12 महीने चलने वाला बिजनेस | Evergreen Business Ideas in Hindi | बारह महीने चलने वाला व्यापार | सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | Barah Mahine Chalne Wala Business | सदाबहार बिजनेस आइडिया | Evergreen Business Ideas 2023
Barah Mahine Chalne Wala Business : जैसा की आपको मालूम होगा की पिछले कुछ सालों से भारत में लोग खुद का बिजनेस शुरू करने के प्रति काफी ज्यादा जागरूक हो गए है। बहुत से युवा लड़के और लड़कियां खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है क्योंकि वह दूसरों के अधीन रहकर काम नही करना चाहते हैं। लेकिन आज के समय में लोग भी ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते है जो की साल के 12 महीने तक चलें। अतः ऐसे में अगर आप भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है यह जानना चाहते हो तो यह लेख आपके लिए ही है।
हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि आज के इस लेख के द्वारा आपको Barah Mahine Chalne Wala बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। इस लेख में आपको Online और Offline दोनों ही तरीके के 12 महीने चलने वाला व्यापार के बारे में बताया जायेगा जिसमे से आप किसी भी Business Ideas in Hindi को अपनाकर अपना खुद का बिजनेस अपनी सुविधा अनुसार शुरू कर सकते हो। चलिए फिर बारह महीने चलने वाला Evergreen Business Ideas in Hindi के बारे में सम्पूर्ण रूप से जानते है।
सदाबहार बिजनेस क्या होता है | What is Evergreen Business in Hindi?
यदि आपको इस बारे में जानकारी नही है तो हम आपको बताना चाहेंगे की सदाबहार बिजनेस उस बिजनेस को कहते है जो साल के 12 महीने तक चलता रहता है तथा जिससे कमाई साल के 365 दिन यानी की 12 महीने तक होती है। सर्दी हो या गर्मी यह व्यवसाय अपनी गति के साथ चलता रहता है। सदाबहार बिजनेस में कई तरह के बिजनेस आइडिया शामिल है जिनको शुरू करने की लागत अलग अलग होती है। लंबे समय तक यदि आप व्यवसाय से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको Evergreen Business ही शुरू करना चाहिए।
WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Telegram Group | यहां क्लिक करें |
12 महीने चलने वाला बिजनेस | 365 दिन चलने वाला बिजनेस (Offline & Online Business Ideas)

हमने यहां नीचे साल के 365 दिन चलाने वाले विभिन्न Business Ideas in Hindi के बारे आपको विस्तार से बताया है। नीचे बताए गए व्यवसायों की सूची में से आप अपने निवेश और सुविधा के अनुसार कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हो। आपको Online और Offline दोनों तरह से Business Ideas के बारे में बताया गया है।
1. किराने की दुकान का बिजनेस
अगर आप गांव में रहते हो तथा आप गांव में चलने वाले किसी ऐसे बिजनेस को शुरू करना जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सको तो आप किराना स्टोर का बिजनेस शुरू कर सकते हो जो की बारह महीने चलने वाला बिजनेस है। किराने की दुकान खोलने के लिए आपको लगभग 1 लाख रुपए तक की निवेश की आवश्यकता होगी। साथ ही आपको यह व्यवसाय किसी ऐसे स्थान पर शुरू करना होगा जहां पर लोगों की चहल पहल अधिक हो।
इस बिजनेस को महिला या पुरुष कोई भी शुरू कर सकता है। किराने की दुकान 12 महीने चलने वाला बिजनेस है क्योंकि राशन और खाने पीने की चीजों की मांग सारा साल बनी रहती है। साथ ही इस व्यवसाय से शुरूआती महीनो से ही 25000 से 30000 हजार रूपये प्रतिमाह कमाया जा सकता है। किराने दुकान के लिए सामान आप आस पास के थोक व्यापारी से खरीद सकते हो। इससे आपको सामान खरीदने पर छूट भी मिलेगी।
2. कपड़े का बिजनेस आइडिया
इंसान की मुख्य तीन जरूरत है जिसमे रोटी, कपड़ा और मकान शामिल है और ऐसे में कपड़े का बिजनेस करना एक मुनाफे वाला विकल्प हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कपड़े की मांग साल के हर महीने होती है। एक वक्त के लिए इंसान खाना खाना भूल सकता है लेकिन कपड़े पहनना नही भूल सकता है। कपड़े की दुकान में आप रेडीमेड गारमेण्ट या सिंपल कपड़े का बिजनेस भी शुरू कर सकते हो।
12 महीने चलने वाला कपड़े का बिजनेस आपको 100000 लाख रुपए के शुरुआती निवेश पर 30000 तक का मुनाफा आसानी से दे सकता हैं। कपड़े के बिजनेस में सबसे बड़ी चीज यह रहती है की आपको फैशन के हिसाब से अपनी दुकान में स्टॉक रखना पड़ता हैं। इसलिए जरूरी है की आप फैशन और सीजन के हिसाब से ग्राहकों के पसंद के अनुसार कपड़े दुकान में रखें।
3. मोबाइल की दुकान का बिजनेस
आज के समय में स्मार्टफोन या मोबाइल हर एक व्यक्ति की पहली पसंद है। लोगों के हाथों में कुछ हो न हो पर मोबाइल फोन जरूर होता हैं। बारह महीने चलने वाले बिजनेस की सूची में मोबाइल शॉप एक मुनाफे वाला विचार हैं। इसके लिए आपको जरूरी नही है की मोबाइल की सम्पूर्ण जानकारी हो क्योंकि सारी जानकारी आज के समय में इंटरनेट से प्राप्त हो जाती हैं।
नए नए मोबाइल फोन के साथ आप मोबाइल या स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल होने वाली अन्य चीजें जैसे की चार्जर, हेडफोन, मोबाइल कवर, ग्लास, स्पीकर, मोबाइल स्टैंड जैसी चीजें भी अपनी दुकान में रख सकते हो। साथ ही आप मोबाइल रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध करवा सकते हो। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 200000 रुपए तक का निवेश करना होगा। शुरू में 15000 से 20000 आसानी से इस व्यवसाय से आप कमा पाओगे।
4. टिफिन सर्विस बिजनेस आइडिया
गांव और घर से दूर शहर में रहने वाले लोगों को अक्सर स्वादिष्ट खाने की तलाश रहती है क्योंकि उनको अपने घर के खाने की याद आती है। बाहर रहते हुए उनके लिए दो टाइम का खाना बना पाना मुश्किल होता है जिसकी वजह से वह टिफिन सर्विस लेना पसंद करते हैं। ऐसे में आप उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए टिफिन सर्विस बिजनेस को 12 महीने चलने वाले बिजनेस के रूप में शुरू कर सकते हो।
टिफिन सर्विस का बिजनेस आप अपने घर से शुरू कर सकते हो इससे आपको अधिक निवेश करने की जरूरत नही पड़ेगी। लेकिन अगर वही आप इस बिजनेस को कही पर दुकान किराए में लेकर करते हो तो आपको अधिक पैसे निवेश करने की जरूरत होगी। यह आपके लिए फायदेमंद बिजनेस है जिसके अंतर्गत यदि आप महीने में 10 लोगो को भी टिफिन सर्विस दोगे तो 15000 रूपये तक आसानी से कमा सकते हो हर महीने।
5. जिम सेंटर बिजनेस आइडिया
Evergreen Business Idea 2023 के रूप में यदि आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करना है तो जिम सेंटर खोलना एक अच्छा विचार हो सकता है। पूरी दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नही होगा जो स्वस्थ नही रहना चाहता होगा। हर कोई चुस्त दुरुस्त रहना चाहता है जिसके लिए वर्तमान समय में काफी सारे लोग जिम सेंटर जाना पसंद करते है।
ऐसे में अगर आपके आस पास भी ऐसे लोग रहते है जो की दिखने में मोटे है तथा स्वस्थ रहने की कोशिश करते है तो ऐसे में आप जिम सेंटर बिजनेस शुरू कर सकते हो। इससे लोग आपके जिम में आकर स्वस्थ रहेंगे तथा आप अच्छा खासा पैसा कमा पाओगे। बस आपको अच्छी सी जगह और जिम में आवश्यक मशीनों की जरूरत होगी।
यहां आपको 4 से 5 लाख रुपए निवेश करना होगा जिससे अच्छी मशीन खरीदी जा सके। इसके साथ आपको अनुभवी जिम ट्रेनर को भी रखना होगा जो लोगों को जिम में ट्रेनिंग दे सके। इस बिजनेस से आसानी से 40000 रुपए तक कमाया जा सकता है प्रतिमाह।
6. नाश्ते की दुकान का बिजनेस
नाश्ते की दुकान का बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है क्योंकि आपको साल के 12 महीने किसी न किसी गली मोहल्ले, चौराहे या सड़क, भीड़भाड़ या किसी न किसी जगह पर नाश्ते की दुकान देखने को जरूर मिल जाता होगा। अभी के समय में बहुत सारे लोग नाश्ते की दुकान के द्वारा 40–50 हजार रुपए कमा रहे है।
लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग इस बिजनेस को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते है लेकिन हम आपको यह बताना चाहेंगे की अगर आप लंबा चलने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हो जिससे आपकी अच्छी कमाई भी हो तो आप नाश्ते की दुकान का बिजनेस शुरू करें। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए और अच्छा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको भीड़ भाड़ वाले इलाके में दुकान किराए पर लेनी और खाने पीने की अच्छी आइटम से आप इस वेबसाइट की शुरुआत कर सकते हो।
खाने और नाश्ता बनाने से संबंधित सारी चीजें आपको सारी चीजें यानी की कच्चा माल लोकल मार्केट में ही आसानी से मिल जायेगा। समोसे, पकौड़े, चाय, पराठा, खाना आदि जैसी चीजें आपको अपने नाश्ते की दुकान में बनाना होगा। वैसे भी यही सारी चीजें एक नाश्ते की दुकान पर बेची जाती हैं तथा लोग भी इनको खाना पसंद करते हैं।
7. मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस आइडिया
आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास मोबाइल फोन या स्मार्टफोन अवश्य होता है। यहां तक की ज्यादातर काम लोग आज के समय में अपने स्मार्टफोन से ही करते हैं। ऐसे में मोबाइल फोन के अधिक उपयोग से उनमें खराबी भी आने लगती है क्योंकि यह एक बिजली से चलने वाला उपकरण है तथा कुछ समय के बाद इसमें कुछ ना कुछ खराबी जरूर आती है।
ऐसे में उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन के खराब होने पर उसको मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर लेकर जाते हैं। अतः आपको मोबाइल रिपेयर करना आता है तो आप मोबाइल रिपेयर शॉप का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हो। यदि आपको मोबाइल रिपेयर करना नहीं आता है तो आप किसी कुशल टेक्नीशियन को अपनी दुकान पर रख सकते हो जिसको मोबाइल रिपेयर करना कुशल तरीके से आता हो।
इस दौरान आप खुद भी मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीख सकते हो। मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस आइडिया 12 महीने चलने वाला एक बेहतरीन Business Ideas in Hindi में से एक है। मुख्य बाजार में या फिर किसी भाड़ वाले इलाके में आप एक दुकान किराए पर लेकर मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हो।
