Join WhatsApp Group

टॉप 8 भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023, 2024, 2025, 2030 | Future Growing Stocks in Hindi

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर : जैसा की आप सभी को मालूम होगा की भारतीय शेयर मार्केट में हजारों की तादाद में कंपनियां सूचीबद्ध है। इन कंपनी में से कई कंपनियों के शेयर निवेशकों को इतना ताड़ता रिटर्न देते है की वह रातों रात अमीर बन जाते है जबकि कुछ कंपनियां निवेशकों को कंगाल बनाकर छोड़ देते है। ऐसे में यह जरूरी बन जाता है की आप भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में अपना पैसा निवेश करें जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिले। अतः यदि आपको तलाश है भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की तो यह लेख आपके लिए ही है।

इस लेख में आज हम आप सभी को ऐसे शेयरों के बारे में जानकारी देने वाले है जिनमे आने वाले वर्षो में ग्रोथ की संभावना नजर आ रही है। आपको भी अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरों की जगह देना चाहिए जिससे आपको भी फायदा हो। हालांकि काफी सारे निवेशकों को अक्सर मजबूत फंडामेंटल कंपनियों के शेयर चुनने में कठिनाई आती है। अतः आपकी इसी समस्या का समाधान करते हुए आपको हम भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 के हिसाब से ऐसे शेयरों की जानकारी देने वाले है जिन पर आप निवेश कर सकते हो।

Table of Contents hide

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

हमने यहां नीचे आपको विस्तार से 2023 में बढ़ने वाले शेयर के बारे में जानकारी प्रदान की हैं। आपको हमने भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की इस सूची के द्वारा उन शेयरों के बारे में जानकारी प्रदान की है जिनसे आगे चलकर काफी अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है। इसके साथ यहां नीचे बताई गई विभिन्न कंपनियों के भविष्य में बढ़ने की काफी ज्यादा संभावनाएं है। इसके अलावा इनके शेयर प्राइस में तेजी से उछाल आने की उम्मीद भी काफी ज्यादा है। 

वैसे तो सच यह है की भविष्य में कौन से शेयर बढ़ेंगे, किसी को नहीं पता है। स्थिति और समय के अनुसार शेयर की कीमतें बढ़ सकती हैं या कीमतें गिर सकती हैं। लेकिन आपकी यह जिम्मेदारी बनती है की आप शेयर को खरीदने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करें कि आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध है और आप इस से भविष्य में होने वाली संभव हानि को सहन कर सकते हो या नहीं? चलिए फिर अब जानते है की

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 में कौन कौन से है?

1. Tata Motors Limited – भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की इस सूची में Tata Motors Limited का नाम पहले स्थान है। वर्तमान समय में टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी और अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी के रूप में स्थापित है। इस कंपनी का पूरे विश्व में भी काफी बड़ा और बिखरा हुआ नेटवर्क है। यहां तक की कंपनी ने पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में काफी अच्छा काम करके दिखाया है। 

भविष्य में होने वाली की EV की मांगों की संभावनाओं को देखते हुए कंपनी ने पहले से ही इसकी तैयारी करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा कंपनी मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को और ज्यादा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके साथ कंपनी ने अपने 10000वे इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्राहक को पुरुस्कृति भी किया था जिससे यह साफ पता चलता है की कंपनी EV की बढ़ती संभावनाओं के लिए काफी ज्यादा गंभीर है। 

यह गंभीरता कंपनी के काम करने के तरीके में नजर भी आ रहा है। टाटा मोटर्स कंपनी बस, कार, ट्रक, वैन आदि जैसे व्हीकल के मैन्युफैक्चरिंग का कार्य करती है। यहां तक की टाटा मोटर्स की मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹145799.59 करोड़ अधिक है। वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर 400 रूपए से अधिक कीमत पर मार्केट में ट्रेड कर रहा है। इसके साथ कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में हो रहे नुकसानों को भी कम किया है। 

एक वक्त तो ऐसा भी आया था जब आज के दौर में मार्केट में 400 रूपए से अधिक प्राइस पर ट्रेंड कर रहे इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 70 रुपए से भी कम रेट पर जा चुकी थीं। लेकिन कंपनी ने जैसे ही इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में निरंतरता से काम करना शुरू किया तो आज आप देख सकते हो की कंपनी ने किस प्रकार से ग्रोथ हासिल की है। भविष्य में इस शेयर के बढ़ने की काफी ज्यादा संभावना है।

