ITC Share Price Target : आज हम आपको ITC शेयर प्राइस टारगेट 2023,2024,2025,2030 के बारे में जानकारी देने जा रहें है। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमारे द्वारा ITC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में ही नही बल्कि कंपनी के बारे में भी सब महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी जिसकी सहायता से आप कंपनी के बिज़नेस मॉडल के बारे मे जान सकोगे।
आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा यह भी बताएंगे की कंपनी के शेयर्स प्राइज की भविष्य में कितनी ग्रोथ है, कंपनी में Risk की मात्रा कितनी है, कंपनी का मैनेजमेंट आगे चलकर किस प्रकार रहेगा। यदि आप एक इन्वेस्टर हैं या इस कंपनी ब अन्य दूसरी कंपनियों में इन्वेस्ट करने की सोच रखते है तो आपके लिए यह आर्टिकल अवश्य ही फायदेमंद होगा।
इस लेख में हम ITC कंपनी के Share Price Target 2023 से 2030 तक का Future Prediction Analysis करेंगे। लेकिन भविष्य में कंपनी के शेयर मूल्य लक्ष्य के बारे में जानने से पहले, हम आपको कंपनी की वर्तमान स्थिति क्या है, इसका व्यवसाय मॉडल क्या है और कंपनी किस प्रकार का बिजनेस करती है, इसकी जानकारी देना चाहेंगे।
ITC कंपनी के बारे में जानकारी
ITC का पूरा नाम इंपीरियल टोबेको कंपनी (Imperial Tobacco Company) है , यह कंपनी भारतीय टोबेको बनाने वाली कंपनी है जिसकी शुरुआत 1910 में अंग्रेजी सरकार द्वारा की गई थी। सन् 1910 में इसका नाम इंपीरियल टोबेको कंपनी था लेकिन 2001 तक पहुंचते पहुंचते इसका नाम ITC Limited कर दिया गया था। इस कंपनी का टर्न ओवर (Turn Over) लगभग 4.75 बिलियन(Billion) के करीब है, वहीं बात करे इसके मुख्यालय की तो यह कोलकाता (West Bengal) में स्थित है, और यह निजी कम्पनी लाभ की तुलना में भारत के दूसरे नंबर पर आती है।
ITC एक प्रकार से संयुक्त पूंजी (Joint Capital) वाली कंपनी है, जिसका व्यवसाय मुख्य रूप से टबैको, सिगरेट आदि का उत्पादन करना है। अगर हम बात करें इस कंपनी के शेयर होल्डिंग्स की तो पुराने आंकड़ों के हिसाब से 30.54% तक का हिस्सा ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (British American) कंपनी के पास था। ITC Limited कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट itcportal.com है।
जैसे की आप सभी को मालूम ही होगा की प्रतिदिन सभी कंपनियों के शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। ठीक उसी प्रकार ITC कंपनी के शेयर प्राइस में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता क्योंकि इसके प्राइस दिन प्रतिदिन चेंज होते रहते हैं। लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि भविष्य में इस कंपनी के शेयर प्राइस क्या चल रहा है तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
दोस्तों अगर बात करें इसके फाइनेंशियल रिकॉर्ड की तो यह दिसंबर 2022 में इस कंपनी का कुल रेवेन्यू 5,031 करोड़ था। इस दौरान लगभग इसके नेट प्रॉफिट में 21% की ग्रोथ देखने को मिली थी और बाद में ये कम होकर अगले साल 2023 तक पहुंचते-पहुंचते 4156 करोड़ ही रह गया था।
बात करें इसके रेवेन्यू (Revenue) की तो 2022 के फाइनेंशियल ईयर (Financial year) की तुलना में 2.3% की बढ़ोतरी हुई है। अगर कंपनी की P/E Ratio कि बात करें तो यह अब 25.96 के आसपास चल रहा हैं। अगर इस कंपनी की Market Cap कि बात करें तो यह 4.74Lakh करोड़ के आसपास दिखी है।
- ITC एक Dividend Paying कंपनी है जिसने पिछले कुछ सालों में निश्चित दर से डिविडेंड दिया है।
