EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 सम्पूर्ण जानकारी 

EKI Energy Share Price Target : एनर्जी सेक्टर के शेयर अपने बिज़नेस में दमदार परफॉरमेंस कर रहे है। आने वाले समय में रिन्यूएबल एनर्जी की मांग काफी ज्यादा बढ़ने वाली है। ऐसे में एनर्जी सेक्टर से जुड़े शेयर अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकते है। आज हम जिस एनर्जी सेक्टर कंपनी के बारे में बात करेंगे, उसका नाम – इकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (EKI Energy Services Limited) है। यह कंपनी अपने सेक्टर में बढ़िया परफॉरमेंस कर रही है।

EKI Energy Share Price Target

इस कंपनी ने 2021 और 2022 में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आज हम इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानेंगे। साथ में हम यह भी जानेंगे कि इस कंपनी का क्या भविष्य होगा और इस कंपनी के शेयर में कितना रिस्क हो सकता है? तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते है EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में विस्तार से।

Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करें

इकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के बारे में जानकारी  | EKI Energy Services Limited Details in Hindi

यह कंपनी एनर्जी सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी जलवायु परिवर्तन सलाहकार, कार्बन क्रेडिट डेटिंग,बिज़नेस एक्सीलेंस एडवाइजरी,  स्वच्छ विकास यंत्रना और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट जैसी काफी सारी सेवाएँ प्रदान करती है। इस कंपनी के संस्थापक मनीष डाबकारा जी है जिन्होंने इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2008 में की थी।

इस कंपनी का मुख्य ऑफिस इंदौर, भारत में स्थित है। यह कंपनी मुख्य रूप से उर्जा निर्माण करने का कार्य करती है।

यह कंपनी नेशनल के अलावा इंटरनेशनल लेवल पर भी कार्य करती है। यह कम्पनी एक बड़े मार्केट कैप की कंपनी है। इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,172.05 करोड़ रूपये है।

2023 में इकेआई एनर्जी का शेयर प्राइस | EKI Energy Share Price Target 2023 in Hindi

इस कंपनी का आईपीओ वर्ष 2021 में लॉन्च हुआ था। इसके बाद इसने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया था। अप्रैल 2021 में यह कंपनी बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड हुई थी। यह कंपनी 24 मार्च 2021 को आम जनता के निवेश के लिए उपलब्ध हुई थी। लिस्टिंग के समय इस कंपनी का शेयर प्राइस 40 रूपये था। लिस्टिंग के बाद से अब तक इस कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया था।

आज इस कंपनी का शेयर प्राइस 430 रूपये से अधिक चल रहा है। ऐसे में यह कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे चुकी है। इस कंपनी ने वर्ष 2021 में ही अपने निवेशकों को डिविडेंड का लाभ दिया था। ऐसे में निवेशकों को इस कंपनी से काफी उम्मीदें है। अगर हम EKI Energy Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 445 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 470 रूपये तक जा सकता है।

2024 में इकेआई एनर्जी का शेयर प्राइस | EKI Energy Share Price Target 2024 in Hindi

यह कंपनी जब शेयर मार्केट में लिस्टेड हुई थी तो उस समय इसका शेयर प्राइस 40 रूपये था और 21 जनवरी 2022 को इसका शेयर प्राइस 3114 रूपये हो गया था। अगर किसी निवेशक ने शुरू में इस कंपनी में निवेश किया था उसको इस कंपनी से बहुत ज्यादा रिटर्न मिल गया होगा। परन्तु वर्तमान समय में इस कंपनी का शेयर प्राइस 470 रूपये के आसपास चल रहा है। ऐसे में इसके शेयर प्राइस में बहुत ज्यादा गिरावट हुई है।

