Join WhatsApp Group

CEAT Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 कमाई का मौका 

CEAT Share Price Target: आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ceat Share Price Target 2023, 2024, 2025,2030 के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। इस लेख के माध्यम से न सिर्फ CEAT Share Price Target 2023, 2024, 2025,2030 in Hindi के बारे में बताएंगे बल्कि, Ceat कंपनी के बारे में भी विस्तार पूर्वक आपको बताया जाएगा।

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम आपको साथ साथ में यह भी बताएंगे की CEAT कंपनी का क्या व्यवसाय है? भविष्य में कंपनी का व्यवसाय कैसे रहने वाला है? कंपनी में रिस्क मात्रा कितनी रहने वाली है? आपको सिर्फ CEAT कंपनी के बारे में ही नहीं बल्कि हर उस कंपनी के बारे में पता होना चाहिए जिसमें आप इन्वेस्ट करके पैसे कमाकर, अपनी संपत्ति को बढ़ाना चाहते हैं।

वास्तव मे यह लेख केवल उन्हीं लोगों के लिए सहायक नहीं हैं जोकि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते हैं बल्कि उन लोगों के लिए भी सहायक है जो शेयर मार्केट मैं पैसे इन्वेस्ट कैसे करें यह जानना चाहते हैं। यदि आप शेयर मार्केट के CEAT company मे निवेश करके पैसा कमाने की सोच रखे हैं तो अपने अवश्य ही इस सही लेख का चयन किया है। 

वैसे कहा जाए तो एक अच्छा इन्वेस्टर वही होता है जो कंपनियों के बारे में संपूर्ण जानकारी रखता हो, ताकि उसमे वह इन्वेस्ट करके अच्छा खासा रिटर्न कमा सके। अन्यथा कंपनी के बारे में जानकारी न होने के कारण लाभ की जगह पर हानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। क्योंकि शेयर मार्केट में बिना किसी जानकारी के पैसा लगाना अंधेरे में तीर चलाने के समान है।

आज हम आपको इस आर्टिकल द्वारा यह बताएंगे की CEAT Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना हो सकता है? लेकिन इस लेख में आगे बढ़ने से पहले हम आप सभी को  CEAT कंपनी और इसके बिज़नेस के बारे मे पहला बताएंगे जिससे आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना आए। चलिए Ceat Share Price Target के बारे में जानते है।

CEAT कंपनी के बारे में जानकारी

सामान्य रूप से देखा जाए तो CEAT Limited Company भारत की एक मुख्य Tyre and Tube Manufacturing Company है, जिसका पूरा नाम Cavi Elettrici E Affini Torino है। CEAT कंपनी की शुरुआत 1958 में इटली देश में हुई थी। सन 1958 में इसका नाम पहले CEAT Tyres Of India Limited था जिसे फिर 1990 में बदलकर CEAT Limited रख दिया गया। Ceat कंपनी का हेडक्वार्टर (Headquarter) मुंबई में स्थित है।

सीएट शेयर प्राइस टारगेट 2023 में कितना होगा | CEAT Share Price Target 2023

वैसे देखा जाए तो Ceat कंपनी शेयर मार्केट में अच्छे तरीके से काम कर रही है। Ceat Tyre Company ऑटोमोबाइल सेक्टर में इण्डिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है। ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के द्वारा Ceat कंपनी का भारत की पहली 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से 35वे पायदान है। कम्पनी के पास अपनी Sales ग्रोथ को और अधिक बढ़ाने के लिए 300 से ज्यादा प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूटर, 3400 डिलर और 35000 Sub Dealers का एक अच्छा नेटवर्क बनाए हुए है। 

कम्पनी के पास अपने  12 Tyre Services Hub, 400+ Multi Brand Outlets हैं। अगर हम Ceat share Price को जानने के लिए कंपनी के शेयर चार्ट पर एक नजर डाले तो Ceat Share Price Target 2023 in Hindi में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 1320 रुपए नजर आ रहा है जबकि दूसरे टारगेट के रूप में कंपनी के नजर में 1 रुपए हो सकता है।

सीएट शेयर प्राइस टारगेट 2024 में कितना जायेगा | CEAT Share Price Target 2024

आपको हम यह बताना चाहेंगे की Ceat कंपनी के चेयरमैन हर्ष गोयनका हैं जिन्होंने इंडियन मार्केट को काफी अच्छी तरह से Capture किया हुआ है। उनकी कंपनी की मैनेजमेंट ने ब्रांड को पॉपुलर करने के लिए Women Cricket (T20) और अन्य दूसरे खेलों में भी अपने प्रोडक्ट को स्पॉन्सर किया हुआ है। वहीं दूसरी ओर देखें तो Ceat कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेसडर अमीर खान को बनाया है, जो की एक पॉपुलर बॉलीवुड स्टार है।

