LIC Share Price Target : इस लेख के द्वारा आज हम LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी हासिल करने का प्रयास करेंगे। लाइफ इंश्योरेंस यानी की जीवन बीमा क्षेत्र से जुड़ी हुई इस कंपनी का प्रदर्शन आने वाले सालों में कैसा रहने वाला है इस बारे में हम आज के इस लेख में जानने का प्रयास करेंगे। बहुत सारे निवेशक इस दिग्गज बीमा कंपनी से बेहतर रिटर्न की उम्मीद लगाए हुए बैठे है।
इसके साथ ही इस लेख में हम इस कंपनी के सम्पूर्ण बिजनेस को अच्छे से एनालाइज करने की कोशिश भी करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे की Life Insurance Corporation of India यानी की LIC Share Price Target क्या रहने वाला है? इसके अलावा यह भी देखेंगे की यह कंपनी भविष्य में किन परिस्थितियों लाभ उठाकर अपनी दावेदारी को मार्केट में और ज्यादा मजबूत कर सकती है।
LIC के बारे में जानकारी
LIC को Life Insurance Corporation of India के नाम से भी जाना जाता है जो की एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है जिसकी स्थापना आजादी के 9 साल बाद तारीख 1 सितंबर 1956 में हुई थी। इसके साथ यह देश की सबसे निवेशक कंपनी है। LIC पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है। आईडीबीआई बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड, एलआईसी इंटरनेशनल, एलआईसी कार्ड सेवा और एलआईसी म्यूचुअल फंड LIC की सहायक कंपनियां है।
यह कंपनी अपने ग्राहकों को जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, निवेश प्रबंधन और म्यूचुअल फंड जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय भारत के महानगर मुंबई में स्थित है। जीवन बीमा निगम हर साल भारत के युवाओं के लिए नौकरियों की भर्तियां भी निकलता है। LIC की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in है जहां पर विजिट करके आप LIC की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हो।
WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Telegram Group | यहां क्लिक करें |
लगभग 68 प्रतिशत से अधिक मार्केट शेयर के साथ LIC कंपनी भारत की इंश्योरेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी के आस पास कोई दूसरी कंपनी नही है। भारत की यह इतनी पुरानी इंश्योरेंस कंपनी है की कस्टमर इस कंपनी पर बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं। इतना भरोसा की यदि किसी को बीमा बेचना है तो इस कंपनी का नाम LIC ही बहुत है। जीवन बीमा का नाम सुनते ही मन में सीधा LIC का नाम ही आता है।
आज के समय में लोग LIC पर काफी ज्यादा भरोसा करने लगे है। जीवन बीमा लेना हो तो लोग सीधा LIC पर ही भरोसा करते है। वर्तमान समय में कंपनी की ग्रोथ भी काफी अच्छी है। खास बात इस कंपनी की यह है की LIC एक सार्वजनिक सरकारी कंपनी है। कंपनी प्रॉफिट में चल रही है और आने वाले समय में कंपनी अधिक से अधिक मुनाफा कमाने पर ध्यान देगी।
यदि हम LIC Share Price Target 2023 in Hindi की बात करे तो हमें ज्ञात होता है की कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 700 रुपए हो सकता है जबकि दूसरे टारगेट के रूप में 800 रुपए के आंकड़े को प्राप्त करना चाहेगी।
LIC यानी की Life Insurance Corporation of India के पास भारत में सस्ते मजबूत और शक्तिशाली डिस्ट्रीब्यूशन का नेटवर्क है। पूरे भारत में LIC के 13 लाख से भी एजेंट फैले हुए है और यह एजेंट LIC Policy बेचने में अहम भूमिका निभाते है। अतः इतने अधिक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क होने की वजह से LIC अन्य पॉलिसी बेचने वाली कंपनियों की तुलना में अधिक पॉलिसी बेचने में हर साल कामयाब रहती है।
