Join WhatsApp Group

Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

Tata Motors Share Price Target : पिछले लेख में आपको हमने Reliance Share Price Target के बारे में जानकारी प्रदान की थी लेकिन आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको विस्तारपूर्वक Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में बताया है। Tata Motors Share Price Target के विषय में यदि आप जानना चाहते हो तो आपको यह लेख आखिर तक पढ़ना होगा।

भारत में व्यावसायिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स (अंग्रेज़ी: TATA Motors) है। पूर्व में इस कंपनी को टेल्को (टाटा इंजिनीयरिंग ऐंड लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड) के नाम से जाना जाता था। टाटा समूह की प्रमुख कंपनियों में टाटा मोटर्स के नाम भी आता है। टाटा मोटर्स की उत्पादन इकाइयाँ भारत में जमशेदपुर (झारखंड), पुणे (महाराष्ट्र) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) सहित अन्य विश्व के कई देशों में भी स्थापित हैं। 

टाटा मोटर्स ने जगुआर और लैंड रोवर जैसी की ब्रिटेन की नामचीन कार ब्रांड्स को भी खरीद लिया है। समय के साथ टाटा मोटर्स के व्यवसाय का फैलाव बढ़ता ही चला गया है और हम इस लेख में टाटा मोटर्स शेयर प्राइस के बारे में बताएंगे जिससे की आपको इस कंपनी के भविष्य के बारे में जानकारी मिल सके। यदि आपका भी झुकाव टाटा मोटर्स कंपनी की तरफ है तो आपको यह लेख एक बार जरूर पढ़ना चाहिए।

Tata Motors Share Price Today

किसी भी कंपनी का शेयर प्राइस हर दिन एक जैसा नही होता है। आए दिन शेयर मार्केट में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर प्राइस में उतर चढ़ाव आता रहता है। यदि हमे Tata Motors Share Price Today की बात करें तो तारीख 4 फरवरी 2023 के अनुसार टाटा मोटर्स का एक शेयर 444 रुपए पर मार्केट में ट्रेड कर रहा है। यदि आप जानना चाहते हो की आज टाटा मोटर्स का एक शेयर की कीमत कितनी है तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।



Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

आने वाले कुछ वर्षों में टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस कहां तक पहुंच सकते है इस बारे में हमने आगे आप सभी को विस्तार से जानकारी प्रदान की है। चलिए जानते है की टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस टारगेट क्या रहेगा?

टाटा मोटर्स प्राइस टार्गेट 2023 | Tata Motors Share Price Target 2023

  • टाटा मोटर्स लिमिटेड कंपनी टाटा ग्रुप का एक अहम हिस्सा है यानी की टाटा ग्रुप की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक हैं। आपको बताना चाहेंगे की टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कार कंपनी है। टाटा मोटर्स कंपनी Passenger Cars, Trucks, Vans, Coaches, Buses, आदि प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग में लगी हुई है। 
  • इसके साथ टाटा मोटर्स EV के ऊपर जोरो शोरो से काम कर रहा है क्योंकि आने वाला भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का होने वाला है। यदि हम बात करें Tata Motors Share Price Target 2023 की तो पहला टारगेट कंपनी का 455 रुपए हो सकता है जबकि दूसरे टारगेट के रूप में कंपनी 475 को पाना चाहेगी।

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टार्गेट 2024 | Tata Motors Share Price Target 2024

  • आपको बताना चाहेंगे की रतन टाटा की टाटा मोटर्स कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,47,367.02 करोड़ रुपए है जबकि इस कंपनी के ऊपर 23,232.65 करोड़ रूप का कर्जा भी है। इस कंपनी के शेयर का 52 WEEK HIGH अभी तक 520 रूपये है जबकि 52 WEEK LOW इस शेयर का 366.20 रूपये रहा है।
  • यदि बात करें हम Tata Motors Share Price Target 2024 की तो पहला टारगेट कंपनी का 515 रुपए हो सकता है जबकि पहले टारगेट के बाद दूसरा टारगेट 535 रुपए हो सकता है कंपनी का।