अपनी दुकान में मोबाइल रिपेयर करने के अलावा आप मोबाइल भी बेच सकते हो साथ ही में मोबाइल से जुड़ी एक्सेसरीज भी रख सकते हो। जब भी ग्राहक आपकी दुकान पर आएगा तो वह मोबाइल से संबंधित चीजें भी खरीद सकता है और इससे आपके बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी। मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस के द्वारा 20000 से 25000 रुपए तक हर महीने आसानी से कमाया जा सकता है।
8. अचार/पापड़ का बिज़नेस
भारत जैसे विशाल देश में लोग खाने के शौकीन हैं। यहां पर लोगों को खाने के साथ अचार और पापड़ खाना भी पसंद होता है। कई सारे घरों में तो आचार और पापड़ के बिना तीन वक्त का खाना भी नहीं खाया जाता है। यदि आपको तलाश है 12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करने का तो आप अचार पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकते हो।
भारत जैसे देश में इस बिज़नेस की मांग पूरे वर्षभर बनी रहती हैं। यह आपके लिए एक फायदेमंद बिजनेस इसलिए हो सकता है क्योंकि अक्सर लोगों को घर पर आचार और पापड़ बनाना पसंद नहीं होता है। गांव में तो फिर भी लोग अचार पापड़ खुद अपने घर पर बना लेते हैं लेकिन शहर में लोग इतनी जल्दी में होते हैं कि उनको इन सब चीजों का वक्त नहीं मिलता है।
अचार पापड़ का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ लोगों की जरूरत होगी साथ में एक छोटी सी जगह की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ आचार पापड़ बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होगी। शुरुआती दौर में ₹50000 का निवेश करके आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हो और हर महीने ₹20000 से ₹30000 कमा सकते हैं।
अचार पापड़ का बिजनेस शुरू करने के बाद आप खुद से आचार पापड़ बेचना शुरु कर सकते हो या फिर आसपास के रिटेलर से संपर्क करके उनके दुकान के माध्यम से आप आचार और पापड़ ग्राहकों के बीच में बेच सकते हो।
9. ट्यूशन सेंटर बिजनेस आइडिया
धीरे-धीरे भारत में शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता में सुधार आ रहा है। अधिक से अधिक लोग अपने बच्चों को स्कूल और कॉलेजों में पढ़ाने के लिए भेज रहे हैं। ऐसे में आपने भी देखा होगा कि बहुत सारे बच्चे पढ़ने के लिए ट्यूशन क्लास में जाते हैं। वैसे अगर आपको ऐसे बिजनेस की तलाश है जिसकी मांग 12 महीने बनी रहे तो आप ट्यूशन सेंटर का बिजनेस शुरू कर सकते हो।
यदि आप पढ़ने में अच्छे हो और आपके अंदर दूसरों को भी पढ़ाने की कला है तो फिर आप दूसरों को शिक्षा देकर हर महीने पैसे भी कमा सकते हो। ट्यूशन सेंटर के बिजनेस में आपको अधिक निवेश की आवश्यकता भी नहीं पड़ती हैं क्योंकि आप इस बिजनेस की शुरुआत अपने घर के एक कमरे से कर सकते हैं।
आपको बस बच्चों को बैठाने के लिए कमरा और उनको पढ़ाने के लिए ब्लैक बोर्ड की आवश्यकता होगी। इसके अलावा यदि आप डिजिटल बोर्ड के द्वारा बच्चों को पढ़ाते हो तो फिर आपको थोड़ा ज्यादा निवेश करना होगा। परंतु आप घर से ही इस बिजनेस की शुरुआत करते हो तो फिर आपको निवेश करने की आवश्यकता ही नहीं है। शुरुआत में आप अपने आसपास के बच्चों को पढ़ाकर ₹15000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
10. मेडिकल स्टोर बिजनेस आइडिया
12 महीने चलने वाले बिजनेस की सूची में अगला बिजनेस आइडिया मेडिकल स्टोर बिजनेस है जिसकी मांग प्रायः साल के 365 दिन होती हैं। अक्सर लोग डॉक्टर के पास जाने से पहले मेडिकल स्टोर पर जाकर ही अपनी बीमारी के लिए दवाई खरीद लेते हैं या फिर डॉक्टर के द्वारा लिखी गई दवाइयों को मेडिकल स्टोर से ही जाकर खरीदते हैं।
