला टारगेट 13 रुपए हो सकता है और 16 रुपए के आंकड़े को कंपनी दूसरे टारगेट के रूप में देखना पसंद करेगी।

Tilak Ventures Share Price Target 2030

वर्ष 2030 अभी बहुत दूर है और इस वर्ष तक आते आते कंपनी जरूर कुछ कमाल करेगी। हालांकि अभी तो इस कंपनी के शेयर प्राइस काफी कम है और ऐसे में आप चाहे तो इन कंपनियों के शेयर को सस्ते दामों में खरीद सकते हो और आगे चलकर अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हो। 

लेकिन अगर आप एकदम High Return की उम्मीद लेकर इस कंपनी में निवेश करना चाहते हो तो शायद वर्ष 2030 तक आपको ज्यादा रिटर्न न देखने को मिले क्योंकि इसके शेयर प्राइस में शायद ही ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा। 

फिर भी अगर हम कंपनी Tilak Ventures Share Price Target 2030 की बात करें तो वर्ष 2030 में 30 रुपए का आंकड़ा कंपनी का पहला टारगेट होगा जबकि कंपनी दूसरे टारगेट के रूप में 35 रुपए के आंकड़े को छूना जरूर चाहेगी।

Tilak Ventures Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 – सारणी 

Years Tilak Ventures Share Price Target 
2023 पहला टारगेट ₹5
2023 दूसरा टारगेट ₹7
2024 पहला टारगेट ₹8
2024 दूसरा टारगेट ₹11
2025 पहला टारगेट ₹13
2025 दूसरा टारगेट ₹16
2030 पहला टारगेट ₹30
2020 दूसरा टारगेट ₹35

Tilak Ventures में कितना रिस्क है?

तिलक वेंचर कंपनी में सबसे बड़ा रिस्क यह है की कंपनी के सेल्स में पिछले कुछ समय से गिरावट आई है और कंपनी के सेल्स लगातार गिरते जा रहे है। कंपनी के सेल्स में जब तक वृद्धि नही होगी तब तक कंपनी आगे ही नही बढ़ पाएगी और न ही कंपनी बाजार में ज्यादा वक्त तक टिकी रह सकती है।

इन सबका तात्पर्य यह है की कंपनी का मैनेजमेंट सही नही है या फिर कह सकते है की मजबूत नही है। अतः यदि आप इस कंपनी में निवेश करने का विचार कर रहे हो तो एक बार जरूर सोच लीजिए। अगर आप हमारी राय जानना चाहते हो तो आपको यह कहना चाहेंगे की आप किसी और कंपनी की तरफ रुख कर सकते हो।

Tilak Ventures का भविष्य कैसा रहेगा?

किसी भी कंपनी में निवेश करते समय यह ज़रूर देखना चाहिए की उस कंपनी का आने वाला भविष्य कैसा रहेगा? अतः आपको Tilak Ventures कंपनी के भविष्य के बारे में जरूर जानना चाहिए? इसके बारे में आगे बताया गया है।

Tilak Ventures कंपनी के शेयर को आप पेनी स्टॉक्स के रूप में देख सकते हो क्योंकि इसके शेयर की कीमत 10 रुपए से भी कम है। साथ ही आपको यह जानना चाहिए की पेनी स्टॉक अक्सर जोखिम से भरे होते है इसलिए यह स्टॉक्स आपको आगे चलकर बेहतर रिटर्न देंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है।

फिलहाल इस कंपनी की स्थिति अच्छी नहीं है और इस कंपनी का भविष्य भी तभी बेहतर हो पाएगा जब कंपनी के मैनेजमेंट में सुधार आएगा तथा कंपनी Power Sector और Textile Sector में बेहतर कदम उठाएगी तथा सही से कार्य करेगी। इन सेक्टर में कंपनी को फायदा होगा तभी जाकर कंपनी का भविष्य सही होगा।



Tilak Ventures Share Price Target – FAQs

  • Q.1 Tilak Ventures कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?

    Ans :– वर्ष 1980 में Tilak Ventures कंपनी की स्थापना हुई थी।

  • Q.2 Tilak Ventures का भविष्य कैसा रहेगा?

    Ans :– फिलहाल तिलक वेंचर्स लिमिटेड कंपनी का भविष्य कुछ खास नजर नहीं आ रहा है।

  • Q.3 कम्पनी के ऊपर कितने रूपए का कर्ज कितना है?

    Ans :– कंपनी के ऊपर फिलहाल 2.50 करोड़ रुपए का कर्ज है ऐसा बताया जा रहा है।

Tilak Ventures Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 – सारांश

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को विस्तार से Tilak Ventures Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ हमने आपको कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए इसके आने वाले भविष्य के बारे में भी जानकारी दी है। साथ ही आपको हमने इस कंपनी के संदर्भ में अपनी राय भी दी है। अतः हम भी यदि उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

12 thoughts on “Tilak Ventures Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment