IRFC Share Price Target : आज हम इस लेख के माध्यम से आप सभी को सम्पूर्ण रूप से IRFC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानकारी देने जा रहे है। करी सारे निवेशक जो की शेयर मार्केट से संबंध रखते है अक्सर इंटरनेट पर Share Price Target of IRFC के बारे में ढूंढते है। ऐसे में यदि आप भी इन्हीं में भी ऐसे हो तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
अगर आपने इस कंपनी में अपना पैसा लगाया है या फिर भविष्य में आप इस कंपनी में अपना निवेश करने का विचार बना रहे हो तो आपको पहले IRFC का बिजनेस क्या है? IRFC शेयर प्राइस क्या होगा? IRFC कंपनी का भविष्य कैसा रहने वाला है? इस बारे में जरूर जानना चाहिए। इससे आप कंपनी में बारे में बेहतर तरीके से जान सकोगे।
IRFC Company Ltd के बारे में जानकारी
सामान्य रूप से IRFC का पूरा नाम Indian Railway Finance Corp Ltd है जो भारतीय रेलवे को वित्तीय सहायता प्रदान करने में, आवश्यक संसाधन जुटाने और नए विकास कार्यक्रमों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने में आवश्यक भूमिका निभाती है।
इस कंपनी पर भारतीय रेल मंत्रालय और भारत सरकार का पूरा स्वामित्व है। पूंजी बाजार या फिर स्टॉक मार्केट और अन्य सरकारी बॉन्ड, बैंक आदि के द्वारा यह कंपनी भारतीय रेलवे को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए पूंजी एकत्रित करती है।
वर्ष 1986 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी और यह कंपनी BSE और NSE में सूचीबद्ध है। IRFC कंपनी मुख्य रूप से दो तरह से कार्य करती है। पहला तरीका है Leasing जिसमे भारतीय रेलवे को इन्फ्रास्ट्रक्चर सम्पति को काफी लम्बे समय के लिए किराए के तहत देती है।
इससे कंपनी को हर वर्ष बहुत ही अच्छा किराया मिलता है। दूसरा तरीका है की बिज़नस सेगमेंट की बात करे तो भारतीय रेलवे को हर तरह की इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंस प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती हैं। दोनों ही बिज़नस सेगमेंट से देखा जाए तो कंपनी को बहुत ही अच्छा मुनाफा कमा रही है।
IRFC कंपनी भारतीय रेलवे की हर तरह की इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हुई है। यह कंपनी हर तरह की फाइनेंसिंग समस्या से जुड़ी है और भारतीय रेलवे समस्याओ का समाधान करती है। इसके साथ इस बिज़नस में कंपनी का कोई भी प्रतियोगी कंपनी देखने को अभी के समय में नहीं रहा है। एक मोनोपोली के तहत इस समय IRFC कंपनी काम करती है और इस चीज का फ़ायदा कंपनी को हमेशा ही मिलते हुए देखने को मिलेगा।
IRFC कंपनी के दोनों बिज़नस सेगमेंट में समय के साथ जैसे जैसे ग्रोथ देखने को मिलेगी उसके अनुसार IRFC Share Price Target 2023 in Hindi कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 30 रुपए हो सकता है जबकि दूसरे टारगेट के रूप में कंपनी 35 रूपए के आंकड़े तक पहुंचना चाहेगी।
बीते कुछ वर्षों से लगातर भारतीय रेलवे में जिस तरह से नए नए प्रोजेक्ट का काम तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है इसके अनुसार IRFC के लोन बुक में भी उसी अनुसार बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके तहत यदि हम कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन को देखें तो कंपनी ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रोथ को बरकरार रखा हुआ है।
मैनेजमेंट वालो का कहना तो यह है की महामारी के समय जो भी प्रोजेक्ट होल्ड पर था अब धीरे धीरे उन प्रोजेक्ट के ऊपर भी काम शुरू हो चुका है और इसके साथ नए नए प्रोजेक्ट का काम भी तेजी से होता हुआ नजर आ रहा है। कंपनी के लोन बुक में जिस तरह से वृद्धि हुई है उसी तरह से। आनेवाले दिनों में जैसे जैसे कंपनी के लोन बुक में सुधार होगा उसके अनुसार कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन में सुधार होने की उम्मीद की जा रही है।