बीच बीच में इसके शेयर प्राइस में अपर सर्किट भी लग रहा था| ऐसे में बहुत से एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि यह शेयर हाई रिटर्न दे सकता है। इस शेयर को मल्टीबैगर स्टॉक कहें तो उचित ही होगा क्योंकि इस कंपनी ने अपने निवेशकों को उम्मीद से अच्छा रिटर्न दिया है। इस कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है कि इस कंपनी का बिज़नेस मैनेजमेंट बहुत अच्छा है। ऐसे में यह कंपनी अपने सेक्टर में काफी अच्छे प्रदर्शन कर सकती है। परन्तु इस कंपनी के बड़े बड़े कॉम्पिटिटर भी है जो इसको टक्कर देने की क्षमता भी रखते है। 

ऐसे में इस कंपनी को अच्छी ग्रोथ करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी और अपने कॉम्पिटिटर के बराबर खड़ा होना होगा। कुछ समय पहले यह भी खबर आई थी कि यह कंपनी Environmental Safety And Energy Conservation Sector के बिज़नेस में  भी उतरने का प्लान बना रही है। यह खबर फिलहाल काफी हद तक सही भी है।

ऐसे में एक्सपर्ट्स की माने तो यह 2024 में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। अगर हम EKI Energy Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 500 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 535 रूपये तक जा सकता है।

2025 में इकेआई एनर्जी का शेयर प्राइस | EKI Energy Share Price Target 2025 in Hindi

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि यह कंपनी इंटरनेशनल लेवल पर भी अपने व्यापार को करती है। यह कंपनी भारत से ज्यादा विदेशों से अपनी रेवेन्यु कमाती है। इस कंपनी ने दुबई की एक कंपनी Enking Fzco से भी हाथ मिलाया है। ऐसे में यह कंपनी दुबई की इस कंपनी के साथ मिलकर अपने बिज़नेस को भविष्य में बेहतर बना सकती है।

इस से यह कंपनी Global Croban Credit Markets में भी अपनी मजबूत पकड़ बना सकती है।

 ऐसे में इस ने एक कंपनी के साथ भी joint venture किया है जिसका नाम Natural Base Solution And Oil Deck Unit है। इकेआई एनर्जी का ये प्रोजेक्ट इस कंपनी के साथ बहुत बड़ा होने वाला है क्योंकि यह कंपनी इसमें 1.6 मिलियन डॉलर का निवेश करने वाली है। इस कंपनी का बिज़नेस विदेशों में तो अच्छा चल ही रहा है पर यह  भारत में भी अपने बिज़नेस का विस्तार बड़ा करने का सोच रही है।

ऐसे में अगर आप इस कंपनी में निवेश करते है तो यह आपके फ्यूचर के लिए एक बेस्ट रिटर्न हो सकता है। अगर हम EKI Energy Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 615 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 680 रूपये पर जा सकता है।

2026 में इकेआई एनर्जी का शेयर प्राइस | EKI Energy Share Price Target 2026 in Hindi

यह कंपनी अपने बिज़नेस का विस्तार करने में काफी अधिक मेहनत कर रही है जिसमे यह अपने बिज़नेस में बिज़नेस ट्रेडिंग, एक्सीलेंस, एडवाइजरी सर्विस और अलोन साइड जैसी काफी सारी सेवाएँ शुरू कर रही है। इस कंपनी के कस्टमर में कई सारी बड़ी कम्पनियां शामिल है जिसमे NTPC, Indian Railways, Indian Oil Company, NHPC, SB Energy और World Bank जैसे 2000 कस्टमर शामिल है।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह कंपनी अपनी टोटल रेवेन्यु का 2% हिस्सा ही भारत से कमाती है। यह कंपनी 52% रेवेन्यु यूरोपीय देशों से और 29% रेवेन्यु ऑस्ट्रेलिया से जनरेट करती है। यह कंपनी विदेशों में अपना व्यापार काफी अच्छी तरह से चला रही है। अगर हम इस कम्पनी के डेब्ट यानि कर्ज की बात करें तो इस कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज ही है।

अगर हम EKI Energy Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 800 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 950 रूपये तक जा सकता है। यह टारगेट कम या ज्यादा भी हो सकता है जो पूरी तरह से कम्पनी पर निर्भर करता है।

2030 में इकेआई एनर्जी का शेयर प्राइस | EKI Energy Share Price Target 2030 in Hindi