दवाइयों के विषय में यदि आपको अच्छी खासी जानकारी है या फिर अपने मेडिकल से संबंधित पढ़ाई की है तथा आप कोई मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आप मेडिकल स्टोर की शुरुआत कर सकते हो एक बिजनेस के तौर पर। यदि इस दुकान को आप किसी हॉस्पिटल के आसपास शुरू करते हो तो आप और भी ज्यादा मुनाफा इस बिजनेस से आप कमा सकते हो।
13. चाय की दुकान का बिजनेस
भारत एक ऐसा देश है जहां पर चाय पीने वालों की कोई कमी नही है। लोग यहां पर हर मौसम में चाय पीते है। चाय की दुकान 12 महीने चलने वाला एक ऐसा बिजनेस है जिससे लाखों रुपए है महीने कमाया जा सकता है। कई लोगों के लिए चाय की दुकान का बिजनेस करना कोई बड़ी बात नही है लेकिन उदाहरण के लिए जब MBA चायवाला की तरफ देखोगे तो आप समझ जाओगे कि यह कितना बड़ा बिजनेस है।
इस छोटे से चाय के बिजनेस को आज एमबीए चायवाला एक बड़ा बना चुका है की हर महीने वह 5 से 10 लाख रुपए कमाता है। यदि आप भी कम पैसे से शुरू होने वाले बिजनेस की तलाश में हो तो चाय की दुकान आपके लिए बेहतर विकल्प है जिसे 5 से 7 हजार रूपये से भी कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है।
14 ताजे सब्जी की दुकान
यदि आपको 12 Mahine Chalne Wala Business शुरू करना है तो आप ताजे सब्जियां बेचने का व्यवसाय शुरू कर सकते हो। हर रोज घरों में खाना बनता है जिसके लिए ताजे सब्जियों की जरूरत होती है। अतः आप कम लागत के साथ अच्छा मुनाफा देने वाला कोई व्यवसाय शुरू करने का विचार बना रहे हो तो आप सब्जियों की दुकान खोल सकते हो।
इसको शुरू करने के आप शुरुआत में कोई छोटी सी जगह किराए पर ले सकते हो या एक ठेला खरीद सकते हो। इसके बाद आप 4000 से 5000 की लागत के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो। सुबह शाम हर घर में सब्जियों की जरूरत होती है ऐसे में यह साल भर चलने वाला बिजनेस है।
15. बेकरी की दुकान
शहर में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस बेकरी की दुकान का बिजनेस है जहां पर शुरू दिन से ही कमाई शुरू हो जाती है। यह बिजनेस बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है जिसे आप शहर में रहते हुए शुरू कर सकते हो। प्रायः बेकरी स्टोर में केक, पेस्ट्री, रोल, ब्रेड, पनीर, चोकलेट, बिस्कुट, ढेरों नमकीन बर्थडे केक, सजावट के सामान आदि रखे जाते है।
सिर्फ 2 लाख रुपए तक की लागत के साथ एक बेकरी की दुकान को शुरू किया जा सकता है तथा पहले ही दिन से 1000 से 2000 तक की कमाई शुरू हो सकती है। आप सामान लिए थोक विक्रेता से संपर्क कर सकते हो।
16. दूध दही की दुकान
यदि आप शहर में रहते हुए किसी ऐसे बिजनेस को कम पैसे में शुरू करने के बारे में सोच रहे हो जिससे की आप सारा साल पैसे कमा सको तो दूध दही की दुकान खोलना आपके लिए फायदे वाला बिजनेस साबित हो सकता है। क्योंकि प्रायः दूध और दही हमारी रोजाना जिंदगी में इस्तेमाल होते है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप चाहे तो किसी डेयरी फार्म से संपर्क कर सकते हो जहां से आप दूध और दही की सप्लाई ले सकते हो या फिर आप किसी अच्छे ब्रांड के प्रोडक्ट भी बेचकर बिजनेस शुरू कर सकते हो। आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 3 लाख के आस पास का निवेश करना होगा जिसके बाद अच्छा खासा प्रॉफिट हर महीने कमाया जा सकता है।
