Paras Defence Share Price Target : शेयर मार्केट हमेशा से ही निवेशकों को अच्छी कमाई का मौका प्रदान करता रहा है। परन्तु नए निवेशक आवश्यक जानकारी और ज्ञान के अभाव में शेयर मार्केट में पैसे गँवा बैठते है। अगर कोई नया निवेशक किसी कंपनी के शेयर में निवेश करता है तो उसे निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए। ताकि उसको यह पता चल सके कि जिस कंपनी में वो अपना पैसा निवेश कर रहा है क्या वह उस से कमाई कर सकता है या नही?
आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसी कंपनी के शेयर प्राइस के बारे में बात करने वाले है जो डिफेन्स और सुरक्षा सेक्टर में काम करती है। इस कम्पनी का नाम है – पारस डिफेन्स एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Paras Defence and Space Technologies Ltd)। आज हम इस कंपनी के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है। हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि इस कम्पनी का क्या भविष्य होगा, इसका व्यापार और प्रॉफिट कैसा होगा और इसका शेयर प्राइस टारगेट क्या होगा आदि?
Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
अर्थात इस लेख के द्वार हम विस्तार से Paras Defence Share Price Target के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते है Paras Defence Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में। Paras Defence Share Price Target 2023 से 2030 क्या हो सकता है यह जानने से पहले आपको इस कंपनी के बारे में अच्छे से जरूर जान लेना चाहिए। चलिए फिर इसके बारे में पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त करते है।
पारस डिफेन्स कंपनी के बारे में जानकारी | Paras Defence Details In Hindi

पारस डिफेन्स कंपनी की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इस कंपनी का कोई कॉम्पिटिटर नही है। यह कंपनी डिफेन्स सुरक्षा प्रोडक्ट, रक्षा इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन से जुड़ी चीजें बनाने का और हेवी इंजीनियरिंग से सम्बंधित बिज़नेस करती है। यह कंपनी बहुत अधिक मात्रा में इन्फ्रारेड ऑप्टिक्स का प्रोडक्शन करती है।
यह कंपनी अपने सेक्टर की एक ऐसी अकेली कंपनी है जो इन्फ्रारेड ऑप्टिक्स की बहुत अधिक मात्रा में प्रोडक्शन करती है। यह कंपनी 40 सालों से अधिक अन्तरिक्ष और रक्षा इंजीनियरिंग सेक्टर में काम कर रही है। यह कम्पनी 4 सेक्टर में काम करती है जो निम्न प्रकार है –
- डिफेन्स एंड स्पेस ऑप्टिक्स
- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन सोल्यूशंस
- डिफेन्स इलेक्ट्रॉनिक्स
- हैवी इंजीनियरिंग
ये कम्पनी अपने सेक्टर की एकलौती कम्पनी है जिस कारण इस कंपनी के कम्पीटीशन में कोई दूसरी कम्पनी नही है। इस कम्पनी का बिज़नेस काफी अलग है जिस कारण इसका बिज़नेस काफी ऊँचाइयों पर जा सकता है। हालाँकि इस कम्पनी का फाइनेंसियल स्टेटस थोड़ा गड़बड़ नजर आ रहा है जिसमें इस कम्पनी को काफी सुधार की आवश्यकता है। अगर यह कम्पनी अपने फाइनेंसियल स्टेटस में सुधार कर लेती है तो इस कम्पनी के शेयर प्राइस में काफी तेजी देखने को मिल सकती है।
अगर हम इसके 2023 के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बात करें तो इस कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट वर्ष 2023 में 550 रूपये से 600 रूपये तक जा सकता है| हाल के समय इस कंपनी का शेयर प्राइस 540 रूपये के आसपास चल रहा है।
अगर हम इस कम्पनी के मार्केट कैप की बात करें तो इसका मार्केट कैप 2.72 ट्रिलियन करोड़ रूपये है और इस कम्पनी का P/E Ratio 76.92 है। यह कम्पनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानि एनएसई पर लिस्टेड है। यह कम्पनी 34 से भी अधिक प्रोडक्ट्स का बिज़नेस करती है| इन प्रोडक्ट्स के माध्यम से यह कंपनी लोगों की सहायता करने के साथ साथ अच्छी रेवेन्यु भी जनरेट करती है| एक सूत्र के अनुसार भारतीय सरकार डिफेन्स प्रोडक्ट को विदेशों से खरीदने पर रोक लगा रही है जिसका इस कंपनी को बहुत ज्यादा फायदा होगा।
यह कंपनी अपने मैनेजमेंट का काफी अच्छे से विस्तार कर रही है जिससे इस कंपनी को भविष्य में बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा। आने वाले समय में डिफेन्स प्रोडक्ट की बहुत ज्यादा डिमांड बढ़ने वाली है। जैसे जैसे इसकी डिमांड बढ़ेगी वैसे वैसे कंपनी को अच्छी ग्रोथ मिलेगी और इसके रेवेन्यु में वृद्धि होगी|
अगर हम Paras Defence Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो हमे यह अनुमान मिलता है की Paras Defence कंपनी का पहले शेयर प्राइस टारगेट 2024 के अंत में 680 रूपये हो सकता है जबकि 750 कंपनी का दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 2024 में हो सकता है|
