Exide Share Price Target : भविष्य में Exide Share Price Target कहा तक जायेगा? Exide Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 क्या होगा? Exide Industries का भविष्य कैसा रहेगा? आदि के बारे में आज के इस लेख में सम्पूर्ण रूप से विश्लेषण किया जायेगा। आज के इस लेख में हम आप सभी को Exide Share Price Target के बारे में जानकारी देने जा रहे है।
इसके साथ आपको Exide Industries Ltd कंपनी के बारे में भी बताया जायेगा जिससे की आपको इस कंपनी के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इन सबके साथ आपको बताया जायेगा की क्या एक निवेशक के तौर पर आपको इस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए या नही? या फिर आप पहले से ही इस कंपनी के निवेशक हो तो आपको जरूर जानना चाहिए की Exide Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 क्या होने वाला है।
Exide Industries Limited Company के बारे में जानकारी
एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भारत की एक बहुराष्ट्रीय भंडारण बैटरी निर्माता कंपनी है और इस कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है। यह कंपनी भारत में ऑटोमोटिव और औद्योगिक लेड-एसिड बैटरी का सबसे सबसे बड़े निर्माता के रूप में स्थापित है तथा इसके साथ यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा निर्माता है। भारत के साथ श्रीलंका में भी इस कंपनी के संयंत्र स्थापित है। दुनिया के 5 महाद्वीपों में फैले हुए 46 देशों में इस कंपनी का नेटवर्क है।
इस कंपनी का अधिकतर व्यवसाय भारत पर निर्भर करता है। हालांकि भारत के बाहर से भी कंपनी रेवेन्यू जेनरेट करती है लेकिन यह आंकड़े काफी कम है। लगभग 90% से अधिक रेवेन्यू यह कंपनी भारत से ही प्राप्त करती है। ऐसे में कंपनी यह प्रयास कर रही है की भारत के साथ बाहर के देशों में भी कंपनी के व्यवसाय को आगे बढ़ाया जाए।
अतः इस कोशिश में कंपनी कई सारा पैसा भी लगा रही है। आज का निवेश कंपनी के लिए आने वाले समय में फायदेमंद साबित हो सकता है। जिस प्रकार से बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की मांग बढ़ेगी वैसे वैसे Exide Share Price ऊपर चढ़ते हुए नजर आएंगे। आने वाले समय में इस कंपनी से काफी ज्यादा लाभ की अपेक्षा की जा रही है।
यदि कंपनी सही तरीके से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाएगी तो आने वाले वक्त में Exide Share Price Target 2023 in Hindi के अनुसार कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 200 रूपये हो सकता है जबकि दूसरे टारगेट के रूप मे 220 रुपए के आंकड़े पर कंपनी की नजर रहेगी।
पिछले कुछ समय से काफी सारे निवेशक इस शेयर में निवेश कर रहे है जिसका मुख्य कारण है की कंपनी अपने व्यवसाय को Lithium Ion Battery के निर्माण द्वारा आगे बढ़ा रही है। समय के साथ जैसे जैसे लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित होंगे वैसे वैसे लिथियम आयन बैटरी की मांग भी बढ़ती जायेगी।
ऐसे में इस परिस्थिति का फायदा उठाने के लिए Exide Industries Limited पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। हालांकि अभी कुछ समय से इस कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट आई है लेकिन आगे चलकर जरूर कंपनी ट्रैक पर वापिस आयेगी। यदि कंपनी सही रणनीति के अनुसार अपने व्यवसाय को बढ़ाएगी तो इसके शेयर प्राइस में जरूर उछाल देखने को मिलेगा।
यदि कंपनी सही बिजनेस प्लान में साथ अपने व्यवसाय पर कार्य करेगी तो Exide Share Price Target 2025 in Hindi के तहत कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 250 रुपए हो सकता है जबकि कंपनी का दूसरा टारगेट 280 रुपए को टच करने का होगा।
यदि आप एक ऐसे निवेशक के रूप में इस कंपनी में निवेश करते हो जो लंबे समय के लिए अपने पैसे को निवेश करना पसंद करते है तो आप फिर Exide Industries Ltd में लंबी अवधि के लिए निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न कमा सकते हो। जैसे जैसे सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोमोट करेगी तो इसका फायदा भी इस कंपनी को होने वाला है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक्साईड कंपनी द्वारा निर्मित बैटरी अहम भूमिका निभा सकती है। बैटरी की मांग जैसे जैसे बढ़ेगी वैसे ही कंपनी के शेयर प्राइस में भी उछाल आयेगा। कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट की बात करे तो Exide Share Price Target 2030 in Hindi के अनुसार पहला टारगेट 1200 रुपए के आंकड़े को छूने का हो सकता है जबकि दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 1400 रुपए हो सकता है।
Years | Exide Share Price Target |
2023 पहला टारगेट | ₹200 |
2023 दूसरा टारगेट | ₹220 |
2024 पहला टारगेट | ₹250 |
2024 दूसरा टारगेट | ₹280 |
2025 पहला टारगेट | ₹320 |
2025 दूसरा टारगेट | ₹360 |
2030 पहला टारगेट | ₹1200 |
2030 दूसरा टारगेट | ₹1400 |
भविष्य के हिसाब से देखा जाए तो Exide कंपनी का बैटरी बनाने का बिजनेस काफी ज्यादा अच्छा है। हालांकि अभी के समय में कंपनी के व्यवसाय में थोड़ा बहुत गिरावट देखने को मिला है लेकिन जब लोग सोलर और इलेट्रॉनिक व्हीकल का उपयोग अधिक से अधिक करेंगे तो निवेशकों के साथ कंपनी को भी जरूर फायदा होगा।
अभी के समय में कंपनी यह प्रयास कर रही है की धीरे धीरे अपने व्यवसाय को भारत के साथ भारत के बाहर भी फैलाया जाए। इसके साथ कंपनी यह भी कोशिश कर रही है की बैटरी के मार्केट शेयर पर अधिक से अधिक कब्जा किया जाए। अतः इस तरह से कहा जाए तो लंबे समय के लिए आप इस कंपनी पर निवेश कर सकते हो।
वैसे तो इस कंपनी के ऊपर किसी भी तरह का जोखिम नहीं आ रहा है लेकिन इसके रास्ते में Exide Industries Ltd कंपनी का प्रतियोगी Amara Raja Batteries कंपनी खड़ी हुई है जो भी काफी अच्छा मुनाफा कमा रही है। यदि कंपनी का मैनेजमेंट कंपनी के व्यवसाय को नजर रखते हुए सही निर्णय लेती है तो Exide कंपनी आगे चलकर अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकती है।
- Tata Motors Share Price Target
- MPS Infotecnics Share Price Target
- Asian Paints Share Price Target
- Indian Infotech Share Price Target
- Tilak Ventures Share Price Target
- Urja Global Share Price Target
- Yamini Investments Share Price Target
- Yes Bank Share Price Target
- JP Power Share Price Target
- Apollo Tyres Share Price Target
- MRF Share Price in 1990
आज के इस लेख के द्वारा हमने आप सभी को Exide Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके साथ आपको कंपनी के बारे में और कंपनी के व्यवसाय के बारे में जानकारी प्रदान की है। अतः लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए Exide Share सही है। ऐसे में आप एक बार स्वयं रिसर्च करके इसमें निवेश कर सकते हो। इसी के साथ उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा।
1 thought on “Exide Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई का मौका”