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टार्गेट 2025 | Tata Motors Share Price Target 2025

  • यदि हम बात करें कंपनी के Profit Growth की तो कंपनी के Profit Growth में -195.12% की बढ़त हमने देखने को मिलती है। वही अगर कंपनी के Revenue Growth की बात की जाए तो पिछले तीन सालों में –11.94% की ग्रोथ देखने को मिली है।
  • अगर बात की जाए Tata Motors Share Price Target 2026 की तो कंपनी का पहला टारगेट 565 रुपए देखा जा रहा है जबकि दूसरे टारगेट के रूप मे 610 रुपए को कंपनी हासिल करना चाहेगी।

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टार्गेट 2026 | Tata Motors Share Price Target 2026

  • हालांकि की पिछले कुछ समय से कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन कंपनी जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों के ऊपर कार्य कर रही है उसके अनुसार जरूर कंपनी आगे चलकर मुनाफा कमाएगी।
  • यदि हम Tata Motors Share Price Target 2026 की तो हमें पहला टारगेट कंपनी का 740 रुपए देखने को मिलेगा। वही कंपनी के दूसरे टारगेट की नजर में 775 रुपए होगा जिसे कंपनी हासिल करने के बार में विचार करेगी।

टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टार्गेट 2030 | Tata Motors Share Price Target 2030

  • कंपनी के ROE की यदि बात करें तो कंपनी पिछले 3 सालों में -19.42% का ROE देखने को मिलता हैं जबकि वही अगर बात करें कंपनी के ROCE की तो कंपनी में पिछले 3 सालों में -3.81% का ROCE कंपनी की तरफ से देखने को मिलता है।
  • Tata Motors Share Price Target 2030 के अंतर्गत कंपनी का पहला टारगेट 1150 रुपए देखने को मिल सकता है जबकि दूसरे टारगेट के रूप में कंपनी 1225 रुपए को हासिल करने पर जोर देगी।

Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 – सारणी

Years Tata Motors Share Price Target 
पहला टारगेट 2023₹455
दूसरा टारगेट 2023₹475
पहला टारगेट 2024₹515
दूसरा टारगेट 2024₹535
पहला टारगेट 2025₹565
दूसरा टारगेट 2025₹610
पहला टारगेट 2026₹740
दूसरा टारगेट 2026₹775
पहला टारगेट 2030₹1150
दूसरा टारगेट 2030₹1225

Future of Tata Motors Share

भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए टाटा मोटर्स भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर कार्य करने पर जोर दे रही है। धीरे धीरे कंपनी का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहा है ताकि भविष्य के अवसर का लाभ उठा सके। साथ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट में नए नए फीचर जो जोड़ रहा है ताकि कस्टमर को बेहतर सुविधा मिले इससे कस्टमर का भरोसा भी कंपनी के ऊपर बढ़ेगा। यदि कंपनी हर अवसर सही तरीके से लाभ उठाएगी तो जरूर लाभ होगा।

Risk Factor of Tata Motors Share

टाटा मोटर्स कंपनी के सबसे बड़ा रिस्क फैक्टर है इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में बढ़ती हुई प्रतियोगिता। कई सारी EV कंपनियां मार्केट में आ रही है जिससे टाटा मोटर्स के लिए प्रतियोगिता बढ़ जायेगी। इसके अलावा कंपनी के ऊपर करोड़ों रुपए का कर्जा है जिसे भी तो अभी चुकाना होगा नही तो भारी मात्रा में कंपनी को ब्याज देना होगा। कंपनी के लिए अतः यह दोनों चीजें टाटा मोटर्स के लिए खतरे का सबसे बड़ा कारण है।



Tata Motors Share Price Target – सारांश

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। साथ ही आपको टाटा मोटर्स कंपनी के बारे में भी बताया गया है। अतः उम्मीद करते है की आप सभी को यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख ज्ञानवर्धक लगे तो इसे शेयर जरूर करें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

9 thoughts on “Tata Motors Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030”

Leave a Comment