यदि आप आज Urja Global Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए इस लेख में आए हो तो आप बिलकुल सभी ब्लॉग पोस्ट को इस वक्त पढ़ रहे हो क्योंकि आज इस लेख में हम आपको Urja Global Share Price Target के विषय में सम्पूर्ण रूप से जानकारी देने वाले है ताकि आपने इस कंपनी में निवेश करने का सोचा है या किया है तो इस कंपनी का आने वाले भविष्य कैसा होगा यह जान सको।
काफी सारे लोग इंटरनेट पर Urja Global Share Price 2023 में विषय में ढूंढते है जिसका कारण हो सकता है की यह लोग एक निवेशक के तौर में अपना पैसा इस कंपनी में लगाना चाहते होंगे। अतः आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हो तो इस लेख में आपको हमारे द्वारा Urja Global Company के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी ताकि आपके मन से Urja Global Share Price Target 2025 से जुड़े सभी संदेह दूर हो जाए।
WhatsApp Group 👉 | यहां क्लिक करें 💰 |
अक्सर देखने को भी मिलता है की किसी कंपनी के बारे में अधिक जानकारी न होने के कारण लोग भी किसी भी शेयर मार्केट कंपनी में अपना पैसा लगा देते है जिसके चलते आगे चलकर उनको हानि का सामना करना पड़ता है। इसलिए एक निवेशक होने के नाते आपको भी अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। एक निवेशक होने के नाते आपको भी कंपनी में निवेश करना है तो उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी अवश्य होनी चाहिए और इस चीज में आज का यह लेख आपकी मदद जरूर करेगा।
Urja Global Share Price Target 2030 के बारे में जानने के साथ Urja Global Company Details भी आपके साथ सांझा की जायेगी जिससे आपको इस कंपनी के विषय में समझने में मदद मिलेगी। आइए फिर बिना किसी देरी के ऊर्जा ग्लोबल शेयर प्राइस टारगेट के संबंध में सारी जानकारी को सरल शब्दों में समझने का प्रयत्न करते है।
Urja Global Ltd Company
ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड भारत के अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा विकासकर्ताओं और संचालकों में से एक है। ऊर्जा ऑफ-ग्रिड और ग्रिड से जुड़े सौर ऊर्जा संयंत्रों के डिजाइन, परामर्श, एकीकरण, आपूर्ति, स्थापना, कमीशनिंग और रखरखाव में लगी हुई है। कंपनी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई), सरकार के स्वीकृत चैनल पार्टनर हैं भारत की।

Renewable Energy के क्षेत्र में Urja Global व्यवसाय में लीडिंग डेवलपर और ऑपरेटर कंपनीयों में से एक है। इस सेक्टर में कंपनी डिजाईन से लेके कमीशनिंग और रखरखाव तक में सारे कार्य करती है। Renewable Energy सेक्टर में कंपनी के पास Solar Products, Batteries, Electric Vehicles जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट देखने को मिलते है।
इन सबके साथ कंपनी ने अपने वार्षिक मैनेजमेंट रिपोर्ट में यह बताया है की कंपनी की ओर से Renewable Energy सेक्टर कई सारे नए नए उत्पादों को लॉन्च किया जाएगा और जैसे जैसे नए नए उत्पाद मार्केट में आयेंगे तो कंपनी को भी इसका फायदा होगा। आने वाले समय में कंपनी ने नए नए उत्पाद मार्केट में लाने के साथ Urja Global Share Price Target 2023 में पहला टारगेट 12 रुपए जबकि इसके बाद अगला टारगेट 14 रुपए बताया जा रहा है।
वैसे देखा जाए तो पिछले कुछ सालों में Urja Global Company का फाइनेंशियल प्रदर्शन इतना ज्यादा खास नही रहा है लेकिन वही कंपनी के प्रबंधकों का कहना है की आने वालें वक्त में मार्केट में कंपनी Renewable Energy में नए प्रोडक्ट को मार्केट में उतारेगी तो कंपनी के फाइनेंशियल प्रदर्शन में सुधार जरूर देखने को मिलेगा। कंपनी से यह पूरी उम्मीद है की जल्दी ही फाइनेंस डिपार्टमेंट बेहतर प्रदर्शन जरूर करेगा।
कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन जैसे जैसे समय के साथ सुधार होता जायेगा तो वैसे वैसे Urja Global Share Price Target 2024 तक ऊर्जा ग्लोबल कंपनी का पहला टारगेट 18 रुपए का होने वाला है। कंपनी जैसे ही अपने पहले टारगेट को छू लेगी उसके बाद कंपनी के दूसरा टारगेट 20 रुपए का होगा जिस पर कंपनी काम करेगी।
Renewable Energy के क्षेत्र में Urja Global कंपनी खुद को एक मजबूत कंपनी के रूप में स्थापित करने के लिए लगातर नए नए रणनीति के तहत अलग अलग कंपनीयों और अलग अलग केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी के एक रिपोर्ट के अनुसार Urja Global ने Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) और Govt. of India के साथ मिलकर कार्य करना शुरू कर दिया है।
