Join WhatsApp Group

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए | Share Market Me Invest Kaise Kare

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए? शेयर बाजार में पैसा Invest कैसे करें? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए? स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें? Share Market Me Investment Kaise Kare in Hindi? Share Market Me Kaise Paisa Lagaye? Share Market Me Paise Kaise Lagaye? Stock Market Me Paise Kaise Lagaye? Stock Market Me Paisa Kaise Lagaye? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए और कमाए? शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते है?

Share Market Me Invest Kaise Kare :– शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं यह सवाल हर उस व्यक्ति के मन में आता है जिसने हाल फिलहाल में शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी हासिल की हो तथा जो शेयर मार्केट के जरिए पैसे कमाना चाहता है। इसका कारण यह है कि उस व्यक्ति को शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए यह पता चल जाता है कि शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने से वह फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), गोल्ड, बॉन्ड या म्यूचुअल फंड आदि जैसे निवेश विकल्पों से कई गुना रिटर्न प्राप्त कर सकता है।

WhatsApp Group 👉यहां क्लिक करें💰

ऐसे में यदि आप भी इन्हीं व्यक्तियों में शामिल हो जिसके मन में यह सवाल उठ रहा हो कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए तो फिर आपको आज का यह लेख अवश्य पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को निम्नलिखित सवालों के जवाब संक्षिप्त रूप में देने वाले हैं।

  • शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए?
  • शेयर मार्केट में पैसा लगाने का फायदा?
  • शेयर मार्केट में पैसा लगाने का तरीका?
  • शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए जरूरी है कि आप शेयर मार्केट में पैसा लगाओ और सही तरीके से सही शेयर पर लगाओ। अतः आज के इस के द्वारा आपको जानने को मिलने वाले है की शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कमाए? आइए फिर जानते है की Share Market Me Investment Kaise Kare in Hindi? इसके साथ यदि आप वाकई में शेयर मार्केट में पैसा लगाने का तरीका सीखना चाहते हो आखिर तक इस लेख को अवश्य पढ़िएगा।

Table of Contents hide

शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं | Share Market Me Invest Kaise Kare?

Share Market Me Invest Kaise Kare

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं इसका जवाब जानने से पहले यह अच्छे से सुनिश्चित कर लें की शेयर मार्केट क्या है इसका आपको अच्छे से ज्ञान हो। साथ ही शेयर मार्केट कैसे सीखे इस प्रश्न के उत्तर भी आपके पास पूर्ण रूप से होना चाहिए। यहां नीचे हमने आपको Share Market Me Paise Kaise Lagaye के संदर्भ में कुछ महत्वपूर्ण Points को विस्तार से समझाया है जिनकी मदद से आपको Share Market Investment में आपको मदद मिलेगी।

1 Broker का चुनाव करें 

ब्रोकर का अर्थ दलाल से है यानी की एक वह व्यक्ति जो निवेशक या किसी व्यक्ति को शेयर खरीदने या बेचने में मदद करता है। पुराने समय में शेर खरीदने के लिए ब्रोकर की मदद लेनी पड़ती थी परंतु वर्तमान समय में कई सारे ब्रोकिंग एप मौजूद हैं जिनकी मदद से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन खुद ही शेयर खरीद और बेच सकता है। वर्तमान समय में Groww, Upstox, Zerodha जैसे एप्स बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं।

ब्रोकर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है :–

  • डिस्काउंट ब्रोकर (Discount Broker)
  • फुल टाइम सर्विस ब्रोकर (Full Service Broker)

शेयर मार्केट में यदि आप काफी ज्यादा ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करते हो तो आपको फुल टाइम सर्विस ब्रोकर के पास ही अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना बेहतर रहेगा जहां से आपको 24 घंटे कस्टमर सर्विस की सुविधा मिलेगी। Full Time Broker के रूप में आप Motilal Oswal App का इस्तेमाल कर सकते हो।

वैसे डिस्काउंट ब्रोकर भी अच्छा है लेकिन यहां इतनी अच्छी सर्विस नही है। परंतु यदि आप एक नए निवेशक हो तो आपके लिए डिस्काउंट ब्रोकर का उपयोग बेहतर रहेगा। डिस्काउंट ब्रोकर के पास वर्तमान समय में सबसे ज्यादा लोग अपना डीमैट अकाउंट खुलवाते है। बस आपको यह ध्यान रखना है की किसी भी ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाने से पहले एक बार आप ब्रोकरेज चार्जेस जरूर देख ले।

यदि आपको सही ब्रोकर ऐप चुनने में मुश्किल आ रही है तो आपको हम सुझाव देना चाहेंगे की आप Groww ऐप का इस्तेमाल आंख बन करके कर सकते हो। Groww इंडिया के बेहतरीन ब्रोकिंग ऐप्स में से एक विश्वशनीय ब्रोकिंग प्लेटफार्म है। नीचे दिए गए लिंक से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।

2. अपना Demat Account खोले

ब्रोकिंग प्लेटफार्म का चुनाव कर लेने के बाद आपका अगला कार्य होगा Demat Account खुलवाना जिसके लिए आपके पास निम्नलिखित चीजों का होना आवश्यक है जैसे की :–

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल अड्रेस

ऊपर दी गई सारी चीजें उपलब्ध होने के बाद आप आपको नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना करना होगा डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए।

  1.  सबसे पहले आप ऊपर दिए लिंक की मदद से Groww App को प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर लीजिए
  1.  ऐप जैसे ही डाउनलोड हो जाए उसके बाद Sign Up पर क्लिक करें।
  1.  Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपको बारी बारी से सारी जानकरियां भरनी होगी जैसे की आपका पूरा नाम, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, ईमेल आईडी आदि।
  1.  जैसे जैसे आप सभी जानकारियों को भरते हो जाओगे तो आपको अन्य चीजों की Verification के लिए बोला जायेगा। उदाहरण के लिए पहचान के लिए आपको आपका फोटो खींचकर वेरिफाई करना होगा।
  1.  जैसे ही ब्रोकर द्वारा आपकी सारी डेटिस्ल वेरिफाई कर दी जाएगी उसके बाद आपको ईमेल के द्वारा Login Details और Client ID भेज दी जाएगी कुछ समय अंतराल के बाद।

ऊपर दिए गए स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करने के बाद आप अपना डीमैट अकाउंट आसानी से खुलवा सकते हो।

3. Bank Account को डीमैट अकाउंट के साथ लिंक करें

अब आपको Login Details की मदद से अपने डीमैट अकाउंट में Login करना होगा तथा अपने सक्रिय बैंक अकाउंट को डीमैट खाते के साथ जोड़ना होगा ताकि आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर सको। आपको यहां इस बात का ध्यान रखना होगा कि

  • आपका अकाउंट बैंक में जरूर होना चाहिए फिर वह Current Account भी हो सकता है या Saving Account भी हो सकता है। बस आपका बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए बंद नही होना चाहिए।
  • इसके साथ आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए। साथ में यही मोबाइल नंबर आपके डीमैट खाते के साथ भी जुड़ा हुआ होना चाहिए।

4. Trading Account में फंड डालें

ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आपको निवेश करने के लिए Trading Account में Fund Add करना होगा Add Fund के ऑप्शन पर क्लिक करके यानी की ट्रेडिंग के लिए पैसे डालने होंगे बैंक अकाउंट की सहायता से। आप जितना निवेश करना चाहते हो तो उतना पैसा Add कर सकते हो। Fund Add करने के लिए आप Net Banking या UPI का सहारा ले सकते हो।

5. अपना पहला Share खरीदें

अब आपका डीमैट अकाउंट भी बन चुका है तथा आपने फंड में एड कर लिया हैं। अब आप शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए तथा अपना पहला शेयर खरीदने के लिए तैयार हो। आपको बस अपना पसंदीदा शेयर को सर्च कर लेना है तथा Buy के बटन पर क्लिक करके आप अपना पहला शेयर खरीद सकते हो। 

अतः हम उम्मीद करते है की आप सभी अच्छे से समझ चुके होंगे की शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाते है यानी की Share Market Me Invest Kaise Kare?

शेयर मार्केट (Share Market) मे पैसा लगाने से पहले निम्नलिखित बाते अवश्य जान लें।

शेयर मार्केट में अक्सर नए निवेशक काफी सारी गलतियां करते है जिन गलतियों की सजएमएमएम सजा उसे अपनी मेहनत से कमाई हुई धनराशि को शेयर मार्केट में डुबोकर मिलती है। इसलिए अगर आपने भी अभी अभी शेयर मार्केट की दुनिया में कदम रखा है तो आपके यह जरूरी बन जाता है की आप नीचे बताई गई आवश्यक बातों को ध्यान में रखें।

1. एक साथ पूरा पैसा Invest न करें

अधिक रिटर्न पाने की लालसा से अधिकतर नए निवेशक एक साथ पूरा का पूरा निवेश कर देते है और बाद में हानि की संभावना बनती है तो उनका सारा का सारा पैसा डूबने की कगार पर आ जाता है। चाहे मार्केट का पारा ऊपर हो या नीचे आपको कभी भी Lump Sum Amount निवेश नही करना चाहिए बाकी इसकी जगह पर आप मासिक SPI शुरू कर सकते हो जहां आपको प्रतिमाह छोटी छोटी राशि SIP के रूप में निवेश करना होगा।

2. जोखिम को Diversify करे

शेयर मार्केट में रिस्क की संभावना हमेशा से बनी थी, वर्तमान में बन रही है और आगे भी रहेगी। इसलिए जरूरी है की आप जोखिम में विविधता बनाएं रखें इसलिए कभी भी एक ही शेयर पर ज्यादा से ज्यादा पैसा न खर्च करें। मान लीजिए की आप किसी कंपनी के 50 शेयर खरीदना चाहते हो। 

