Join WhatsApp Group

Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040

अगर Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 के बारे जानने के लिए ही आप भी इस लेख को पढ़ने आए हो तो इस लेख के द्वारा हम आप सभी को सम्पूर्ण रूप से Yes Bank Share Price Target में बारे बताने जा रहे है। जैसा की आप स्वयं ही जानते होंगे की Yes Bank का नाम भारत के सबसे बड़े बैंकों में शामिल है जिसकी वजह से निवेशकों की नजर सदैव इस बैंक पर बनी रहती है। 

Yes Bank ने पिछले कुछ समय से अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है जिसके चलते Yes Bank Share Price Target 2022 के आधार पर अब निवेशक Yes Bank Share Price Target 2023 के बारे में जानने के लिए इच्छुक है ताकि वह जान सके की आने वाले समय में इस बैंक का भविष्य कैसा रहने वाला है। निवेशक जानने के लिए उत्सुक है की इस बैंक में यदि वह निवेश करते है तो क्या उनको लाभ होने वाला है नही?

अतः इस लेख में आपके सामने सभी चीजों को सरल प्रारूप में बताया जायेगा। यस बैंक शेयर प्राइस टारगेट के अलावा आपको Yes Bank के बारे में भी बताया जायेगा जिससे की जिन भी लोगों को इस बैंक के बारे में जानकारी नही होगी वह इस बारे में जान सके। एक समय इस बैंक के शेयर की कीमत 400 के पार जाते हुए नजर आते थे लेकिन वर्तमान में इसके शेयर की कीमतों में गिरावट आ चुकी। आइए फिर जानते है की क्या इस बैंक में निवेश करना चाहिए या नही?

Yes Bank की जानकारी

यस बैंक (Yes Bank) मूल रूप से भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का एक बैंक है। Yes Bank एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसकी स्थापना रन 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर द्वारा की गई थी। यह बैंक मुख्य रूप से कॉरपोरेट बैंक के रूप में, खुदरा बैंकिंग के साथ और सहायक प्रबंधन के रूप में परिसंपत्ति प्रबंधन के रूप में काम करती है। आरबीआई द्वारा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार को इसका नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

Yes Bank Share Price Target 2023 in Hindi

Yes Bank Share Price Target 2023

इस बैंक के मैनेजमेंट बहुत ज्यादा सुस्त होने के कारण Yes Bank Share Price लगातार गिरते चलते गए जिसकी वजह से निवेशक भी इस बैंक में निवेश करने से घबरा रहे है। वर्तमान में बैंक Non Performing Assets की घेरे में  पूरी तरह से फसी हुई है। लेकिन बैंक की इस हालत को देखते हुए मैनेजमेंट भी अब कठोर कदम उठा रही है। 

अतः यह उम्मीद है की बैंक अपनी मैनेजमेंट में सुधार करते हुए बैंक के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मेहनत कर रही है और जल्द ही शेयर की कीमतों में उछाल देखने मिल सकता है। हालांकि NPA को रिकवर होने में वक्त तो जरूर लगेगा लेकिन उम्मीद यही है की जल्द ही इस शेयर को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखेंगे। 

यदि हम बात करे Yes Bank Share Price Target 2023 in Hindi की तो आने वाले वक्त में बैंक का पहला टारगेट 34 रुपए को पूरा करना होगा। जैसे ही बैंक पहले टारगेट को पार कर लेगी तो बैंक अपने दूसरे टारगेट यानी की 37 को छूने का प्रयास करेगी।

Yes Bank Share Price Target 2024

यदि हम Yes Bank की तरफ देखते है तो हमें NPA की समस्या इस बड़ी वित्तीय संस्था के साथ देखने को मिलती है और इसी के कारण लंबे समय से बैंक में शेयर की कीमत में ज्यादा उछाल देखने को नही मिल पा रहा है। परंतु पिछले कुछ समय से मैनेजमेंट इसमें काफी सुधार कर चुका है।

