PNB Share Price Target : आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम Punjab National Bank PNB Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में विस्तार से जानेंगे। बैंकिंग सैक्टर से जुड़ी इस कंपनी का भविष्य में कैसा प्रदर्शन रहेगा और यह अपने इन्वेस्टर्स को उनकी उम्मीद के हिसाब से रिटर्न दे पायेगी या नहीं इसके बारे में भी विस्तार से बात करेंगे। जिस तरह से बैंक की परफॉर्मेंस अच्छी होती जा रही है उसे हिसाब से इसके इन्वेस्टर्स भी यह आशा कर रहे है की बैंक अपने शेयर प्राइस में उछाल दे सकता है।
इस लेख में हम PNB Punjab National Bank के बिज़नेस मॉडल के बारे में पूरा विस्तरित विश्लेषण करके आपको बताएंगे और इसके साथ साथ यह भी जानेंगे की बिज़नेस के पास भविष्य में क्या व्यापार संभावनाएं है और इसी के आधार पर हम PNB के शेयर प्राइस में भविष्य में क्या प्रभाव पड़ सकता है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी इस लेख के द्वारा आप सभी को देने वाले है।
Punjab National Bank (PNB) के बारे मे जानकारी
PNB यानि की पंजाब नैशनल बैंक भारत के पुराने और प्रसिद्ध बैंको में से एक बैंक है। यह बैंक अपने समय में फाइनेंशियली बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। लेकिन निरव मोदी के द्वारा बैंक के साथ किए गए धोखाधड़ी की वजह से ही इस बैंक को बुरे हालातों से गुजरना पड़ा था।
जिसका प्रभाव इसके शेयर प्राइस पर अभी भी दिखाई दे रहा है। बात की जाए तो Scam से पहले इस बैंक का शेयर प्राइस 2010 में 273 रूपये तक जा पहुंचा था। लेकिन अभी इसके शेयर का प्राइस 48 रूपये के पास चल रहा है।
PNB पंजाब नैशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 को हुई थी। इसके संस्थापक दयाल सिंह मंजीठिया और लाला लाजपत राय जी थे। इस बैंक का राष्ट्रीयकरण जुलाई सन् 1969 में गोयल जी द्वारा किया गया था। इस बैंक का हेड क्वार्टर द्वारका, दिल्ली में स्थित है। लगभग 52357 करोड़ का इसका टोटल मार्केट कैप है।
पंजाब नैशनल बैंक के सरकार के नियंत्रण के अंदर आने के बाद धीरे धीरे इस बैंक के प्रदर्शन में अच्छा खासा सुधार देखने को मिला है। अभी की बात करे तो NPA के अंदर भी बैंक में काफी हद तक सुधार देखने को मिला है, और पहले के समय की बात करे तो NPA के चलते हुए बैंक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। सुधार को इस हिसाब से भी समझा जा सकता हैं की अब बैंक अपना तिमाही रिजल्ट अच्छा पेश करता हुआ नजर आ रहा है।
बैंक की मैनेजमेंट जिस तरह से बैंक की परफॉर्मेंस की सुधारने के लिए नई नईं स्ट्रेटजी के साथ काम कर रहा है उसका असर बैंक की परफॉर्मेंस पर दिखाई भी दे रहा है। इसी के आधार पर हम कह सकते है की बैंक आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है और यह अपने शेयर की मार्केट में वैल्यू को भी बढ़ने में मदद करेगा।
PNB Punjab National Bank Share Price Target 2023 in Hindi के बारे में बात करे तो 2023 के लिए Punjab National Bank का पहला Share Price Target करीब 54 रूपये हो सकता है और दूसरा Share Price Target करीब 60 रूपये तक हो सकता है।
Punjab National Bank के बारे में बात की जाए तो बैंक ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है| PNB बैंक प्लब्लिक सेक्टर्स में आने वाले बैंको में सबसे बड़ा बंद बन चुका है। PNB बैंक इंडियन गवर्नमेंट का पहला खुद का स्वदेशी बैंक है जो बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है।