अगर कोई निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए इस कम्पनी में निवेश करना अच्छा निर्णय साबित हो सकता है। पिछले वर्षों में जिस तरह से इस कंपनी ने रिटर्न दिया है आने वाले समय में यह कंपनी अपने निवेशकों को मालामाल कर सकती है। 

इस कंपनी का बिज़नेस मैनेजमेंट काफी अच्छा है और यह अपने सेक्टर में काफी अच्छा परफॉरमेंस कर रही है।

ऐसे में यह कंपनी फ्यूचर में अच्छा ग्रोथ कर सकती है। इस कंपनी की ज्यादातर आय डॉलर में होती है जो इस कंपनी के लिए बहुत अच्छा है। इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है। अगर यह कम्पनी अपने बिज़नेस में और अधिक सुधार करती है तो इस कंपनी का शेयर रोकेट बन सकता है और हाई रिटर्न दे सकता है। 

अगर हम EKI Energy Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 3500 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 4000 रूपये तक जा सकता है। एक्सपर्ट्स भी इस कंपनी से काफी अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर रहे है। 

EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 List – सारणी

वर्षपहला शेयर प्राइस टारगेटदूसरा शेयर प्राइस टारगेट
2023₹445₹470
2024₹500₹535
2025₹615₹680
2026₹800₹950
2030₹3500₹4000

इकेआई एनर्जी के शेयर में रिस्क | Risk in EKI Energy

वैसे तो यह कंपनी अपने बिज़नेस में काफी दमदार परफॉरमेंस दे रही है। इसका बिज़नेस मैनेजमेंट भी काफी अच्छा चल रहा है। यह कंपनी अपने बिज़नेस को मजबूत बनाने के लिए कई सारे प्रोजेक्ट पर काम भी कर रही है और विदेशी कंपनियों से भी हाथ मिला रही है। ऐसे में इस कंपनी में कोई ख़ास रिस्क दिखाई नही दे रहा है। अगर हम इस कंपनी के शेयर प्राइस पैटर्न को देखें तो इस कंपनी के शेयर प्राइस में लगातार गिरावट नजर आ रही है।

यही इस कम्पनी के लिए सबसे बड़ा रिस्क है और यही इसका नेगेटिव पॉइंट भी है। अगर यह कंपनी अपने बिज़नेस को और अधिक मजबूत नही करती है तो इस सेक्टर में बड़ी कंपनियों का बोलबाला हो जायेगा जिस से इस कंपनी के अस्तित्व को खतरा भी हो सकता है। अगर कोई निवेशक इस कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहता है तो उसे एक साथ अधिक राशि का निवेश नहीं करना चाहिए।

आप इस कंपनी में थोड़ा थोड़ा निवेश कर सकते है और इस निवेश में समय समय पर वृद्धि कर सकते है। अगर फ्यूचर में आपको लगता है कि यह कंपनी अच्छा परफॉरमेंस कर रही है तो आप अपने निवेश को बढ़ा सकते है।

इकेआई एनर्जी का भविष्य कैसे होगा?

यह कम्पनी जिस सेक्टर में काम कर रही है इस सेक्टर की आने वाले समय में बहुत ज्यादा डिमांड होगी। ऐसे में फ्यूचर के लिए इस कंपनी में निवेश करना सही होगा। इस कंपनी की ज्यादातर होल्डिंग प्रमोटर्स के पास है और इस कंपनी में प्रमोटर्स की काफी ज्यादा संख्या है जो कंपनी के लिए एक पॉजिटिव पॉइंट है।

हाल का समय इस कंपनी में निवेश करने का सही समय है। यह स्टॉक ना ही तो ज्यादा महंगा है और ना ही ज्यादा सस्ता है। ऐसे में आप इस में निवेश करके आने वाले समय में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। एक्सपर्ट्स की मानें तो यह शेयर फ्यूचर में हाई रिटर्न दे सकता है।



निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जरुर पसंद आई होगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह शेयर आने वाले समय में रोकेट बन सकता है। ऐसे में आप इस शेयर में निवेश कर सकते है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।

3 thoughts on “EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 सम्पूर्ण जानकारी ”

Leave a Comment