समय के साथ जैसे जैसे Yes Bank के NPA में रिकवरी देखने को हमे मिलेगी तो उसी अनुसार बैंक के शेयर प्राइस में भी तेजी देखने को मिल सकती है। परंतु यह बात भी सच है की इतने बड़े बैंक के NPA को रिकवर कर पाना बैंक के लिए काफी ज्यादा मुश्किल रहने वाला है।

वैसे यह बात भी सच है की कम समय में इस बैंक के शेयर में तो ज्यादा उछाल देखने को नही मिलेगा लेकिन Yes Bank Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो बैंक का पहला टारगेट 40 रुपए जबकि दूसरा टारगेट 48 रुपए होने की काफी संभावनाएं है।

Yes Bank Share Price Target 2025

जैसा की हमने बताया की यस बैंक के मैनेजमेंट में काफी ज्यादा सुधार आ रहा है तथा मैनेजमेंट बेहतर निर्णय लेने पर ध्यान दे रही है। ऐसे में वर्ष 2025 आते तक इसमें काफी सुधार देखने को हमें जरूर मिलेगा। वैसे भी यदि लंबे समय के लिए निवेशक निवेश करेंगे तभी जाके उनको रिटर्न भी बेहतर मिलेगा। 

यदि आप वाकई में आप 2025 को ध्यान रखकर Yes Bank में निवेश करते हो तो आपको जरूर शेयर की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा। साथ ही निवेशक इस दौरान काफी अच्छा पैसा बना सकते है यदि वह थोड़ा जोखिम उठाकर इसमें निवेश करते है तो।

बैंक ने पिछले कुछ समय से चुस्ती दिखाई है तथा जिस तरह के निर्णय मैनेजमेंट लेना चाहती है उसको ध्यान में रखते हुए Yes Bank Share Price Target 2025 in Hindi में पहले टारगेट मैनेजमेंट का 60 रुपए को पूरा करने का होगा और जैसे की पहला टारगेट प्राप्त हो जाए तो दूसरा टारगेट 75 रुपए हो सकता है।

Yes Bank Share Price Target 2026

यदि हम बैंक के लोन बुक की तरफ देखे तो काफी अच्छी Diversification हमें देखने को मिलती है। बिजनेस के हर सेगमेंट में बैंक का लोन का काफी अच्छी से फैलाव है। बैंक अपने NPA को कम करने में लगा हुआ जिसके लिए वह हर उस सेगमेंट में अधिक से अधिक लोन दे रहा है जिसका NPA न्यूनतम हो।

वैसे भी पिछले कुछ समय से यस बैंक रिटेल लोन देने पर ध्यान दे रहा है कॉरपोरेट लोन देने के मुकाबले। कॉर्पोरेट मुकाबले रिटेल लोन देने को ज्यादा सुरक्षित और बेहतर माना जाता है। इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है की आने वाले वक्त में Yes Bank के NPA में सुधार देखने को जरूर मिलेगा।

इसीलिए आने वाले समय में यानी की Yes Bank Share Price Target 2026 in Hindi में बैंक का पहला टारगेट 95 रुपए का होगा जिसे वह हासिल करना चाहेंगे। जैसे ही पहला टारगेट पूरा हो जाए फिर बैंक दूसरे टारगेट यानी की 110 को हासिल करने की योजना बनाएगी।

Yes Bank Share Price Target 2030

मैनेजमेंट को किसी भी कंपनी की मजबूत जड़ों के रूप में देखा जाता है। मैनेजमेंट के कुछ गलत निर्णय के चलते चाहे बैंक को नुकसान का सामना क्यों न पड़ा हो लेकिन बैंक भी अपने पुरानी गलतियों में सुधार लाने की कोशिश कर रही है।

लेकिन खुशी की बात यह है की यस बैंक में नई नई टीमों का गठन करने पर जोर दिया जा रहा है जिसकी मदद से NPA को कम करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। 

यदि हम बात करें की आने वाले 2030 तक Yes Bank का Share Price क्या हो सकता है तो Yes Bank Share Price Target 2030 in Hindi में बैंक का टारगेट 180 रुपए को छूने का होगा।

Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030, 2040

Target Yes Bank Share Price Target 
पहला टारगेट 2023₹34
दूसरा टारगेट 2023₹37
दूसरा टारगेट 2024₹40
दूसरा टारगेट 2024₹48
पहला टारगेट 2025₹60
दूसरा टारगेट 2025₹75
पहला टारगेट 2026₹95
दूसरा टारगेट 2026₹110
पहला टारगेट 2030₹180
दूसरा टारगेट 2030₹200
पहला टारगेट 2040₹320
दूसरा टारगेट 2040₹350

Yes Bank Share खरीदने का सही समय क्या है?

एक समय यस बैंक शेयर प्राइस 400 रुपए को छू रहा था जिसमे आज शेयर में गिरावट आ चुकी है। इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण है की बैंक के पुराने मैनेजमेंट ने जो लोन दिया वह बैंक रिकवर नहीं कर पाया था। एक समय तो ऐसा भी आ गया जब बैंक का दिवालिया निकलने वाला था लेकिन सरकार कभी भी नही चाहेगी बैंक का दिवालिया निकल जाए।

इस वजह से सरकार ने अन्य बैंकों के द्वारा Yes Bank को डूबने से बचाया। इसी के साथ बैंक का अब नया मैनेजमेंट बैंक की समस्या को सुलझाने का काम शुरू कर दिया है। नए मैनेजमेंट के द्वारा लिए जा रहे फैसले से बैंक को लाभ होता हुआ भी नजर आ रहा है। इसके चलते बैंक को आगे बढ़ने में भी मदद मिल रही हैं।

यदि आपने पहले से ही यस बैंक में निवेश किया है तो आपको अपने शेयर को लंबे समय तक होल्ड करके रखना चाहिए। इससे जरूर आपको आने वाले समय में बढ़िया रिटर्न देखने को मिल सकता है। परंतु अगर आप निवेश करना चाहते हो यह सही समय है क्योंकि अभी शेयर की कीमत है जिसके चलते आपको यह कम कीमत पर मिल जायेंगे। 

लेकिन निवेश करने के बाद आपको शेयरों को लंबे समय तक होल्ड करके रखना होगा। परंतु शेयर का प्राइस जितना कम है उससे रिस्क की संभावना भी अधिक है। यदि NPA कम नही हुआ तो यस बैंक से शेयर की कीमत और भी ज्यादा गिर सकती है।



Yes Bank Share Price Target 2025 in Hindi – FAQs 

  • Q.1 Yes Bank Share Price Target 2023?

    Ans :– Yes Bank Share Price Target 25 से 32 रुपए देखा जा रहा है।

  • Q.2 Yes Bank Share Price Target For Long term?

    Ans :– Yes Bank Share Price Target For Long Term के लिए क्या रहेगा यह पूर्ण रूप से मैनेजमेंट के परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।

  • Q.3 यस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

    Ans :– यस बैंक (Yes Bank) भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का एक बैंक है। यह एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसकी स्थापना राणा कपूर और अशोक कपूर ने की सन 2004 में की थी

  • Q.4 Yes Bank की स्थापना कब हुई?

    Ans :– Yes Bank की स्थापना सन 2004 में हुई थी।

  • Q.5 यस बैंक का मुख्यालय कहां है?

    Ans :– यस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है

  • Q.6 यस बैंक का मालिक कौन है?

    Ans :– इस बैंक में मालिक राणा कपूर है।

Yes Bank Share Price Target – सारांश

Yes Bank Share Price Target 2025 in Hindi के बारे में जानने के लिए यदि आप इस लेख पर आए होंगे तो आपको इस विषय से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में मिल गई होगी क्योंकि इस लेख के द्वारा विस्तार से Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में बताया गया है। इसी के साथ उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो लेख को शेयर करें और हमारे WhatsApp Group को Join करें। 

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

16 thoughts on “Yes Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040”

Leave a Comment