आंकड़ों के अनुसार PNB बैंक ने मार्च 2022 में अपना कुल मार्केट शेयर 6.6% से बढ़ाया है। बैंक की मैनेजमेंट की इसमें मेहनत दिखाई देती है। जिसकी वजह से बैंक इतना अच्छा परिणाम दिखा पा रहा है। लिक्विडिटी की बात करे तो PNB के शेयरों में अच्छी तरलता बनी हुई है। अगर बैंक आने वाले साल 2024 में भी अच्छा करता रहता है तो बैंक के शेयर्स में भी तेजी देखने को मिल सकती है।
यदि हम Punjab National Bank PNB Share Price Target 2024 in Hindi के बारे में बात करें तो पहला share price Target 2024 के लिए करीब 60 रूपये के आसपास हो सकती है और दूसरा Share Price Target 2025 के लिए करीब 69 रूपये तक का हो सकता है।
Punjab National Bank के बारे में एक पॉजिटिव प्वाइंट यह भी है कि इस बैंक की भारत में बहुत सारी Branches पहले से ही है। इसका मतलब है की इसकी पहुंच देश के काफी सारे हिस्से तक है, और इसी के साथ ही बैंक को बहुत से गांव देहात के लोगो से लेकर शहर वाले वित्तीय मजबूत लोग भी जानते है।
अतः इसका फायदा इसको भविष्य में मिल सकता है। इसी के साथ यह बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा PSU Bank भी है। वर्तमान समय की बात करे तो PNB की देश भर में 12000 से भी अधिक Branches हैं, और 13000 से भी ज्यादा तो ATM ही है।
इस स्ट्रॉन्ग नेटवर्क से बैंक को आने वाले समय में मुनाफा होता दिख रहा है। समय के साथ इस ब्रांच और Atm के नेटवर्क में इजाफा ही होगा। बैंक की न केवल भारत देश में ही विदेश के कई देश जैसे की दुबई, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और UK तक Branches फैली हुई है।
अगर PNB Share Price Target 2025 in Hindi की बात करे तो 2025 के लिए बैंक First Share Price Target करीब 66 रुपए के आसपास का हो सकता है और दूसरा Share Price Target 2025 के लिए करीब 80 रूपये के आसपास का हो सकता है।
एक सरकारी बैंक के सामने बहुत सारी समस्याएं आज के दौर में दिखाई देती है। सरकारी बैंक को एक तरफ से प्राइवेट बैंको के कंपीटीशन को झेलना पड़ रहा और दूसरी तरफ ऑनलाइन बैंक ,वर्चुअल क्रेडिट कार्ड्स जैसे ऑनलाइन मीडियम इन सरकारी बैंको को चुनौती दे रहा है।
आज का समय बहुत Technologically Advance हो चुका है और सरकारी Banks जितनी जल्दी इन परिवर्तनों को अपने बैंक में चालू कर पाए तो ही इन मार्केट Competitors के सामने लंबे समय तक टिक पाएगा।
PNB को कोई नई रणनीति के साथ इन नए आए अपने competitors का मुबाबला करना पड़ेगा। और हम यही उम्मीद कर सकते है की PNB यह जरूर पाएगा क्योंकि बैंक Nirav Modi स्कैम के बाद भी अच्छा कमबैक करके आया है और आगे भी यह इसी तरह अपने में सुधार करता रहेगा।
अगर हम Punjab National Bank PNB Share Price Target 2026 in Hindi के बारे में बात करते है तो 2026 के लिए First Share Price Target करीब 73 रूपये के करीब हो सकता है और Second Share Price Target करीब 92 रूपये के आसपास हो सकता है।
Punjab National Bank (PNB) काफी लंबे समय के अंतराल से अपनी डिजिटल सेवाओं को बढ़ाने के लिए बहुत जोर दे रहा है ताकि बैंक एक अच्छा मार्केट शेयर हासिल कर पाए और इसके साथ ही अपने मार्केट शेयर को भी बढ़ा पाए। इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ने अपने बहुत सारे डिजिटल बैंकिंग प्लेटफार्म ग्राहकों के लिए लॉन्च किए है। PNB ONE, PNB mPassBook इस बैंक के जैसे प्लेटफार्म है।
बैंक हर उस डिजिटल सेवाओं के साथ अपने आप को अपडेट रखने का प्रयास कर रहा है जिस तरह वह कस्टमर्स के साथ अच्छा रिलेशन बना पाए और कस्टमर्स को अपने साथ जोड़े रख पाए। मार्केट विश्लेषण–कर्ताओ का कहना हैं की जितना PNB अपनी डिजिटल सेवाओं को मजबूत कर पाएगा उतना ही उसका ग्राहकों का दायरा बढ़ेगा और बैंक अपने शेयर प्राइस को बढ़ा पाएगा।
