R Systems International Share Price Target : यदि आप R Systems International Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानना चाहते हो तो आप बिलकुल सही लेख को पढ़ रहे हो क्योंकि आज हम इस लेख में आपको R Systems International Ltd के शेयर प्राइस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है। जो भी निवेशक इस कंपनी में निवेश करना चाहते या जिन्होंने निवेश किया है उनको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
R Systems International Ltd के बारे में जानकारी
तारीख 14 मई 1993 को (आर सिस्टम इंटरनेशनल) R Systems International Ltd की स्थापना हुई थी। आपको बताना चाहेंगे की Satinder Singh Rekhi आर सिस्टम इंटरनेशनल कंपनी के Chairman और MD है। IT – Software सेक्टर में यह कंपनी कार्यरत है। R Systems International का शेयर अपनी Current Market Price 244.50 रूपये के साथ ट्रेड हो रहा है।

जैसा की आपको मालूम होगा की शेयर मार्केट में प्रत्येक दिन शेयर की कीमतों में अनेक कारकों की वजह से उतार चढ़ाव देखने को मिलते है। इसी तरह से R Systems International Share Price भी रोजाना ऊपर नीचे होते रहते है। अगर आप R Systems International Ltd Share Price Today के बारे में जानने के लिए इच्छुक हो तो आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके और इस बारे में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
हमने यहां नीचे बताया है की आने वाले विभिन्न वर्षों में आर सिस्टम इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर प्राइस कौन से स्तर तक पहुंच सकती है। चलिए विस्तार से R Systems Share Price Target के बारे में जानकारी प्रदान करते है।
- आज के समय में आर सिस्टम इंटरनेशनल कंपनी के शेयर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,910.26 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही इस कंपनी के ऊपर 1.06 करोड़ रूपये का कर्ज भी है। इस कंपनी के एक शेयर का 52 WEEK HIGH अभी तक 354.95 रूपये रहा है और 52 WEEK LOW 188.60 रूपये रहा है।
- R Systems International Share Price Target 2023 की यदि हम बात करें तो कंपनी का पहला शेयर टारगेट 270 रूपये का होगा जबकि दूसरा टारगेट इस शेयर का 295 रुपए को प्राप्त करने का होगा।
- ग्लोबल टेक्नोलोजी एवं एनलिटिक सर्विस प्रदान करना R Systems कंपनी का बिजनेस मॉडल है। हालांकि की इस कंपनी की स्थापना सन 1993 में हुई थी तथा इसके साथ ही IT solutions and Business Process Outsourcing क्षेत्र में भी कंपनी कार्य कर रही है।
- R Systems International Share Price Target 2024 के बारे अगर हम बात करते है तो कंपनी का पहला शेयर टारगेट 330 रुपए देखा जा रहा है जबकि पहला टारगेट पूरा होते ही कंपनी के भविष्य में 360 रुपए को दूसरे टारगेट के रूप में देखेगी।
- 13 मार्च 2020 को आर सिस्टम इंटरनेशनल का एक शेयर NSE पर 70.90 रूपये की कीमत पर ट्रेड हो रहा था। इसके बाद महामारी की वजह से कई सारी कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली तो वही दूसरी तरफ R Systems International के शेयर ऊपर बढ़ते हुए दिखे तथा तारीख 31 दिसंबर 2021 को 324.20 रूपये का अपना High इस शेयर ने बना लिया था।
- इस अंतराल के दौरान इस कंपनी ने अपने निवेशकों को करीब 358 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया था। Systems International Share Price Target 2025 की यदि बात की जाए तो कंपनी 420 रुपए को पहले टारगेट के रूप में देख रही है जबकि कंपनी का दूसरा टारगेट 460 रुपए का है।
- कंपनी के Profit Growth की यदि हम बात करे तो कंपनी के Profit Growth में 55.11% की बढ़त पिछले कुछ सालों में देखने को हमें मिली है। अगर कंपनी के शेयर होल्डिंग्स की तरफ देखें तो देखने को मिलता है की इस कंपनी में Promoters की होल्डिंग 51.67%, Public 47.91% और FII की 0.42% होल्डिंग की हैं।
- R Systems International Share Price Target 2030 के अनुसार कंपनी पहला टारगेट के लिए 1020 रुपए को देख रही है जबकि 1055 रुपए कंपनी का दूसरा टारगेट हो सकता है।
Year | R Systems Share Price Target |
पहला टारगेट 2023 | ₹270 |
दूसरा टारगेट 2023 | ₹290 |
पहला टारगेट 2024 | ₹330 |
दूसरा टारगेट 2024 | ₹360 |
पहला टारगेट 2025 | ₹420 |
दूसरा टारगेट 2025 | ₹460 |
पहला टारगेट 2030 | ₹1020 |
दूसरा टारगेट 2030 | ₹1055 |
- MRF Share Price in 1990
- JP Power Share Price Target
- Apollo Tyres Share Price Target
- Yes Bank Share Price Target
- Yamini Investments Share Price Target
यदि आप R Systems International Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानने के लिए आज इस लेख को पढ़ रहे होंगे तो आपको अब विस्तार से इस विषय के बारे में जानकारी मिल चुकी होगी। हमने आपको विस्तार से इस विषय के बारे में जानकारी दी है। साथ ही कंपनी और इससे जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां भी आज इस लेख के द्वारा आपको दी गई है। उम्मीद है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।