Join WhatsApp Group

Vikas Lifecare Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई का मौका

Vikas Lifecare Share Price Target : आज हम Vikas Lifecare Share Price Target 2023,2024,2025,2026,2030 के बारे में जानकरी देने जा रहे हैं। इंडियन स्टॉक एक्सचेंज में बहुत सारी कंपनियां लिस्टेड हैं उनमें से एक Vikas Lifecare Ltd. भी है। Vikas Lifecare Ltd. एक स्मॉल कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी है। बहुत से लोग Vikas Lifecare Ltd के बारे में इंटरनेट पर जानकारी ढूंढते रहते हैं।

तो आज हम इस कंपनी के बारे में विस्तृत जानकरी के साथ लेख के माध्यम से हाजिर हुए हैं। इस लेख में न केवल आपको Vikas Lifecare Ltd के Share Price Target के बारे में बताया जाएगा, लेकिन आपको Vikas Lifecare Ltd कंपनी के बारे में भी बहुत सी जानकारी दी जाएगी, जिसकी मदद से आपको यह समझ आ जाएगा कि क्या कंपनी आपके निवेश लिया ठीक है भी या नहीं। चलिये पहले Vikas Lifecare Ltd. के बारे में जान लेते है।

Vikas Lifecare LTD कंपनी के बारे में जानकारी 

कंपनी की प्रमुख व्यवसाय शैली Manufacturing और Trading की है। Vikas Lifecare के बिजनेस के बारे में बात की जाए तो कंपनी Plastic,Polymer और Chemical उत्पादों का निर्माण करने का कार्य करती हैं। इस व्यवसाय के साथ ही कंपनी अभी अभी FMCG सेक्टर के बिजनेस से भी जुड़ी है। जिसके लिए कंपनी ने Aluminium Foils बनाने वाला बिजनेस भी शुरू किया है। अगर हम कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स सेगमेंट की बात करें तो कंपनी ने मजबूत मार्केटिंग की वजह से मार्केट में अच्छी जगह बना ली है।

पिछले कुछ वर्षों से लगातार Profits में और Revenue कंपनी ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है। पिछले कुछ वर्षों से कंपनी ने अपने हर एक बिजनेस सेक्टर में बहुत अच्छी Business Growth Rate में भी वृद्धि दिखाई है। कंपनी के प्रबंधन को उम्मीद है कि कंपनी अपने सभी बिजनेस सेगमेंट में एक ही तरह की Growth दिखायेगा जिससे ज्यादा कमाई भी होगी। उस वजह से प्रॉफिट भी कंपनी का बढ़ेगा और कंपनी का शेयर प्राइस भी बढ़ेगा।

कंपनी का कुल Market Cap 561 crores रुपये का है। और कंपनी का ROE निवेश पर वापसी 21.57% का है। इस समय शेयर की कीमत तारीख 26 फरवरी 2023 के अनुसार 3.95 रुपए है लेकिन कंपनी के शेयर की Face value 1 ही रुपया है। इसका मतलब ये है कि कंपनी के शेयर ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है। 1 रूपए के फेस वैल्यू वाले शेयर की अब मार्केट वैल्यू 3.95 हो चुकी है मतलब 2.90 का प्रॉफिट अपने शेयरहोल्डर्स को दिया है।

Vikas Lifecare Share Price Target 2023 in Hindi

Vikas Lifecare Ltd की आने वाले समय में ओवरऑल ग्रोथ देखने को मिल सकती है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में कर्नाटक में नया Manufacturing Plant स्थापित किया है, जो की कंपनी की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगा, जिसका प्रभाव हमको कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ में मिल सकता है या शेयर प्राइस भी बढ़ाने के आसर दिख रहे हैं। कंपनी इंडिया के साथ साथ भारत के बाहर इंडिया में भी अपना बिजनेस बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इन सभी प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव कंपनी के Profit Growth और Sales Growth में भी पड़ेगा।

अगर हम Vikas Lifecare Ltd share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो First Price Target साल 2023 के लिए 7 रुपए हो सकता है, और Second Price Target साल 2023 के लिए 9 रुपये तक हो सकता है। अभी फरवरी 2023 में तो मार्केट डाउन चल रहा है लेकिन अगर शेयर मार्केट Year End तक High हो जाता है, तो शेयर और भी ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

Vikas Lifecare Share Price Target 2024 

Vikas Lifecare Ltd को अपने नए बिजनेस सेगमेंट में अच्छे एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलते हुए दिखायी दे रहे हैं। टोटल एक्सपोर्ट ऑर्डर की बात करें तो ये 10 करोड़ तक के हैं। निर्यात ऑर्डर ही नहीं कंपनी को घरेलू बाजारों से भी ऑर्डर मिल रहे हैं। अगर घरेलू बाजारों के ऑर्डर की बात करें तो यह 20 करोड़ रुपए के करीब का है और ये घरेलू बाजारों के ऑर्डर एग्रो प्रोडक्ट्स के कंपनी को मिले हैं। कंपनी को मिले इस ऑर्डर को देखकर हम कह सकते हैं कि कंपनी की ऑर्डर बुक अच्छी है और इसमें बढ़ोतरी भी हुई है।

