TTML Share Price Target : आज हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025,2030 in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। इस लेख की मदद से हम आपको TTML शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक होने वाले चेंज के बारे मे भी बताएंगे। साथ में यह भी बताया जाएगा की इस कंपनी का व्यवसाय आने वाले सालों में किस दिशा की ओर जाने की क्षमता रखता है।
आमतौर पर देखा जाए तो पिछले कुछ हफ्तों में TTML कम्पनी के शेयर प्राइस में काफी ग्रोथ देखने को मिली है जिसके चलते बहुत से छोटे ब बड़े इन्वेस्टर इस कंपनी के शेयर में निवेश करते हुए दिखे है। लेकिन हाल ही की रिर्पोट के अनुसार TTML के शेयरों में की गिरावट भी देखने को मिली है। यदि आप भी TTML Share Price Target 2023 से 2030 तक कितना होगा है यह जानना चाहते हो तो इस लेख में बने रहिएगा।
TTML Share Financial Record Track क्या है? और TTML Company की NSE में Performance क्या है? लेकिन आगे बढ़ने से पहले हम आपको TTML कंपनी और इसके बिज़नेस के बारे मे बताएंगे जिससे आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना आए। चलिए फिर विस्तार से TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में जानते है।
TTML कंपनी के बारे में जानकारी
बात करें TTML कंपनी के बारे में, तो यह एक TATA Groups Of Company की ही एक सहायक (subsidiary) कंपनी है। इसका पूरा नाम टाटा टेली सर्विस लिमिटेड जिसको हम टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड के नाम से भी जानते है। जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह कंपनी ब्रॉडबैंड (Broadband) और दूरसेवा संचार (Telecommunication) की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी है।
इस कंपनी की स्थापना सन् 1996 में हुई थी इसके संस्थापक (Founder) रत्न टाटा जी हैं, जोकि TATA Group के मालिक भी हैं। बात करें TTML के हेड क्वार्टर की तो मुंबई, महाराष्ट्र में इस कंपनी का मुख्यालय स्थित है। इस कंपनी शेयर्स भी National Stock (NSE) में लिस्टेड हैं।
TTML शेयर प्राइस NSE हिस्ट्री और रिटर्न्स
बात करें National Stock Exchange की तो TTML कंपनी का शेयर प्राइस वर्तमान समय में तारीख 25 फरवरी 2023 के अनुसार रुपयें के आसपास चल रहा है और बात करे इसके Low प्राइस की तो यह कम होकर 1.80 रूपया आसपास जा पहुंचा था। वहीं दूसरी ओर इसका All Time High Price जोकि की 2022 में 264 रुपयें तक गया था।
अगर इस शेयर कि लिस्टिंग से लेकर आज तक के Returns की बात करें तो इस कंपनी ने लगभग पिछले एक साल में 825% तक रिटर्न्स दिया हैं, जोकि रिटर्न्स के मामले में एक अच्छी बात है। अभी के समय में इसके शेयर में काफी ज्यादा गिरावट भी देखने को मिल रही है लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए यह एक अच्छी कंपनी है।
TTML कंपनी शेयर्स फाइनेंशियल रिकॉड्स
यदि बात करें इसके Financial Records की तो 2021 में इसका Net Profit -3,714 करोंड़ (Negative) तक जा पहुंचा था, वह जनवरी 2021 में गिरकर लगभग -1,997 करोंड़ (Negative) तक रह गया था। इसके साथ कंपनी की Total Assets के बारे में बात करें तो मार्च 2021 में कंपनी के Total Asset 1,714 करोंड़ थी जो कि साल के अंत 1,508 करोंड़ तक रह गई थी।
इसके साथ अगर हम बात करें इस कंपनी के Price Earning Ratio यानी की EPR तो यह एक लाॅस में चल रही है, और बात करें इसकी Earning Per Share की तो फिलहाल यह Negative में चल रहा है।