भारत के हर छोटे छोटे गांव में LIC के एजेंट फैले हुए जहां पर लोग अपनी जीवन की सुरक्षा के लिए बीमा लेते है और यह सब संभव हो पाता है LIC के मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 71% से अधिक पॉलिसी केवल LIC द्वारा ही बेची जाती है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हो LIC का डिस्ट्रीब्यूशन कितना मजबूत है।
यहां हम अगर बात करें LIC Share Price Target 2024 in Hindi की तो वर्ष 2024 में एलआईसी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 1000 रूपए दिख रहा है जबकि कंपनी का दूसरा शेयर प्राइस लगभग 1100 रुपए को छूता हुआ नजर आयेगा।
अगर LIC Insurance Plans की बात करें तो यह कंपनी समय समय पर कई सारी स्कीम और एलआईसी प्लांस को लॉन्च करती रहती है अपने ग्राहकों के लिए। हर एक स्कीम एक से बढ़कर एक होती है और ग्राहक भी कंपनी पर पूरा भरोसा दिखाते है। यहां तक तो ऑफलाइन मार्केट में तो LIC के आस पास कोई भी दूसरी कंपनी नही है। लेकिन ऑनलाइन कई सारी कंपनियां इस क्षेत्र में कदम रख रही है।
लेकिन LIC कंपनी का मैनेजमेंट भी ऑनलाइन अपने व्यवसाय को लेकर जाने का पूरा प्रयास कर रहा है। ऐसे में गर यहां हम LIC Share Price Target 2025 की बात करे तो वर्ष 2025 के लिए कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 1300 रुपए हो सकता है जबकि दूसरे टारगेट के रूप में कंपनी 1500 तक के आंकड़े को प्राप्त करने की कोशिश करेगी।
समय बदलने के साथ पढ़े लिखे और इंटरनेट की दुनिया से रूबरू हो चुके अधिकांश लोग ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदना पसंद कर रहे है। यदि आने वाले वक्त में LIC कंपनी को ऑनलाइन भी अपना दबदबा कायम करना है तो कंपनी को चाहिए की वह ऑनलाइन भी अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करें। ऑनलाइन एलआईसी का व्यवसाय पूरी तरह से विस्तृत नही हो पाया है जिसकी वजह से इस सेक्टर की अन्य कंपनियां लगातार आगे बढ़ रही है।
जैसे जैसे कंपनी का व्यवसाय ऑनलाइन होता जायेगा उस हिसाब से कंपनी में ग्रोथ होती हुई नजर आयेगी। LIC Share Price Target 2026 के बारे में यदि यहां बात करे तो 1750 रुपए पहला टारगेट हो सकता है जबकि 2000 रुपए दूसरे टारगेट के रूप में नजर आयेगा।
भारत में इंश्योरेंस सेक्टर में ग्रोथ की काफी ज्यादा संभावनाएं भविष्य में नजर आ रही है। इस सेक्टर से जुड़े हुए कई सारे विश्लेषकों का मानना है की आने वाले समय में इस क्षेत्र में 17% तक की वृद्धि देखने को जरूर मिलेगी। यदि ऐसा होता है तो एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए रूप में LIC में निवेश किया जा सकता है। इसके साथ ऐसा भी सुनने में आ रहा है की आने वाले समय में LIC IPO भी जारी कर सकती है।
इस बीच यदि LIC Share Price Target 2030 पर ध्यान दें तो इसके अनुसार कंपनी का पहला एलआईसी शेयर प्राइस टारगेट 2030 में 7550 रुपए नजर आ रहा है जबकि शेयर प्राइस टारगेट दूसरा 7800 रुपए के आस पास हो सकता है।
Years | LIC Share Price Target |
2023 पहला टारगेट | ₹700 |
2023 दूसरा टारगेट | ₹800 |
2024 पहला टारगेट | ₹1000 |
2024 दूसरा टारगेट | ₹1100 |
2025 पहला टारगेट | ₹1300 |
2025 दूसरा टारगेट | ₹1500 |
2026 पहला टारगेट | ₹1750 |
2026 दूसरा टारगेट | ₹2000 |
2030 पहला टारगेट | ₹7550 |
2030 दूसरा टारगेट | ₹7800 |
वर्तमान समय में LIC इंश्योरेंस सेक्टर की एक मजबूत कंपनी है जिस पर देश भर से लोग विश्वास करते है। हालांकि LIC का बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है लेकिन इस कंपनी को चाहिए यह बिजनेस को ऑनलाइन शिफ्ट करें तथा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए अपनी पॉलिसी को बेचे। डिजिटलीकरण के इस युग में अन्य इंश्योरेंस कंपनियों ऑनलाइन ही जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा आदि बेच रही है।