अतः ऐसी स्थिति में आप 50 के 50 शेयर किसी एक कंपनी के न खरीदें बल्कि अलग अलग कंपनियों के 50 शेयर खरीदें। जैसे की आपने 5 शेयर A कंपनी के, 5 शेयर B कंपनी के, 5 शेयर C कंपनी के खरीद लें। ऐसे करके आप 10 अलग अलग कंपनियों के शेयर खरीदे।

आगे चलकर मान लीजिए की आपको पहली 4 कंपनियों में नुकसान हो गया लेकिन बाकी 6 कंपनियों से आपको अच्छा रिटर्न मिल रहा है। मार्केट में ऐसा कभी भी नही हो सकता है की एक साथ 10 कंपनी ही घाटे में चली जाए। अतः अलग अलग शेयर में पैसा लगाने से जोखिम भी बंट जाता है। इसलिए भूलकर भी एक ही कंपनी में सारा का सारा पैसा न लगाए।

3. सस्ते Share के चक्कर में न पड़िए

ज्यादातर लोगो के पास जब अधिक पैसा नही होता है तो वह सस्ते शेयर में अपना पैसा निवेश कर देते है और Penny Stock में निवेश करना उनकी सबसे बड़ी गलती बन जाती है। सस्ते शेयर में निवेश करने का फायदा नही होता है क्योंकि ऐसी कंपनिया पहले से ही घाटे में होती है।

घाटे में होने की वजह से यह कंपनिया न तो खुद लाभ अर्जित करती है और न ही निवेशकों को कोई लाभ होता है। इनके शेयर का प्राइस नीचे रहता है जिसके चलते एक वक्त के बाद निवेशकों को अपने खरीदे हुए शेयर बेचने पड़ते है और निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐसी कंपनी पर निवेश करें जिसके फंडामेंटल मजबूत हो।

4. बिना सीखे Investment शुरू न करें

भारत जैसे देश में ज्यादातर लोग शेयर बाजार में इसलिए अपना नुकसान करवा लेते है क्योंकि वह अधूरे ज्ञान के साथ शेयर बाजार में अपनी किस्मत आजमाने चले होते है जिसके चलते वह अपना निवेशित पैसा गंवा देते है। न तो उनको टेक्निकल एनालिसिस के बारे में जानकारी नही होती है और न फंडामेंटल एनालिसिस की। 

वह बस थोड़े बहुत ज्ञान के साथ शेयर खरीदने और ट्रेडिंग के चक्कर में शेयर मार्केट में कूद पड़ते है तथा बाद में नुकसान झेलते है। इसलिए शेयर मार्केट के बारे में सीखे और बेसिक जानकारी को समझें। तो फिर शेयर मार्केट कैसे सीखे यह सवाल आपके जहन में आ रहा होगा तो आप शेयर मार्केट कैसे सीखे लेख को जरूर पढ़ें।

WhatsApp Group 👉यहां क्लिक करें 💰

अतः यह रहे वे सभी चरण जिनको आपको जरूर ध्यान में रखना शेयर मार्केट में निवेश करने से पूर्व और दौरान।



Share Market Me Invest Kaise Kare – FAQs

Q .1 शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?

Ans :– शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको शेयर बाजार की जानकारी होनी चाहिए साथ ही आपका डीमैट अकाउंट भी होना चाहिए।

Q .2 शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं?

Ans :– शेयर मार्केट में आप कितना पैसा लगाने वाले हो यह इस बात पर निर्भर करती है की आप कितने शेयर खरीदना चाहते हो तथा उसकी कीमत क्या है? वैसे शेयर बाजार पैसे निवेश करने के लिए कोई भी अधिकतम या न्यूनतम सीमा तय नहीं है।

Q .3 शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में पैसा कैसे निवेश करें?

Ans :– शुरुआत में जो भी लोग शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है उनको यही सलाह है की पहले वह शेयर बाजार के बारे में भी सीखें। इसके साथ कम पैसों के साथ निवेश की शुरुआत करें

Q .4 शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?

Ans :– कंपनी की आर्थिक स्थिति, कंपनी पर कर्जा, कंपनी के लाभ हानि, कंपनी के प्रबंध सेक्शन, कंपनी का इतिहास, कंपनी के प्रोडक्ट की वर्तमान और भविष्य में देखें।

Share Market Me Paise Kaise Lagaye – सारांश

यदि आपने इस लेख को आखिर तक पढ़ा होगा तो आपको अब शेयर मार्केट में पैसा लगाने का तरीका अच्छे से समझ में आ चुका होगा। हमने शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं प्रश्न का बहुत ही बारीकी से आपको उत्तर दिया है। उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आए तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा। साथ ही शेयर मार्केट से संबंधित Update पाने के लिए हमारे Whatsapp Group का हिस्सा बने।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।