- इस कंपनी की Bonus Paying Capacity भी इसके शेयर होल्डर्स के मामले में ठीक है।
- बात करें इसकी शेअर होल्डिंग्स तो इस कंपनी के FII के पास 11.74% तक की, DII के पास 42.39% और Public के पास 45.86% Holdings हैं।
- ITC कंपनी FMCG समेत दुसरे कारोबार के साथ Demerger के बारे में सोच रही हैं।
- Peer कंपनीयों कि बात करें तो इसमें Godfrey Phillips, VST, The Indian Wood, Golden Tobacco हैं लेकिन सबसे ज्यादा मार्केट कैप ITC का ही है।
अगर हम बात करें इसके Current Share Price Target की तो इसमें ज्यादा अस्थिरता (Volatility) देखने को मिली है, और इसने ज्यादातर समय 382 रुपए के आसपास बिताया है। हालांकि पिछली कुछ रिपोर्टों के आधार पर इसके शेयर प्राइज में काफी कम मूवमेंट देखने को मिली है जोकि एक अच्छी बात नहीं है। परंतु एक नजरिए में देखा जाए तो मार्केट गिरने पर इसके शेयर प्राइस में ज्यादा गिरावट नही आयेगी, क्योंकि ITC सभी कंपनियों में अच्छी और Trustworthy कंपनी मानी गाई है।
यदि बात की जाए ITC Share Price Target 2023 in Hindi की तो इसका पहला टारगेट वर्ष 2023 में 390 रुपए हो सकता है। वहीं दूसरे टारगेट प्राइस की बात करें तो यह कंपनी 400 रुपए को छूने का प्रयास करेगी।
धीरे चलने वाले शेयरों में पहला नाम ITC Limited का ही आता है, क्योंकि कंपनी का शेयर प्राइस एक ही रेंज में घूमते हुए नजर आया है। स्टॉक में उतना बड़ा चेंज अभी तक देखने को नहीं मिला, लेकिन फ्यूचर में इसके परिणाम बदल भी सकते हैं। यदि आप ITC में इन्वेस्ट करके पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपके पास बहुत ज्यादा धैर्य होना चाहिए। वास्तव में देखा जाए तो इसके शेयर्स काफी अच्छे हैं जो आपको एक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।
ITC कंपनी FMCG (Fast Moving Consumer Goods) सेक्टर में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। अगर बात करें ITC Share Price Target 2024 in Hindi के बारे में तो इसका शेयर प्राइस दोनो टारगेटो में अलग अलग है, पहले टारगेट में तो यह 440 रुपए वहीं दूसरे टारगेट में 490 तक जाने का अनुमान है।
कंपनी की रिटर्न कैपेसिटी (Capacity) की बात की जाए तो इसने अपने शेरहोल्डर्स को अच्छा खासा Bonus दिया है। अगर इस कम्पनी के Long Term की बात करें तो जितना आप इस कंपनी के शेयर में इनवेस्ट करेंगे उस से ज्यादा ही यह कम्पनी रिटर्न देगी। देखा जाए तो कंपनी का Fundamental काफी मजबूत है और हर साल कंपनी के Profit और Revenue में अच्छी ग्रोथ देखने को भी मिली है।
यदि आप इस शेयर को बढ़ाने के लिए थोड़ा समय देते है तो इन फ्यूचर में आपको जबरदस्त रिटर्न्स प्राप्त होने की पूरी संभावना रहेगी। ITC Share Price Target 2025 in Hindi की यहां बात करते है तो इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट 520 रुपए तक जा सकता है और बात करें दूसरे टारगेट की तो यह 550 रुपए तक पहुंच सकता है।
दोस्तों अगर बात करें ITC कंपनी के Future Prediction की तो यह शेयर कंपनी के शेयरहोल्डर्स (shareholders) के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि देखा जाए तो इस कम्पनी ने अपने नए नए प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करना शुरू कर दिए हैं और बहुत से इसके ब्रांडेड प्रोडक्ट ऐसे है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं।