अगर हम Punjab National Bank PNB Share Price Target 2030 in Hindi के बारे में बात करे तो First Share Price Target 2030 के लिए करीब 107 रुपए के आसपास हो सकता है और Second Share Price Target 2030 के लिए करीब 135 रूपये के आसपास हो सकता है। शेयर प्राइस भी तेजी से बढ़ सकता है यदि मैनेजमेंट अपने बैंकिंग सेवाओं में समय के साथ सुधार करती रहेगी।
Years | Share Price Targets |
2023 पहला लक्ष्य | ₹54 |
2023 दूसरा लक्ष्य | ₹60 |
2024 पहला लक्ष्य | ₹60 |
2024 दूसरा लक्ष्य | ₹69 |
2025 पहला लक्ष्य | ₹66 |
2025 दूसरा लक्ष्य | ₹80 |
2026 पहला लक्ष्य | ₹73 |
2026 दूसरा लक्ष्य | ₹92 |
2030 पहला लक्ष्य | ₹106 |
2030 दूसरा लक्ष्य | ₹135 |
भविष्य में Punjab National Bank अपने बिज़नेस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए जोरो से बहुत तरह के भिन्न भिन्न इ-कॉमर्स प्लेटफार्म और हाउसिंग लोन एग्रीगेटर्स के साथ Partnership के तहत काम करता हुआ दिखाई दे रही है जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है की बैंक को इसका फ़ायदा भविष्य में काफी समय तक मिलता रहनेवाला है।
पंजाब नेशनल बैंक आने वाले समय में अपनी डिजिटल बैंकिग सेवा सेगमेंट के उपर काफी जोर देने वाला है जिसके आसार हम PNB की आज की रणनीतियों को देखें प्रतीत होता है। पर अभी PNB को अपनी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सुधारने में काफी लंबा रास्ता तह करने को है। आने वाले समय में जिस तरह बैंक अपनी सेवाएं बेहतर करता जाएगा ये ग्राहकों का उतना ही विश्वास जीतता जायेगा और इसी के अनुसार बैंक के शेयर प्राइस में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती रहेगी।
WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
1. क्या पंजाब नेशनल बैंक एक सरकारी बैंक हैं?
Ans :– जी हाँ, PNB एक सरकारी बैंक हैं।
2. क्या PNB bank अपने शेयर पर डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
Ans :– नहीं, PNB ने साल 2015 के बाद अभी तक डिविडेंड देना बंद कर रखा है।
Ans :– PNB बैंकिंग क्षेत्र का पुराना और प्रसिद्ध बैंक है। भविष्य के लिए यह उम्मीद की जा सकती हैं की PNB बैंक अच्छा प्रदर्शन करेगा।
4. PNB या SBI बैंक में से कौनसा शेयर सही रहेगा?
Ans :– वर्तमान Situation को देखें तो SBI बैंक का चयन करना सही रहेगा।
इस लेख में आपने Punjab National Bank PNB Share Price Target 2023 ,2024 ,2025,2026,2030 के बारे में बहुत कुछ जाना होगा है। अतः हम यह उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा Punjab National Bank के बारे में दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी और आपने कंपनी के बारे में भी बहुत से नई बातें भी जानी होंगी। अगर आपको PNB के बारे में कोई शक है या कोई सवाल आपके मन में रह गए है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं। साथ ही लेख पसंद आए तो जाए शेयर जरूर करें।
अन्य संबंधित लेख :–
- Vikas Lifecare Share Price Target
- Vodafone Idea Share Price Target
- SEL Manufacturing Share Price Target
- TTML Share Price Target
- TCS Share Price Target
- Ceat Share Price Target
- LIC Share Price Target
- Suzlon Energy Share Price Target
- MPS Infotecnics Share Price Target
- Exide Share Price Target
- Tata Motors Share Price Target
- Asian Paints Share Price Target
- Indian Infotech Share Price Target
- Tilak Ventures Share Price Target
- Urja Global Share Price Target
- Yamini Investments Share Price Target
- Yes Bank Share Price Target
- JP Power Share Price Target
- Apollo Tyres Share Price Target
- Adani Wilmar Share Price Target
- MRF Share Price in 1990