2. Happiest Minds Technologies Ltd – भविष्य में बढ़ने वाले शेयर शेयर 2024

हमने हैप्पीएस्ट माइंड्स को भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की श्रेणी में दूसरे स्थान पर रखा है। अधिकतर निवेशकों का पसंदीदा सेक्टर निवेश के लिए आईटी सेक्टर है और हैप्पीएस्ट माइंड्स भी इसी सेक्टर की एक जानी मानी कंपनी है। वर्ष 2011 में हैप्पीएस्ट माइंड्स कंपनी का इनकॉरपोरेशन हुआ था। आईटी सेक्टर की इस जानी मानी कंपनी का गठन अशोक सूटा द्वारा किया गया था।

बैंगलोर में इस कंपनी का मुख्यालय स्थित है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक्स, ड्रोन जैसी भविष्य की टेक्नोलॉजी पर कंपनी का बिजनेस मॉडल स्थापित है। वर्तमान में कंपनी के शेयर प्राइस की बात करे तो 850 रुपए से भी अधिक कीमत पर कंपनी का शेयर मार्केट में ट्रेंड हो रहा है। जबकि आईपीओ के दौरान यह कंपनी 166 रुपए पर लिस्ट हुई थी और दो सालों के भीतर ही शेयर की कीमत 900 रुपए पार कर चुकी थी।

Happiest Minds Technologies का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,993.02 करोड़ से अधिक है। भविष्य में यह कंपनी निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दे सकती है। फिलहाल तो यह एक स्माल कैप कंपनी है लेकिन इस कंपनी के अंदर इतना दम है की आने वाले कुछ सालों मे यह एक लार्ज कैप कंपनी के रूप में सामने आयेगी। अनुमान लगाया जा रहा है की इस कंपनी में आगे चलकर वर्तमान स्थिति से 10 गुना ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

3. Apl Apollo Tubes Ltd – भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030

अगला शेयर APL Apollo Tubes Ltd शेयर है जो की भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद है। लगभग ₹31,290 करोड़ की मार्केट कैप्टलाइजेशन के साथ स्टील प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग करने वाली एक लीडिंग कंपनी है जिसके शेयर की कीमत मार्केट में 1130 रुपए से अधिक जा चुकी है। ब्लैक पाइप, गैलवेनाइज ट्यूब, और स्टील ट्यूब आदि उत्पादों का निर्माण कार्य कंपनी करती है।

  1. Apollo Structural 
  2. Apollo Z 
  3. Apollo Tricoat 
  4. Apollo Galv 

हाउसिंग, इरीगेशन, ग्रीन हाउस और इंजीनियरिंग आदि जैसे कार्यों में इस कंपनी द्वारा बनाए गए उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप एक निवेशक के तौर पर मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में निवेश करना चाहते हो तो आप Apl Apollo Tubes Ltd कंपनी के बारे में स्वयं अच्छे से रिसर्च करके निवेश कर सकते हो। जिस प्रकार से कंपनी ग्रोथ कर रही है उस हिसाब से यह निवेशकों को आगे चलकर बहुत अच्छा रिटर्न दे सकती है।

4. Tata Power Company Limited – भविष्य में बढ़ने वाले शेयर

यदि आप रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों में निवेश करने में रुचि रखते हो तो आप Tata Power Company Limited में निवेश करने के बारे में विचार कर सकते हो। ऐसा हो ही नहीं सकता है की भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की बात की जाए और टाटा पावर का नाम ही न आए। एनर्जी सेक्टर से संबंध रखने वाला टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी उत्पन्न करने वाली यह कंपनी आने वाले समय एक बड़ी कंपनी बन सकती है।

लगभग 660.16 बिलियन मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली टाटा पावर कंपनी इलेक्ट्रिसिटी का जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन करने का कार्य करती है। वैसे तो थर्मल पावर, हाइड्रो रिन्यूएबल और विंड टरवाईन से वर्तमान समय में यह कंपनी एनर्जी प्रोड्यूस करके अपना बिजनेस आगे बढ़ा रही है लेकिन आने वाले भविष्य में इस कंपनी का ध्यान केवल रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में केंद्रित करने पर होगा।