आज के समय में लोग भी अब इस बात से जागरूक हो चुके है की उनको बीमा जरूर करवाना चाहिए क्योंकि यह जीवन के लिए जरूरी है। LIC भी यही टैगलाइन इस्तेमाल करता है जो की है जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी। यदि LIC को आगे चलकर भविष्य में और अधिक लाभ कमाना है तो इस कंपनी को चाहिए की यह अपने कस्टमर बेस का उपयोग करते हुए ऑनलाइन बीमा संबंधित सेवाएं प्रदान करें।
एलआईसी कंपनी के लिए रिस्क फैक्टर यह है की वर्ष 2001 में कंपनी का मार्केट शेयर जहां पर 95 प्रतिशत हुआ करता था वह अब आज के समय में गिरकर 68 प्रतिशत तक रह गया। हालांकि कुछ समय पहले तो यह 64 प्रतिशत तक जा पहुंचा था लेकिन उसके बाद से कंपनी ने थोड़ी बहुत रिकवरी हासिल की है। लेकिन कंपनी को इस संदर्भ में ध्यान देना होगा नही तो इस आंकड़े में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है।
दूसरा रिस्क यह है की नई नई कंपनियां इस सेक्टर में कदम रख रही है तो एलआईसी के प्रतिद्वंदी के रूप में स्थापित हो रही है। साथ ही यह कंपनी पूरी तरह से सरकार के अधीन है जिसकी वजह से मैनेजमेंट में समस्या हो सकती है। इसके अलावा कभी कभी सरकार LIC के पैसे का उपयोग अन्य कंपनियों के बचाव के लिए करती है जिससे LIC के संचालन में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
- MRF Share Price in 1990
- Apollo Tyres Share Price Target
- JP Power Share Price Target
- Yes Bank Share Price Target
- Yamini Investments Share Price Target
- Urja Global Share Price Target
- Tilak Ventures Share Price Target
- Indian Infotech Share Price Target
- Asian Paints Share Price Target
- Tata Motors Share Price Target
- Exide Share Price Target
- MPS Infotecnics Share Price Target
- Suzlon Energy Share Price Target
- Ceat Share Price Target
-
Ans :– देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC लगातार अपने कस्टमर के भरोसे को कायम रखने का प्रयास करती आ रही है। अभी के समय भी कंपनी की स्थिति बेहतर है और इंश्योरेंस सेक्टर में अभी काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकता है। अतः उम्मीद यह भी है की वर्ष 2030 तक एलआईसी शेयर प्राइस टारगेट 7800 तक हो सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है की भविष्य के लिहाज से यह बेहतर शेयर है।
-
Ans :– LIC Share में यदि आप छोटी अवधि के लिए निवेश करते हो तो हो सकता है की आपको काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिले। लेकिन यदि आप लंबे समय के लिए LIC में अपना पैसा निवेश करते हो तो आपको जरूर फायदा होगा।
-
Q.3 भारतीय जीवन बीमा निगम का मालिक कौन है?
Ans :– आपको बताना चाहेंगे की कोई एक व्यक्ति भारतीय जीवन बीमा निगम का मालिक नहीं है बल्कि यह कंपनी पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व है। भारत सरकार द्वारा ही कंपनी का पूरी तरह से संचालन किया जाता है।
आज इस लेख के जरिए आप सभी को हमने विस्तार से LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। हमने आपको बारीकी से एलआईसी शेयर प्राइस टारगेट के साथ कंपनी और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां प्रदान की है। अतः उम्मीद है की आप सभी को यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। यदि यह लेख आप सभी को पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।