जब से यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड हुई है वैसे वैसे इसके शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है| इस कंपनी का बिज़नेस मॉडल बिज़नेस की दृष्टि से काफी मजबूत है और यह फ्यूचर में डिमांड होने वाले प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। ऐसे में इस कम्पनी में भविष्य में काफी तेजी आ सकती है|
यह कम्पनी अपने प्रोडक्ट में क्वालिटी पर काफी ज्यादा ध्यान देती है।
इस कम्पनी के पास काफी सारे सिस्टम मौजूद है जिसके कारण यह अपने बिज़नेस को मजबूत करने में काफी ध्यान दे रही है। ऐसे में आप इस कम्पनी के शेयर में निवेश करने का सोच सकते है। वैसे तो पिछले कुछ वर्षों में इस कम्पनी के इक्विटी रिटर्न में काफी कमी दिख रही है लेकिन भविष्य में इसके शेयर रॉकेट बन सकते है।
अगर हम Paras Defence Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो 2025 में इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट 820 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 940 रूपये हो सकता है|
यह कम्पनी भारतीय डिफेन्स और भारतीय स्पेस से जुड़े प्रोजेक्ट में भी काम करती है। बड़ी बड़ी दिग्गज कम्पनियां जैसे इसरो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, HAL, DRDO और TCS इस कम्पनी के कस्टमर है। ये कंपनीयां सुरक्षा से जुड़े उपकरण पारस डिफेन्स कंपनी के माध्यम से खरीदती है। यह कम्पनी अपने सेक्टर में नए नए रिसर्च और इनोवेशन करती रहती है|
यह कंपनी अपने तकनीक को काफी मजबूत बनाने के लिए दुनिया भर की बेहतरीन कम्पनियों के साथ हाथ मिला रही है। ऐसे में यह कम्पनी अपने भविष्य को लेकर काफी स्ट्रोंग नजर आ रही है।
अगर हम Paras Defence Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट 1030 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 1150 रूपये तक जा सकता है|
लॉन्ग टर्म में यह कम्पनी अपने बिज़नेस के लिए बहुत सारे नये प्लान लेकर चल रही है| जिस तरह से सरकार विदेशों से सुरक्षा से जुड़े प्रोडक्ट मंगवाने पर रोक लगा रही है ऐसे में यह कंपनी आने वाले समय में काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकती है और अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है|
अगर हम Paras Defence Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो इसका शेयर प्राइस 1600 रूपये से लेकर 1700 रूपये तक जा सकता है|
वर्ष | 1st शेयर प्राइस टारगेट | 2nd शेयर प्राइस टारगेट |
2023 | ₹550 | ₹600 |
2024 | ₹680 | ₹750 |
2025 | ₹820 | ₹750 |
2026 | ₹1030 | ₹1150 |
2030 | ₹1600 | ₹1700 |
यह कम्पनी भले ही कितना अच्छा काम कर रही हो पर फिर भी इसके शेयर में रिस्क देखने को मिल रहा है। इस शेयर का सबसे बड़ा रिस्क यह है कि यह एक स्माल कैप कंपनी है।
इस कंपनी में थोड़ा उतार चढाव भी चल रहा है जिसके कारण इसके निवेशक को थोड़ी बहुत परेशानी देखने को मिल सकती है। वैसे भी इस कंपनी के कस्टमर आम जनता ना होकर सरकारी कम्पनियां है।
अगर सरकार भविष्य में ऐसा कोई फैसला लेती है जिस से इस कंपनी के बिज़नेस पर बुरा प्रभाव पड़ता है तो ऐसे में इसके निवेशकों को घाटा उठाना पड़ सकता है। अगर इस कंपनी के वर्तमान की बात करें तो यह कंपनी अपने सेक्टर में काफी अच्छा बिज़नेस कर रही है और इसका कोई कॉम्पिटिटर भी नही है और इसको भारतीय सरकार भी सपोर्ट कर रही है तो ऐसे में निवेशक इस में इन्वेस्ट कर सकते है।
पारस डिफेन्स में निवेश करना सही होगा या नहीं?
अभी के समय यह कंपनी काफी अच्छा बिज़नेस कर रही है| यह कम्पनी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए नए नए इनोवेशन और रिसर्च कर रही है। यह कंपनी दुनिया के कुछ बेहतरीन कम्पनियों के साथ पार्टनरशिप भी कर रही है जिस से यह आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकती है।
इस बिज़नेस को सरकार भी प्रमोट कर रही है जिस कारण आप इस कंपनी पर भरोसा कर सकते है और इसमें निवेश कर सकते है। उम्मीद है कि यह कंपनी आने वाले समय में अपने निवेशकों को निराश नहीं करेगी और अच्छा रिटर्न देगी।
अगर इस कंपनी में सब कुछ सही चलता रहा तो यह पैनी स्टॉक बहुत जल्द एक मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है|
- Orient Green Power Share Price Target
- Zomato Share Price Target
- SEL Manufacturing Share Price Target
- TCS Share Price Target
- Vikas Lifecare Share Price Target
- Punjab National Bank Share Price Target
- Adani Wilmar Share Price Target
निष्कर्ष
पारस डिफेन्स एक कंपनी अपने सेक्टर की पहली कंपनी है जिसकी बड़ी बड़ी कम्पनियां कस्टमर है और यह अपने बिज़नेस का विस्तार करने पर भी काफी ध्यान दे रही है। ऐसे में आप इसके शेयर में निवेश करने का सोच सकते है।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख Paras Defence Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 पसंद आया होगा| अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें।
2 thoughts on “Paras Defence Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 पूरी जानकारी”