टाटा पावर के शेयर अभी के समय में मार्केट में 200 रुपए से अधिक कीमत के ऊपर ट्रेंड कर रहे हैं। अपने भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए और रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में खुद को एक बड़ी कंपनी के रूप में स्थापित करने के लिए कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है। टाटा ग्रुप एक भरोसेमंद ग्रुप है जिनकी कंपनियों में निवेशक लम्बे समय से निवेश करते हुए आ रहे है। आप भी अपनी रिसर्च और रुचि के आधार पर इस कंपनी में निवेश कर सकते हो।

5. HDFC Life Insurance Company Ltd – भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023

मुंबई में स्थित और सन 2000 में स्थापित HDFC Life, इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनी है। विभा पडलकर एचडीएफसी के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर है। HDFC और स्टैंडर्ड लाइफ एबरडीन के बीच की एचडीएफसी लाइफ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। यह भारत की लीडिंग इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। HDFC Life का पोर्टफोलियो काफी बड़ा है क्योंकि यह अपनी पॉलिसी को मल्टी चैनल नेटवर्क के माध्यम से बेचता है।

टर्म इंश्योरेंस प्लान, वूमेन प्लान, हेल्थ इंश्योरेंस प्लान, रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए पेंशन प्लान, चाइल्ड एजुकेशन प्लान, यूलिप, सेविंग और इनवेस्टमेंट प्लान जैसी जीवन बीमा योजनाओं की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करती है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अभी 1.30 Trillion INR है तथा इसके शेयर मार्केट में 600 रुपए से अधिक कीमत पर मार्केट में ट्रेड हो रहे है। 

यह एक जानी मानी और विश्वनीय इंश्योरेंस कंपनी है जो आने वाले भविष्य में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों की सूची में सबसे आगे रह सकता है। जिस तरह से HDFC ग्रुप आगे बढ़ रहा है और इसके शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है उस हिसाब से देखा जाए तो आप इस विषय में और अधिक जानकारी खुद से हासिल करके इस कंपनी में निवेश कर सकते हो।

6. IRCTC – आईआरसीटीसी

Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Ltd को ही IRCTC के नाम से जाना जाता है। तारीख 27 सितम्बर 1999 को स्थापित IRCTC का हेडक्वार्टर दिल्ली में स्थित हैं। भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की इस सूची में इसे भी हमने स्थान दिया है। भारत सरकार द्वारा संचालित IRCTC भारत में स्थित एकमात्र ऐसी ऑथराइज्ड कंपनी जो यात्रियों को ट्रेन टिकट उपलब्ध करवाती है तथा केटरिंग सुविधा भी यात्रियों को प्रदान करती।

ऑनलाइन रेलवे टिकट प्लेटफार्म, फ़ूड कैटरिंग सर्विस, बजट होटल और लाउन्ज, ड्रिंकिंग वाटर, टूरिसम और ट्रेवल जैसी मुख्य सर्विस इस कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए जाते है। IRCTC फंडामेंटल रूप से मजबूत कंपनी है जिसके चलते भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 के हिसाब से इस बिजनेस मॉडल में निवेश किया जा सकता है। अभी इसके शेयर 640 रुपए के ऊपर मार्केट में चल रहे है।

7. HDFC Bank Limited – एचडीएफसी बैंक लिमिटेड

प्राइवेट सेक्टर के मजबूत फंडामेंटल वाले बैंकिंग स्टॉक्स की सूची में HDFC Bank Limited का नाम न शामिल हो ऐसा कैसे हो सकता है? लॉन्ग टर्म में निवेश करने के लिए एचडीएफसी बैंक एक बेहतरीन स्टॉक हो सकता है क्योंकि लंबी अवधि में इसके शेयर ऊपर जाने के काफी ज्यादा संभावनाएं है। यदि आने वाले समय में बैंकिंग क्षेत्र में स्थापित बैंकों को ग्रोथ मिलती है तो HDFC को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।

लगभग 7 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ एचडीएफसी बैंक मजबूती के साथ मार्केट में खड़ा हुआ है। निवेशकों ने भी इसी वजह से इस बैंक पर अपनी नजर गड़ाई हुई है। एचडीएफसी आने वाले समय में मल्टीबैगर स्टॉक बनने की पूरी ताकत रखता है। इन्ही वजह से HDFC Bank Limited को भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की लिस्ट में हमने शामिल किया है। HDFC के शेयर अभी 1600 रूपए से अधिक पर मार्केट में चल रहे है।