पिछले कुछ सालों से Vikas Lifecare Ltd को अपने नए बिजनेस सेगमेंट अच्छे ऑर्डर मिलते हुए दिखायी दे रहे हैं, या ईन्ही ऑर्डर की वजह से कंपनी के शेयर प्राइस में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बात का ध्यान रखते हुए कंपनी का मैनेजमेंट भी ये उम्मीद कर रही है कि कंपनी को और भी बुक ऑर्डर मिलेंगे और फ्यूचर में और भी ज्यादा ऑर्डर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

जिस तरह कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़ती हुई दिखायी दे रही है उसी तरह Vikas Lifecare Ltd share price Target 2024 in Hindi में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। कंपनी का 2024 के लिए First Share Price Target 11 रुपया के आसपास हो सकता है, और Second Share Price Target 14 आसपास हो सकता है।

Vikas Lifecare Share Price Target 2025 

Vikas Lifecare लगातार अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए मैनेजमेंट के द्वारा बहुत सारे नए बिजनेस ऑफर पर ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी उन सभी नए बिजनेस सेगमेंट में अपने हाथ अजमाने की कोशिश कर रही है, जहां पे बिजनेस के मौके बहुत ज्यादा हैं और जिस से कंपनी के प्रॉफिट को भी बढ़ाने का मोका मिल सके। पिछले कुछ समय से देखा जाए तो कंपनी के द्वारा बहुत सारे नए नए बिजनेस सेक्टर्स में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। 

जिसकी वजह से कंपनी को अपने बिजनेस में बहुत अच्छा प्रॉफिट होने के आसार देखाई से रहे हैं। Vikas Lifecare हर उस बिज़नेस में इन्वेस्टमेंट कर रहा है जिसमें अच्छी खासी ग्रोथ की संभावना कंपनी की मैनेजमेंट को दिखाई देती है। इसी वजह से हम ये उम्मीद कर सकते है कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी बढ़त देखने को मिल जायेगी। 

साथ ही जिस तरह कंपनी अपना इन्वेस्टमेट बढ़ाती जायेगी Vikas Lifecare Ltd share price Target 2025 in Hindi के भी बढ़ने के आसार बढ़ते जाएंगे। Vikas Lifecare कंपनी का First Share Price Target 2025 के लिए 16 तक हो सकता है, और Second Share Price Target 2025 के लिए 19 तक जा सकता है।

Vikas Lifecare Share Price Target 2026 

Vikas Lifecare अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखते है, और इस क्वालिटी को आगे फ़्यूचर में भी मेंटेन रखने के लिए पूरा प्रयास करती जो की इनके प्रोडक्शन में दिखाई भी देता है। कंपनी अपने नए नए प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतारने से पहले बहुत ज्यादा उत्पादन की R&D पर खर्च करती आ रही है जो की इसकी प्रोडक्ट्स क्वालिटी में दिखाई भी देता है। 

ये भी देखा जा सकता है की कंपनी अपने R&D में बहुत ज्यादा निवेश कर चुकी है, और ये कंपनी के लिए जरूरी भी है। इसकी की वजह से कंपनी अपने Innovative Products को डिजाइन कर पाने में कामयाब हो पाती है। इसी तरह अगर कंपनी अपनी R&D पर फ़्यूचर में भी निवेश करती रहेगी तो इसे कंपनी के Products Quality में वृद्धि ही होगी, जिसकी वजह से कंपनी को ग्रोथ करने में भी फायदा मिलेगा।

अगर कंपनी इसी तरह काम करती रहेगी तो Vikas Lifecare Ltd अपने शेयरहोल्डर्स को अच्छा रिटर्न देने के साथ साथ Vikas Share Price Target 2026 in Hindi के अनुसार पहला टारगेट 23 रूपये तक हो सकता है, और Second Share Price Target 2026 के लिए 25 रूपये तक हो सकता है।

Vikas Lifecare Share Price Target 2030

कंपनी लंबे समय को देखते हुए बहुत सी भिन्न भिन्न सेक्टर की कंपनियों पर अधिग्रहण करती हुई नजर आ रही है ताकि कंपनी फ़्यूचर में अच्छे प्रॉफिट मार्जिन कमा सकती है। Vikas Lifecare Ltd कंपनी ने पिछले कुछ समय में अपने बिजनेस सेगमेंट से जुड़ी हुई बहुत सी अन्य कंपनियों जैसे की Adhik Laboratories, Greenlife agritech का अधिग्रहण कर लिया है।