इन सब परिवर्तनों को देखते हुए कहा जा चकता है की कंपनी आनेवाले दिनों में FMCG सेक्टर के मार्केट का एक बड़ा हिस्सा अधिग्रहण कर लेगी क्योंकि ITC मुख्य रूप से FMCG पर फोकस कर रही है। 2030 तक पहुंचते पहुंचते यह कंपनी इस सेक्टर में अपनी अच्छी पकड़ बना लेगी। ITC Share Price Target 2030 in Hindi के तहत देखा जाए तो पहले टारगेट में 2200 रुपए तक और दूसरे टारगेट में 2350 रुपए तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जैसा की आप सबको मालूम है कि ITC भविष्य के हिसाब से बहुत तेजी से बड़े बड़े प्लान करते नजर आ रही है। धीरे धीरे कंपनी तम्बाकू सेक्टर को अलग करके होटल और FMCG सेक्टर में ज्यादा ध्यान देते हुए नजर आएगी। जिससे आनेवाले दिनों में जो भी इन्वेस्टर तम्बाकू सेक्टर के कारण इन्वेस्ट करना नहीं चाहेंगे वो भी FMCG और होटल सेक्टर में अपना ज्यादा फायदा देख कर इसी में इन्वेस्ट करना पसंद करेंगे। जिससे शेयर प्राइस तेजी से बढ़ते दिखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी अपने शेयरहोल्डर को Profit और Bonus का एक बड़ा हिस्सा डिविडेंड के रूप में भी देती रहती हैं। अगर आप इस स्टॉक में इन्वेस्ट रहोगे तो हर साल एक अच्छा रेगुलर इनकम भी कमा सकते हैं। कंपनी Fundamentally बहुत ही Strong और पुरानी है। Financial और Quarter लगातार रिजल्ट में अच्छा ग्रोथ होते हुए देखने को मिला है। जिससे यह पता चलता है कि कंपनी धीरे चल रही है। लेकिन जैसे ही अच्छी ग्रोथ के साथ एक बार स्टॉक चलना शुरु हो गया तो जबरदस्त रिटर्न कमा कर देगी हैं।
Years | ITC Company Share Price Target |
पहला टारगेट 2023 | ₹390 |
दूसरा टारगेट 2023 | ₹400 |
पहला टारगेट 2024 | ₹440 |
दूसरा टारगेट2024 | ₹490 |
पहला टारगेट 2025 | ₹520 |
दूसरा टारगेट 2025 | ₹550 |
पहला टारगेट 2030 | ₹2200 |
दूसरा टारगेट 2030 | ₹2350 |
WhatsApp Group | यहां क्लिक करें |
Telegram Group | यहां क्लिक करें |
-
Q.1 ITC का Full Form क्या है?
Ans :– India Tobacco Company Limited मुख्य रूप से ITC का पूरा नाम है।
-
Q.2 क्या ITC अपने निवेशकों को लाभांश देती है?
Ans :– जी हां, कंपनी हर साल अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड यानी की लाभांश देती है।
-
Q.3 क्या लंबे समय के लिए ITC में निवेश करना सही है?
Ans :– जी बिलकुल, आईटीसी एक विश्वशनीय कंपनी है और इसके फंडामेंटल भी काफी मजबूत है। ऐसे में इसमें निवेश किया जा सकता है लेकिन आपको धैर्य भी रखना होगा।
ITC Share Price Target 2023 से 2030 तक क्या हो सकता है इस बारे में आज इस लेख में आप सभी को संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। हमने आपको ITC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है, और साथ ही कंपनी के बारे में भी जानकारी प्रदान की है आशा है कि आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा।
अन्य संबंधित लेख :–
- SEL Manufacturing Price Target
- TTML Share Price Target
- TCS Share Price Target
- CEAT Share Price Target
- LIC Share Price Target
- Suzlon Energy Share Price Target
- Exide Share Price Target
- Vodafone Idea Share Price Target
- MPS Infotecnics Share Price Target
- Tata Motors Share Price Target
- Asian Paints Share Price Target
- Indian Infotech Share Price Target
- Tilak Ventures Share Price Target
- Urja Global Share Price Target
- Yamini Investments Share Price Target
- Yes Bank Share Price Target
- JP Power Share Price Target
- Apollo Tyres Share Price Target
- IRFC Share Price Target
- Adani Wilmar Share Price Target
- MRF Share Price Target