अगर कंपनी के शेयर चार्ट को देखा जाए तो वर्ष 2024 में इसकी Debt To Equity काफी कम दिखाई दे रही है, तो इसे Company with Negligible Debt मान सकते हैं। अतः Ceat Share Price Target 2024 in Hindi के अनुसार कंपनी का पहला टारगेट 1450 रुपए हो सकता है जबकि दूसरा टारगेट 1520 रुपए हो 

सीएट शेयर प्राइस टारगेट 2025 में कितना हो सकता है | CEAT Share Price Target 2025

वहीं बात करें तो कम्पनी के शेयर प्राइस में उछाल के साथ कंपनी की Price-Earning रेश्यो 200 से पार पहुंच गई है, जिससे फ्यूचर में अच्छी फ्लेक्सिबिलिटी दिखने को मिल सकती है। कंपनी की मैनेजमेंट टीम नई टेक्नोलॉजी जैसे इलेक्ट्रॉनिक वेहिकल्स, स्मार्ट टायर मैन्युफैक्चरिंग और अपने प्रोडक्ट की उत्पादकता बड़ाने के साथ साथ क्वालिटी में भी सुधार करने पर फोकस कर रही है।

यदि Ceat Company  के Dividend की  बात करें तो इसने समय समय अपने  Shareholders को अच्छा Dividend Pay किया है जो की एक काफी बढ़िया बात हैं। यह Almost Debt Free Company है, और इसकी Promoters Holding भी ठिक ठाक दिखाई दे रहा हैं। हम Ceat Share Price Target 2025 in Hindi कि बात करें तो इसका पहला टारगेट 1590 रुपए निकलर आता है और अगर दुसरे टारगेट कि बात करें तो कहा जा सकता है की यह लगभग ₹1680 तक जा सकता हैं।

CEAT Share Price Target 2030

हालांकि बात करें टायर सेक्टर की तो इस कंपनी ने लगभग 31% मार्केट शेयर अपने पास होल्ड कर के रखा हैं। अगर हम कम्पनी के Future Price Target की बात करें तो इसके शेयर्स प्राइस में पिछले प्राइस टारगेट के मुकाबले काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है, जिसका कारण कंपनी का अच्छा डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क और क्लाइंट नेटवर्क बताया जा रहा है।

यहां पर यदि बात की जाए Ceat Share Price Target 2030 in Hindi की तो पहले टारगेट के रूप में 6000 रुपए का आंकड़ा कंपनी की नजर में है जबकि दूसरे टारगेट के रूप में कंपनी चाहेगी की 5500 से 6500 के बीच पहुंचा जाए।

Ceat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 – सारणी

Year Ceat Share Price Target 
2023 पहला टारगेट ₹1700
2023 दूसरा टारगेट ₹1800
2024 पहला टारगेट ₹2000
2024 दूसरा टारगेट ₹2200
2025 पहला टारगेट ₹2350
2025 दूसरा टारगेट ₹2550
2030 पहला टारगेट ₹6000
2030 दूसरा टारगेट ₹6500

क्या Ceat Share खरीदने चाहिए या नहीं | Ceat Company Share Buy Good and Bad

फिलहाल कंपनी की ग्रोथ अच्छी नजर आ रही है और कंपनी प्रॉफिट में भी है। इसके शेयर प्राइस में किसी भी तरह की गिरावट नजर नहीं आ रही है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी Ceat Tyres की मांग बढ़ती जा रही है। यदि आप लॉन्ग टर्म में निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हो तो Ceat Share सही विकल्प है। हालांकि हमारी यह कोई सलाह नही है। लेकिन अगर आप निवेश करना चाहते हो तो स्वयं रिसर्च जरूर करें।



Ceat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 – FAQs

  • Q.1 सिएट लंबी अवधि के लिए खरीदने के लिए एक अच्छा शेयर है?

    Ans :– लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हो तो Ceat Tyres Share सही विकल्प है।

  • Q.2 Ceat Tyres का मुख्यालय कहां है?

    Ans :– मुंबई, महाराष्ट्र में Ceat Tyres का मुख्यालय है।

  • Q.3 Ceat Limited की आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं?

    Ans :– www.ceat.com

Ceat Share Price Target – सारांश

इस लेख में आज हमने आप सभी को Ceat Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। इसके साथ हमने आपको कंपनी के बारे में और इसके व्यवसाय के बारे में भी बताया है। उम्मीद करते है की आप सभी को आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे अन्य पाठकों के साथ भी शेयर जरूर करें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।