8. Exide Industries Ltd – एक्साइड इंडस्ट्री लिमिटेड

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर की सूची में अगला स्टॉक Exide Industries Ltd जिसके प्रोडक्ट की मांग आने वाले समय में काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। जैसा की आप जानते हो की भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। लेकिन इन वाहनों को चलाने के लिए बैटरी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इन बैटरी की मांग को पूरा करने के लिए एक्साइड इंडस्ट्री लिमिटेड ने काम शुरू कर दिया है।

साल 2023 में एक्साइड इंडस्ट्री लिमिटेड अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक्साइड इंडस्ट्री ही एक्साइड बैटरी बनाने का कार्य इसी कंपनी द्वारा किया जायेगा। Exide Batteries का उपयोग न सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल में किया जाएगा बल्कि घरों में भी किया जाएगा। अभी इस शेयर की कीमत 180 रुपए से ऊपर जा चुकी है जिसके भविष्य में बढ़ने की और ज्यादा उम्मीद है। 

अतः यह थे कुछ मुख्य शेयर जिनमे आने वाले भविष्य में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है।

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की लिस्ट

क्र.सं शेयर का नाम
1Tata Motors Limited
2Happiest Minds Technologies Ltd
3APL Apollo Tubes Ltd
4Tata Power Company Limited
5HDFC Life Insurance Company Ltd
6IRCTC 
7HDFC Bank Limited
8Exide Industries Ltd

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

यदि आप भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों में निवेश करना चाहते हों तो उससे पहले निम्नलिखित बातों को अवश्य ध्यान में रखें।

  • यह जरूर देखने की कंपनी किस उत्पाद को बनाने का कार्य कर रही हैं और क्या उस उत्पाद की मांग आने वाले भविष्य में बढ़ेगी या नही?
  • कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों के किस तरह का रिटर्न दिया है?
  • कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस जरूर करें।
  • कंपनी के बिजनेस मॉडल के बारे में अच्छे से जाने फिर निवेश करें।
  • कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त करें।


भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 – FAQs

  • Q.1 2023 में भविष्य में बढ़ने वाले कौन शेयर खरीदना सही रहेगा?

    Ans :– हमने इस लेख में जिन भी कंपनियों के बारे में आपको जानकारी प्रदान की है वह सभी कंपनियां अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है जिसके चलते आने वाले वक्त में इनमे ग्रोथ की काफी ज्यादा संभावनाएं नजर आ रही है। यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच रहे हो तो आप इन कंपनियों में निवेश कर सकते हो।

  • Q.2 क्या देखकर भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में निवेश करना चाहिए?

    Ans :– इन बातों को ध्यान में रखते हुए आपको भविष्य में बढ़ने वाले शेयरों में निवेश करना चाहिए – कंपनी किस उत्पाद से संबंधित बिजनेस कर रही और क्या उस उत्पाद की मांग भविष्य में होगी, कंपनी ने पिछले सालों में कैसा रिटर्न दिया है, कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन कैसा रहा है, कंपनी के ऊपर कर्जा कितना है आदि।

  • Q.3 2023 में कौन सा शेयर बढ़ेगा?

    Ans :– उपरोक्त लेख में हमने जिन शेयरों की जानकारी प्रदान की है उनके बढ़ने की काफी ज्यादा संभावनाएं है जैसे की टाटा मोटर्स, टाटा पावर, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआरसीटीसी आदि। अधिक जानकारी के लिए आप लेख को जरूर पढ़ें।

  • Q.4 2023 में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न दे सकता है?

    Ans :– आईटी सेक्टर और रिन्यूएबल सेक्टर ऐसे सेक्टर है जिनके आने वाले समय में ऊपर जाने की काफी ज्यादा संभावनाएं है। आने वाले वक्त में तकनीक और ऊर्जा की मांग काफी ज्यादा बढ़ने वाली है जिसके चलते इन सेक्टर के शेयर काफी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 – सारांश

यदि आप भी ऐसे शेयर ढूंढ रहे हो जिन पर आप लंबे समय के लिए निवेश कर सको तथा जिनसे आप भविष्य में आगे चलकर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सको तो उम्मीद है की इस लेख से आपको जरूर मदद मिली होगी। अतः आशा करते है की हमारे द्वारा प्रदान की गई भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 के विषय में प्रदान की गई जानकारियां आपको जरूर पसंद आई होंगी। यदि लेख पसंद आए हो इसे अन्य पाठकों के साथ शेयर जरूर करिएगा। 

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।