देखा जाए तो TATA Group के फाउंडर अपनी सहायक कम्पनी TTML के बिजनेस का दायरा बढ़ाने का प्रयास करते हुए दिख रहे हैं, ताकि उनकी टेलीकॉम सर्विसेस का सभी प्रयोग कर सके, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी 5G सर्विसेस लॉच करने की तैयारी में है।
यदि बात की जाए TTML Share Price Target 2023 in Hindi की तो इसका पहला टारगेट वर्ष 2023 में 58 रुपए का हो सकता है। वहीं दूसरे टारगेट प्राइस की बात करें तो यह 62 रुपए को छूने का प्रयास करेगी।
दोस्तों अगर TTML शेयर प्राईज कि बात करें तो एक समय था जब यह 10 रुपयें के नीचे ट्रेंड कर रहा था, और वहीं यह शेअर 2 रुपयों तक नीचे गया था। लेकिन उसके बाद इसके शेयर प्राइस में ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी प्रस्तास कर रही है की ओमी सेवाओं को आज की जरूरत के अनुसार अपडेट किया जाए।
यदि हम यहां बात करें TTML Share Price Target 2024 in Hindi की तो यह पहले टारगेट के हिसाब से यह 66 रुपए और दूसरे टार्गेट में बड़ कर 70 रुपए तक जा सकता है जोकि फ्यूचर प्राइज टारगेट के हिसाब से अच्छी बात है।
अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी नए नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहा हैं। कंपनी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करती नजर आ रही है। अन्य कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके कंपनी यह प्रयास कर रही है की इस इंडस्ट्री के अन्य बिजनेस सेगमेंट में कदम रखा जाए ताकि अपने बिजनेस का विस्तार किया जा सके।
TTML Share Price Target 2025 in Hindi की अगर हम बात करे तो कंपनी वर्ष 2025 के लिए पहले शेयर प्राइस टारगेट के रूप में 75 रुपए के आंकड़े को टारगेट करती नजर आएंगी जबकि दूसरे टारगेट के रूप में 80 रुपए का आंकड़ा कंपनी के लक्ष्य में रहेगा।
पिछले कुछ सालों से टाटा ग्रुप ने अपनी सभी कंपनियों के ऊपर अच्छा खासा फोकस दिखाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी एक इकोसिस्टम बनाने की तैयारी कर रही है और नए बिजनेस सेक्टर में कदम रखने का विचार कर रही है। फिलहाल TTML कंपनी टेलीकॉम सर्विस सेक्टर में कार्य कर रही है लेकिन आने वाले समय में कंपनी अन्य बिजनेस सेक्टर की तरफ रुख करेगी।
इसी उद्देश्य में अगर हम TTML Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो साल 2026 में कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 90 रुपए का आंकड़ा होगा जबकि दूसरे टारगेट के रूप में 100 रुपए तक कंपनी पहुंचने की कोशिश करेगी।
लंबी अवधि को ध्यान रखते हुए कंपनी अपने बिजनेस में नए नए बदलाव करती हुई नजर आ रही है जो TTML को आने वाले समय में ग्रोथ हासिल करने में मदद करेगी। साथ ही कंपनी में वह सभी अपडेट किए जा रहे है जिनकी मांग आने वाले वक्त में बढ़ सकती है। TTML अपने सेक्टर की अन्य कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी कर रही है जिससे की अधिक से अधिक बिजनेस का फैलाव किया जा सके।
TTML Share Price Target 2030 in Hindi के तहत कंपनी चाहेगी की साल 2030 में पहला शेयर प्राइस टारगेट 210 रूपए हो जबकि दूसरा टारगेट 240 रूपए तक पहुंचाया जा सके। यहां बताए गए सभी प्राइस टारगेट अनुमानित रूप से लिखे गए है। अतः इनमे बदलाव की संभावनाएं है।
Years | TTML Share Price Target (2023–2030) |
2023 पहला टारगेट | ₹58 |
2023 दूसरा टारगेट | ₹62 |
2024 पहला टारगेट | ₹66 |
2024 दूसरा टारगेट | ₹70 |