17. स्टेशनरी शॉप का बिजनेस
स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थान जहां पर पेन, पेपर, कॉपी, क्लिपबोर्ड, आदि जैसी स्टेशनरी की चीजों का इस्तेमाल साल के 12 महीने होता है उसको ध्यान में रखते हुए स्टेशनरी शॉप बिजनेस को कम लागत में अधिक कमाई वाले बिजनेस के रूप में देखा जा सकता है।
साथ ही आप फोटो स्टेट और लेमिनेशन का कार्य भी कर सकते हो जिससे आपको एक्स्ट्रा इनकम प्राप्त होगी। यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हो आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी। यदि आपको दुकान शिक्षण संस्थानों के आस पास खोलते हो तो ज्यादा फायदा होगा। इसके साथ दुकान में स्टेशनरी का सामान रखने के लिए आपको ठोक व्यापारी से संपर्क करना होगा।
18. गोलगप्पे का बिजनेस
गोलगप्पे खाना किसे पसंद नही है। भारत में हर किसी के मुंह में पानी आने लगता है जब वह गोलगप्पे को देखते है। गोलगप्पे का बिजनेस 365 दिन चलने वाला बिजनेस है जिससे रोजाना 2000 रुपए से अधिक का मुनाफा आसानी से कमाया जा सकता है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे गांव और शहर दोनों जगहों पर शुरू किया जा सकता है।
गोलगप्पे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कोई दुकान किराए पर लेने की जरूरत भी नहीं हैं। आप सामान्य रूप से एक ठेला खरीद सकते हो जहां पर आप अपने गोलगप्पे के साथ चाट पापड़ी, देशी बर्गर आदि बेच सकते हो। तकरीबन 10000 रुपए तक का खर्चा आपका होने वाला है इस बिजनेस को शुरू करने पर।
यह थे कुछ 12 महीने चलने वाला बिजनेस के संदर्भ में सभी Business Ideas की जानकारी।
365 दिन चलने वाला बिजनेस | सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस
आइए कुछ अन्य सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस के की सूची पर नजर डालते है।
बिजनेस का नाम | आवश्यक चीजें | बिजनेस की लागत | बिजनेस से कमाई |
यूट्यूब चैनल | 1.स्मार्टफोन का होना आवश्यक वीडियो बनाने के लिए। 2.किसी विषय की जानकारी जिस पर वीडियो बनाया जा सके। | शून्य | 50 हजार से अधिक |
ब्लॉगिंग | 1.जिस विषय पर आर्टिकल लिखना चाहते हो उसकी सम्पूर्ण जानकारी। 2.लिखने की कला होनी चाहिए। 3.खुद का ब्लॉग होना चाहिए। 4.होस्टिंग और डोमेन होना चाहिए। | 3 हजार या इससे अधिक (फ्री में भी शुरू किया जा सकता है) | 50 हजार से अधिक |
कंटेंट राइटिंग | 1.लेखन की कला होनी चाहिए। 2.टाइपिंग के लिए लैपटॉप या स्मार्टफोन का होना जरूरी है। | शून्य | 1000 रुपए प्रतिदिन |
फ्रीलांसिंग | 1.कोई स्किल होना आवश्यक जैसे की राइटिंग, एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग आदि। 2.स्मार्टफोन या लैपटॉप का होना जरूरी है। | शून्य | 45000 से अधिक |
ब्यूटी पार्लर | 1.ब्यूटी पार्लर का काम आना चाहिए। 2.किराए पर दुकान हो। | 1 लाख से 2 लाख तक | प्रतिमाह 25000 या उससे अधिक |
बिंदी बनाने का बिजनेस | 1.बिंदी बनाने की मशीन की जरूरत। 2.घर से शुरू करें या किराए की दुकान लें। | 10000 रुपए तक | हर महीने 30000 से 35000 तक |
रेडीमेड गारमेण्ट का बिजनेस | 1.किराए की दुकान होनी चाहिए 2.दुकान के लिए सभी प्रकार के रेडीमेड गारमेण्ट | 200000 से 500000 तक या इससे अधिक | 50 हजार से 60 हजार तक। |
हेयर सैलून | 1.सैलून का काम आना चाहिए। 2.किराए पर दुकान और आवश्यक चीजें। | 80000 से 100000 | 30 हजार से 35 हजार प्रतिमाह |