इसके साथ अपने बिजनेस का बहुत ही तेजी से विस्तार किया है जो की काबिले तारीफ काम कहा जा सकता है। इस कंपनी Vikas Lifecare Ltd की मैनेजमेंट आगे भविष्य में भी बाकी बहुत सी और कंपनीयां जो बिजनेस को लंबे समय में फायदा पहुंचा सकती है उनका अधिग्रहण करने पर जोर देती हुई दिखती दे रहीं है। 

कंपनी के इसी तरह के बिजनेस योजना को देखते हुए हम कह सकते है की Vikas Lifecare Share Price Target 2030 in Hindi का First Share Price Target 2030 के लिए करीब 60 रूपये तक हो सकता है, और Second Share Price Target 2030 के लिए 75 रूपये तक हो सकता है। 

Vikas Lifecare Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 – सारणी

Years Vikas Lifecare Share price targets
2023 पहला लक्ष्य रू7
2023 दूसरा लक्ष्यरू9
2024 पहला लक्ष्यरू11
2024 दूसरा लक्ष्य रू14
2025 पहला लक्ष्य रू16
2025 दूसरा लक्ष्य रू19
2026 पहला लक्ष्य रू23
2026 दूसरा लक्ष्य रू25
2030 पहला लक्ष्य रू60
2030 दूसरा लक्ष्य रू75

Risk in Vikas Lifecare Ltd Shares in Hindi

Vikas Lifecare के बिज़नस में अभी सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी किसी भी एक बिज़नस के ऊपर अपना फोकस बढ़ाते हुए दिखती नजर नहीं नहीं आ रही है। जिस भी बिज़नस सेक्टर में ग्रोथ नजर दिख रही है उसमे प्रवेश करते हुए नजर आती है। इस रवैए से भले ही छोटे समय में कंपनी को फ़ायदा मिले जाए पर लेकिन लम्बे समय तक अगर कंपनी अपने बिज़नस के ऊपर फोकस करती हुई नही दिखती है तो इससे बिज़नस पर काफी बड़ा असर देखने को मिल सकता हैं।

दूसरे Risk की बात की जाए तो Vikas Lifecare अभी Small Capitalization वाली एक छोटी कंपनी है और इसका बिज़नस भी बहुत ही नाजुक स्थिति पर खड़ा हुआ दिख रहा है। अगर कभी भी भविष्य में कंपनी के उपर बिज़नस में छोटी मोटी भी वित्तीय संकट देखने को मिले तो कंपनी के बिज़नस में काफी बड़ा असर देखने को मिल सकता हैं।

Vikas Lifecare Share Price Target – FAQs 

1. भविष्य के नजर से Vikas Lifecare Share कैसा रहेगा?

Ans :– भविष्य के नजर से देखे तो कंपनी के बिजनेस अच्छी दिशा में बढ़ता दिख रहा है और मैनेजमेंट नई नईं रणनीति के अनुसार काम करती हुई नजर आ रही है, आगे जाकर भी मैनेजमेंट अपने बिजनेस में बेहतर फैसले लेती रहे तो इसका फ़ायदा कंपनी को भविष्य में जरुर मिल सकता हैं।

2. Vikas Lifecare Share में निवेश करना कब सही रहेगा?

Ans :– जब धीरे धीरे Vikas Lifecare के फाइनेंसियल प्रदर्शन में सुधार होते नजर आता जायेगा तब आप धीरे धीरे कंपनी के शेयर में छोटे छोटे अमाउंट का निवेश करने के बारे में सोच सकते हो।

3. Vikas Lifecare Ltd  कंपनी के CEO कौन हैं?

Ans :– Vikas Lifecare Ltd कंपनी के CEO अभी Vijay Sharma जी हैं।

Vikas Lifecare Share Price Target – सारांश

इस लेख में आपने Vikas Lifecare Share Price Target 2023 ,2024 ,2025,2026,2030 के बारे में बहुत कुछ जाना होगा है। अतः हम यह उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा Vikas Lifecare company के बारे में दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी और अपने कंपनी के बारे में भी बहुत से नई बातें भी जानी होंगी। अंत में हम यही कहना चाहते हैं कि हर व्यक्ति की अपनी अलग–अलग जोखिम लेने की क्षमता होती है और आपको पता होना चाहिए कि आपकी अपने पैसे के साथ जोखिम लेने की क्षमता क्या है?

इसी के अनुसार ही एक व्यक्ति को किसी भी कंपनी में निवेश करना चाहिए। अगर आपको Vikas Lifecare LTD कंपनी के बारे में कोई शक है या कोई सवाल आपके मन में रह गए है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं। हम यथासंभव आपकी मदद करने की हर कोशिश करेंगे। आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। ताकि उन्हें भी कंपनी के बारे में पता चल सके।

अन्य संबंधित लेख :–

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।