यदि यहां हम IRFC Share Price Target 2024 in Hindi की बात करते है तो उम्मीद की जा रही है कंपनी और ग्रोथ हासिल कर सकती है। इस साल कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 45 रुपए रुपए जबकि दूसरा टारगेट 50 रुपए हो सकता है।
अपने बिज़नस को बढ़ाने और भारतीय रेलवे को नए नए इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़ी मात्रा में फाइनेंस प्रदान करने के लिए IRFC कंपनी धीरे धीरे World Bank जैसी ग्लोबल बैंक और अलग अलग संस्था से सस्ती कीमत पर लोन लेने की परियोजना पर मैनेजमेंट के साथ मिलकर तेजी से काम करता हुआ नजर आ रहा है।
आनेवाले सालों में जैसे जैसे IRFC अलग अलग ग्लोबल बैंक और संस्था से सस्ती कीमत पर लोन लेते हुए नजर आ सकता है। इस लोन का प्रयोग कंपनी भारतीय रेलवे की बड़ी बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद करेगी। इसके चलते कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन में भी बहुत ही अच्छा रह सकता है। इस कारण से आनेवाले समय में कंपनी के प्रॉफिट में भी बहुत अच्छा उछाल देखे जाने की उम्मीद है।
IRFC कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन जैसे जैसे समय के साथ बेहतर होता जायेगा उसके अनुसार IRFC Share Price Target 2025 in Hindi तक बहुत ही अच्छी रिटर्न कमा करके दे सकता है। इस लक्ष्य के साथ ही पहला प्राइस टारगेट 65 रुपए तक देखने को मिल सकता है। जिसके बाद दूसरा प्राइस टारगेट 75 रुपए होने की आशंका जताई जा रही है।
पिछले कुछ सालों तक IRFC सिर्फ भारतीय रेलवे की Frontline आवश्यकताओं की डेवलपमेंट के लिए ही ज्यादातर फाइनेंस प्रदान करता था। लेकिन अब धीरे धीरे यह दिखने को मिल सकता है कि कंपनी भारतीय रेलवे की Backward इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के लिए भी काफी बड़ी मात्रा में फाइनेंस प्रदान करने में भी भूमिका निभाए।
मैनेजमेंट की माने तो कुछ दिनों में IRFC भारतीय रेलवे की Frontline होगी या फिर Backward इन्फ्रास्ट्रक्चर हर छोटे बड़े प्रोजेक्ट मे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फाइनेंस प्रदान करते हुए नजर आ सकता है। इस प्रकार से कुछ समय बाद IRFC को बहुत सारे ऐसे प्रोजेक्ट फाइनेंस के लिए मिलते हुए नजर आ सकते हैं। इन नए प्रोजेक्ट की मदद से कंपनी के बिज़नस धीरे धीरे बहुत ही अच्छी उछाल देखने को भी मिल सकता है।
समय के साथ कंपनी को जैसे जैसे नए प्रोजेक्ट मिलेंगे उसके अनुसार IRFC Share Price Target 2026 in Hindi तक देखे तो बहुत ही अच्छे रिटर्न के साथ कंपनी का पहला प्राइस टारगेट 90 रुपए तक देखने को मिल सकता है। उसके बाद आप दूसरा प्राइस टारगेट 100 रुपए तक होने की उम्मीद है।
बहुत लबें समय से देखा जाए तो गवर्मेंट रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को नवीकरण करने के लिए नए नए स्टेशन की डेवलपमेंट और साथ साथ बुलेट ट्रेन जैसी बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट के लिए भी ज्यादा ध्यान देते हुए दिखाई दे रही है। इन सभी प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग से जुड़े काम भी IRFC को ही मिलने वाला है ऐसी उम्मीद है। इस कारण से कंपनी को काफी फायदा भी होने वाला है।
बीते कुछ वर्षों से सरकार भारतीय रेलवे की इन्फ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करती भी दिखाई दे रही है। इसके साथ आने वाले भविष्य में गवर्मेंट भारतीय रेलवे की इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए और भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की योजना बनाते हुए दिख सकती है।
अतः इसका भी सबसे ज्यादा फ़ायदा IRFC को ही मिलता हुआ नजर आ रहा है। से में IRFC में बढ़ते हुए बिज़नस अवसरों को देखे तो IRFC Share Price Target 2030 in Hindi के अंतर्गत कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 200 रुपए हो सकता है जबकि दूसरे टारगेट के रूप में कंपनी 220 के आंकड़े को छू सकती है।
Years | IRFC Share Price Targets 2023–2030 |
2023 पहला टारगेट | ₹30 |