योगा क्लास | 1. योगा के विषय में सम्पूर्ण जानकारी। 2.कोई कमरा या हाल जहां योगा सिखाया जा सके। | 10000 रुपए तक (घर से शुरू करने पर कोई लागत नही) | 20 हजार से 25 हजार हर महीने |
आटा चक्की | 1.किराए पर दुकान। 2.आटा पीसने की मशीन। | 50000 से 200000 रुपए तक | 25 हजार से 40 हजार से अधिक |
सिलाई सेंटर | 1.किराए पर दुकान या घर से शुरू करे। 2.सिलाई मशीन और जरूरी चीजे। | 20000 रुपए तक | 15 हजार या उससे अधिक प्रतिमाह |
फर्नीचर का बिजनेस | 1.किराए की दुकान। 2.लकड़ी और मशीन। | 200000 से 500000 रुपए तक | 60000 या इससे अधिक |
मसाले बनाने का बिजनेस | 1.दुकान या घर से ही शुरू करें। 2.कच्चा माल। | 60000 से 200000 रुपए तक | 35 हजार से 40 हजार तक या इससे ज्यादा |
फास्ट फूड का बिजनेस | 1.फास्ट फूड बनाने की जानकारी। 2.किराए पर दुकान साथ ही कच्चा माल और बैठने की व्यवस्था। | 30000 तक | रोजाना 3 हजार से 4 हजार |
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान | 1.किराए पर दुकान। 2.इलेक्ट्रॉनिक सामान अन्य एक्सेररीज। | 600000 से 1000000 तक | 25 हजार या इससे ज्यादा |
बिजनेस शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
अगर आप कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते तो कुछ ऐसी बातें है जिनका आपको विशेष ध्यान रखना चाहिए। इनके बारे में हमने यहां नीचे बताया है।
- आपके पास निवेश करने के लिए जितना पैसा है उस हिसाब से व्यवसाय का चयन करें।
- जो भी बिजनेस आप शुरू करना चाहते हो उसके बारे में पहले बिजनेस प्लान बना लीजिए।
- ऐसे व्यवसाय को शुरू करें जिसकी मांग वर्तमान में भी हो तथा आने वाले भविष्य में भी हो।
- भीड़भाड़ वाले इलाके या बाजार के केंद्र में बिजनेस शुरू करें ताकि ग्राहक आपके दुकान पर आसानी से आ सके।
- जरूरत की सारी चीजे अपनी दुकान में अवश्य रखें ताकि ग्राहक वापिस न जाए।
- व्यवसाय शुरू करने के बाद आपकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों के साथ विनम्र रहें ताकि वह आपकी दुकान पर वापिस जरूर आए।
- जिस भी व्यवसाय को आप शुरू करना चाहते हो उसके बारे में आपको ज़रूर अच्छे से जानकारी होनी चाहिए।
- कंटेंट राइटिंग, एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास यह सारी स्किल होनी चाहिए। यदि नही है तो आप इसे यूट्यूब के जरिए सिख सकते हो। साथ ही इनको आप घर बैठे शुरू कर सकते हो।
सदाबहार बिजनेस शुरू करने के फायदे क्या है?
पूरे साल चलने वाला बिजनेस यानी की सदाबहार बिजनेस के कई सारे फायदे है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
- सदाबहार बिजनेस का कारोबार पूरे साल चलाता है जिससे कमाई भी पूरे साल होती है।
- ऐसे व्यवसाय पर सर्दी, गर्मी, धूप, छाव का असर नही होता है बल्कि यह अपनी गति से आगे बढ़ता है।
- सदाबहार बिजनेस शुरू करने पर मुनाफा भी अधिक होता है साथ ही व्यवसाय की ख्याति में भी वृद्धि होती है।
- जो बिजनेस 12 महीने चलता है उस पर मार्केट में आने वाले उतार चढ़ाव का असर ज्यादा नही पड़ता है।
- सदाबहार बिजनेस में आवश्यक की सारी वस्तुएं रखने पर अधिक से अधिक ग्राहक आपके व्यवसाय से जुड़ते है।
- 365 दिन चलने वाला बिजनेस शुरू करने पर शुरुआती महीने से ही 15 से 20 हजार की कमाई शुरू हो जाती है।
12 महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करने के लिए कितना पैसा लगेगा?