2025 पहला टारगेट | ₹75 |
2025 दूसरा टारगेट | ₹80 |
2026 पहला टारगेट | ₹90 |
2026 दूसरा टारगेट | ₹100 |
2030 पहला टारगेट | ₹210 |
2030 दूसरा टारगेट | ₹240 |
भविष्य की नजरिए से TTML कंपनी जिस सेक्टर में कार्य करती है उसमे ग्रोथ की काफी ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही और कंपनी भी आने वाले अवसरों का लाभ उठाना चाहेगी। कंपनी लगातार अपने कस्टमर्स को नए नए सर्विस उपलब्ध करवा रही है जिससे कंपनी की ग्रोथ की उम्मीद इससे संबंध रखने वाले लोग भी कर रहे हैं। इसके साथ टाटा ग्रुप ने अपना जिस तरह का एक इकोसिस्टम बनाया है उसका फायदा TTML कंपनी को भी मिलेगा।
TTML शेयर में जोखिम की सबसे बड़ी बात यह है की कंपनी के ऊपर भारी मात्रा में कर्ज देखने को मिल रहा है और हर वर्ष इस कर्ज में बढ़ोतरी हो रही है। कर्ज बढ़ने की वजह से लगातार इसके शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिल रही है।
इसके अलावा दूसरा रिस्क यह है की टेलीकॉम बिजनेस में सरकार की तरफ से काफी सारे नियम लागू किए जाते है जिसकी वजह से कंपनी को अपने बिजनेस में नए नए अपडेट करने में काफी समस्याओं को सामना करना पड़ता है।
WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Telegram Group | यहां क्लिक करें |
-
Ans :– TTML कम्पनी अपनी योजना के तहत अपने क्षेत्र की नई नई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करती नजर आ रही है। साथ ही कंपनी का विजन है अपने बिजनेस की सेवाओं को अपग्रेड करने की ताकि अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाई जा सके और उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सके।
-
Ans :– इस वक्त टीटीमएल कंपनी भारी नुकसान से गुजर रही है जिसकी वजह कंपनी का शेयर प्राइस जो कभी 200 के पार हुआ करता था जो आज गिरकर 50 रुपए की लाइन में आ चुका है। अतः इस कंपनी में इस वक्त निवेश करना सही न हो।
-
Q.3 टीटीएमएल कंपनी क्या करती है?
Ans :– TTML मुख्य रूप से टाटा ग्रुप की एक सहायक कंपनी है जो B2B और B2C सेगमेंट में अपनी टेलीकॉम सेवाएं प्रदान करती है।
-
Q.4 टीटीएमएल कंपनी किस सेक्टर में काम करती हैं?
Ans :– टीटीएमएल कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में काम करती है।
इस लेख में आज हमने आपको TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। साथ ही आपको TTML कंपनी के बारे भी बताया गया है। इसके साथ कंपनी से जुड़ी अन्य जानकारियां भी आपके साथ इस लेख के माध्यम से शेयर की गई है। अतः उम्मीद है की आपको यह लेख जरूर पसन्द आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और कोई सवाल हो तो आप जरूर हमसे पूछ सकते हो।
अन्य संबंधित लेख :–
- TCS Share Price Target
- CEAT Share Price Target
- LIC Share Price Target
- Suzlon Energy Share Price Target
- MPS Infotecnics Share Price Target
- TATA Motors Share Price Target
- Exide Share Price Target
- Asian Paints Share Price Target
- Tilak Ventures Share Price Target
- JP Power Share Price Target
- Yamini Investments Share Price Target
- Urja Global Share Price Target
- Apollo Share Price Target
- SEL Manufacturing Share Price Target
- Indian Infotech Share Price Target
- ITC Share Price Target
- MRF Share in 1990
1 thought on “TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 (कंपनी की जानकारी, प्राइस टारगेट, भविष्य, जोखिम)”