भविष्य में Urja Global ने अगर अपने सेक्टर से जुड़ी नए नए कंपनीयों और देश की अलग अलग राज्य सरकार के साथ मिलके Renewable Energy से जुड़े प्रोजेक्ट पर कार्य किया तो कंपनी के बिजनेस को इससे काफी ज्यादा फायदा होगा। समय के साथ कंपनी के साथ नए पार्टनरशिप जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे तो Urja Global Share Price Target 2025 तक कंपनी का पहला टारगेट 25 रुपए जबकि दूसरा टारगेट 27 रुपए होने वाला है।
Renewable Energy में क्षेत्र में कंपनी जिस तरह से अपने व्यसवाय के फैलाव में नजर आ रही है इससे Urja Global को और भी ज्यादा प्रोजेक्ट मिलने की संभावना बढ़ गई है। Ujra Global ने अभी तक अपने कार्य में सफलता दिखाते हुए 1332 सोलर इंस्टॉल किए है जिनमे से 1000 से ज्यादा आवासीय इंस्टालेशन थे। इसके साथ 100 से भी ज्यादा कॉरपोरेट प्रोजेक्ट का कार्य भी कंपनी ने किया है। धीरे धीरे प्रोजेक्ट की संख्या में इजाफा जरूर होगा।
भविष्य में आगे चलकर जैसे जैसे कंपनी को और ज्यादा प्रोडक्ट मिलेंगे वैसे वैसे कंपनी को ही इसका फायदा मिलेगा जिससे कंपनी की ग्रोथ होगी। प्रोजक्ट मिलने के साथ Urja Global Share Price Target 2026 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 32 रुपए को पार करने का होगा होगा। जैसे ही कंपनी इस टारगेट को हासिल कर लेगी तो उसके बाद 35 रुपए के ऊपर कंपनी जाने का प्रयास करेगी।
Urja Global कंपनी अपने व्यवसाय को लंबे समय के हिसाब से देखते हुए व्यवसाय के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कई सारी रणनीतियां तैयार कर रही है। लिथियम आयन बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग के ऊपर भी कंपनी कार्य करने का विचार बना रही है। औद्योगिक, परिवहन, वाणिज्यिक आदि में इसका उपयोग किया जाएगा जिससे कंपनी के प्रॉफिट में इजाफा होगा।
आगे चलकर Urja Global का यह भी प्लान है की देश के 2.5 लाख गांवों में कंपनी Urja Kendra स्थापित करें। इस केंद्र की मदद से कंपनी एजुकेशन और टेक्निकल स्किल प्रदान करने की योजना भी बना रहा है। यदि कंपनी की रणनीति बेहतर रही तो Urja Global Share Price Target 2030 में 120 रुपए को छूने का होगा तथा कंपनी की ग्रोथ हुई तो ऐसा करना पाना असम्भव नहीं है।
Year | Urja Global Share Price Target |
पहला टारगेट 2023 | Rs 12 |
दूसरा टारगेट 2023 | Rs 14 |
पहला टारगेट 2024 | Rs 18 |
दूसरा टारगेट 2024 | Rs 20 |
पहला टारगेट 2025 | Rs 25 |
दूसरा टारगेट 2025 | Rs 27 |
पहला टारगेट 2026 | Rs 32 |
दूसरा टारगेट 2026 | Rs 35 |
टारगेट 2030 | Rs 120 |
वर्तमान समय में Urja Global कंपनी जिस क्षेत्र में अपने व्यवसाय का विस्तार करते हुए नजर आ रही है इस तरह से इस क्षेत्र में ग्रोथ की काफी सारी संभावनाएं है। यदि समय के साथ कंपनी आने वाले भविष्य की नई नई तकनीक के साथ अपने बिजनेस को अपग्रेड करेगी तो कंपनी को इसका लाभ अवश्य होगा। अगर कंपनी अपने बनाए हुए प्लान के अनुसार Renewable Energy के प्रोजेक्ट पर कार्य करती हैं तो कंपनी के शेयर में उछाल जरूर देखने को मिलेगा।
- MRF Share Price in 1990
- Yamini Investments Share Price Target
- JP Power Share Price Target
- Yes Bank Share Price Target
- Apollo Tyres Share Price Target
Ans :– वर्तमान समय में कंपनी जिस सेक्टर में काम कर रही है यदि इसी क्षेत्र में कंपनी सही योजना के साथ भविष्य में भी कार्य करती है तो जरुर कंपनी के शेयर में हमें उछाल देखने को मिल सकता है।
Q.2 क्या Urja Global एक कर्ज मुक्त कंपनी हैं?
Ans :– वर्तमान समय में वैसे तो कंपनी के ऊपर किसी भी तरह का कोई कर्जा नही देखने को मिलता है जिससे कम्पनी में निवेश करने वाले निवेशकों को जरूर फायदा होगा।
Q.3 Urja Global कंपनी के CEO कौन हैं?
Ans :– Urja Global Company के CEO Arvind Bhargava है।
इस लेख में आज हमने आप सभी को Urja Global Share Price Target के बारे मे बताया है। यदि आपने इस लेख को आखिर तक पढ़ा होगा आपको ऊर्जा ग्लोबल शेयर प्राइड टारगेट के विषय में जानने के साथ Urja Global Company के बारे में भी जानने में भी मदद मिली होगी। उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसन्द आए तो इसे अन्य पाठकों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा। इसके साथ हमारे WhatsApp Group का हिस्सा बने।
8 thoughts on “Urja Global Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 | Urja Global Share Price Target”