2023 दूसरा टारगेट | ₹35 |
2024 पहला टारगेट | ₹45 |
2024 दूसरा टारगेट | ₹50 |
2025 पहला टारगेट | ₹65 |
2025 दूसरा टारगेट | ₹75 |
2026 पहला टारगेट | ₹90 |
2026 दूसरा टारगेट | ₹100 |
2030 पहला टारगेट | ₹200 |
2030 दूसरा टारगेट | ₹220 |
आने वाले समय में देखा जाए तो IRFC भारतीय रेलवे को फाइनेंसिंग फैसिलिटी प्रदान करने वाला एकमात्र कंपनी होने के कारण नए नए रेलवे की इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंसिंग की जरुरत पड़ेगी और इसका सीधा फायदा IRFC को मिलने वाला है। साथ ही नए नए प्रोजेक्ट मिलने की वजह से कंपनी के बिज़नस में बहुत ही अच्छी उछल देखने की उम्मीद नजर आती हैं।
साथ ही IRFC आनेवाले समय में अपने बिज़नस को आगे बढ़ाने के लिए और अपने बिज़नस के रिस्क को काफी कम करने के लिए मैनेजमेंट बहुत सारे ऐसे अच्छी रणनीति के तहत काम करता हुआ नजर आ रहा है। जिससे कंपनी को लम्बे समय तक अपने प्रॉफिट ग्रोथ को बरकारार रखने में काफी हद तक मदद होगी और बिज़नस में बहुत ही अच्छी ग्रोथ आपको देखने को मिल सकती है।
IRFC के बिज़नस में सबसे बड़ा रिस्क यह है की भविष्य में अगर कोई भी सरकारी पालिसी में कोई बदलाव किया जाता है या सरकार यदि भारतीय रेलवे को दूसरी प्राइवेट कंपनीयों से फाइनेंस लेने की अनुमति देती हुए नजर आएगी तो इससे IRFC के मनोपोली बिज़नस की पूरी तरह से खत्म होने की संभावना है। इसी वजह कंपनी के फाइनेंसियल प्रदर्शन में भी उसी अनुसार गिरावट भी आ सकती है।
दूसरी रिस्क की बात यह है कि अगर भविस्य में भारतीय रेलवे की निजीकरण होते नजर आए तो गवर्मेंट की इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाजों में हस्तक्षेप कम हो सकता है जिसके वजह से भविष्य में IRFC के NPA बढ़ने की उम्मीद ज्यादा बढ़ जाता है।
क्या IRFC में निवेश करना चाहिये या नही?
जैसा की इस पूरे लेख से हमें जानने को मिलता है की आने वाले समय में IRFC कंपनी भारतीय रेलवे की तरफ से कई सारे नए नए प्रोजेक्ट मिलते हुए नजर आ सकते है। इसकी वजह से कंपनी के प्रॉफिट में ग्रोथ की काफी ज्यादा संभावना भी है। ऐसे में देखे तो निवेश करने की नजरिए से IRFC Share अच्छा विकल्प है। लेकिन फिर भी आप स्वयं रिसर्च जरूर करें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
Whatsapp Group | यहां क्लिक करें |
Telegram Group | यहां क्लिक करें |
-
Ans :– कंपनी अपने बिजनेस की मोनोपॉली को आगे वाले समय भी कायम रखें में कामयाब रहती है तो कंपनी के बिजनेस में काफी ज्यादा उछाल देखने को जरूर मिलेगा।
-
Ans :– डिविडेंड पेमेंट के मामले में IRFC Share को देखे तो यह कंपनी हर साल अच्छा डिविडेंड प्रदान करने वाली कंपनी है।
-
Q.3 IRFC का Full Form क्या है?
Ans :– Indian Railway Finance Corp Ltd ही IRFC का Full Form है
यदि आपने IRFC Share Price Target in Hindi के बारे में लिखे गए इस लेख को आखिर तक पढ़ा होगा तो आपको IRFC Share Price से जुड़ी सभी जानकारियां अच्छे से मिल चुकी होंगी। उम्मीद है की आप सभी को यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और इसके अतिरिक्त आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते हो।
अन्य संबंधित पोस्ट :–
- Vodafone Idea Share Price Target
- SEL Manufacturing Share Price Target
- TTML Share Price Target
- TCS Share Price Target
- CEAT Share Price Target
- LIC Share Price Target
- Suzlon Energy Share Price Target
- MPS Infotecnics Share Price Target
- Exide Share Price Target
- Tata Motors Share Price Target
- Asian Paints Share Price Target
- Indian Infotech Share Price Target
- Tilak Ventures Share Price Target
- Urja Global Share Price
- Yamini Investments Share Price Target
- Yes Bank Share Price Target
- JP Power Share Price Target
- Apollo Tyres Share Price Target
- Vikas Lifecare Share Price Target
- Adani Wilmar Share Price Target
- MRF Share Price in 1990