काफी सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है की आखिर बारह महीने चलने वाला बिजनेस शुरू करने के लिए आखिरी कितना पैसा निवेश करना पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में हम कहना चाहेंगे कि ऐसे कई सारे बिजनेस है जो 12 महीने तक चलते हैं और अलग-अलग बिजनेस के हिसाब से पैसा निवेश किया है।
परंतु हमने इस लेख में जिन बिजनेस के बारे में जानकारी दी गई है उनको आप न्यूनतम 5000 से लेकर 1000000 या इससे अधिक राशि के साथ शुरू कर सकते हो। सामान्यतः किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिए कितना पैसा लगेगा यह मुख्य रूप से व्यवसाय के ऊपर निर्भर करता है।
सदाबहार बिजनेस शुरू करने से कितना लाभ होगा?
यदि आप सदाबहार बिजनेस शुरू करना चाहते हो लेकिन आप इससे पहले यह जानना चाहते हो की सदाबहार बिजनेस शुरू करने पर प्रतिमाह कितना प्रॉफिट कमा सकते हो तो हम आपको बताना चाहेंगे की आप शुरुआती महीने से 15000 से 20000 रुपए हर महीने इन व्यवसाय के द्वारा लाभ के रूप में कमा सकते हो। जैसे जैसे व्यवसाय का स्तर ऊंचा होता जायेगा वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जायेगी।
Evergreen Business in Hindi – FAQs
Q.1 कौन सा है 12 महीने चलने वाला बिजनेस?
Ans :– वैसे तो 12 महीने चलने वाला बिजनेस कई सारे है जैसे की चाय की दुकान, नाश्ते की दुकान, कपड़े की दुकान, मोबाइल दुकान, गोलगप्पे की दुकान, किराने की दुकान आदि। आप इनके बारे में यदि विस्तार से जानना चाहते हो तो आप हमारे लेख को विस्तार से पढ़ें।
Q.2 सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है बताओ?
Ans :– सबसे ज्यादा कमाई कौन से धंधे में है इसका स्पष्ट जवाब दे पाना संभव नही है क्योंकि ऐसे बहुत सारे बिजनेस है जिनसे काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन अधिक जानकारी हेतु आप हमारे लेख को जरुर पढ़े।
Q.3 सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans :– चाय की दुकान, नाश्ते की दुकान, कपड़े की दुकान, मोबाइल दुकान, गोलगप्पे की दुकान, किराने की दुकान आदि सबसे ज्यादा चलने वालें व्यवसायों में शामिल है।
Q.4 शहर में चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans :– शहर में चलने वाले कई सारे बिजनेस है जैसे की फास्ट फूड, हेयर सैलून, रेस्टोरेंट, गेमिंग पार्लर, बेकरी शॉप, गोलगप्पे का बिजनेस आदि।
Barah Mahine Chalne Wala Business – सारांश
12 महीने चलने वाला बिजनेस : इस लेख को यदि आपने शुरू से लेकर अंत तक पढ़ा होगा तो आप अब जरूर यह जान चुके होंगे कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है? हमने आज एस लेख के माध्यम आप सभी को ऐसे Business Ideas in Hindi के बारे में बताया है जो साल के 365 दिन चलते है तथा जिससे कमाई भी सारा साल होती है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह संपूर्ण आर्टिकल पसंद अवश्य आया होगा। यदि यह लेख आपको लाभदायक लगे तो इसे अन्य पाठकों के साथ शेयर करना ना भूले।
Share Price Target संबंधित लेख :–
- Vikas Lifecare Share Price Target
- Vodafone Idea Share Price Target
- SEL Manufacturing Share Price Target
- TTML Share Price Target
- TCS Share Price Target
- CEAT Share Price Target
- LIC Share Price Target
- Suzlon Energy Share Price Target
- MPS Infotecnics Share Price Target
- Exide Share Price Target
- Tata Motors Share Price Target
- Asian Paints Share Price Target
- Urja Global Share Price Target
- Indian Infotech Share Price Target
- Tilak Ventures Share Price Target
- Yamini Investments Share Price Target
- Yes Bank Share Price Target
- JP Power Share Price Target
- Apollo Tyres Share Price Target
- MRF Share Price in 1990
7 thoughts on “[30+] 12 महीने चलने वाला बिजनेस | 365 दिन चलने वाला बिजनेस”