Join WhatsApp Group

ARC Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 सम्पूर्ण जानकारी

शेयर मार्केट हमेशा से ही निवेशकों को आकर्षित करता रहा है। बहुत से नए निवेशक शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते है परन्तु सही ज्ञान ना होने के कारण वे शेयर मार्केट में पैसे नहीं कमा पाते है और नुकसान करा बैठते है। अगर कोई निवेशक शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहता है और जिस शेयर या कंपनी में वह निवेश करना चाहता है उसे उसके बारे में पूर्ण जानकारी ले लेनी चाहिए। ताकि उसे बाद में नुकसान ना उठाना पड़े।

आज हम फाइनेंस सेक्टर की एक कंपनी के बारे में बात करने वाले है जिसका नाम है – एआरसी फाइनेंस लिमिटेड (ARC Finance Limited)। आज हम इस कम्पनी के बिज़नेस और भविष्य के बारे में जानेंगे साथ में हम ये भी जानेंगे कि आने वाले समय में इस कम्पनी का भविष्य क्या होगा?

अतः बिना किसी देरी के आज हम ARC Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में संपूर्ण जानकारी आप सभी को देने वाले है। लेकिन ARC Finance Share Price Target के बारे में जानने  से पहले कंपनी के बारे में भी थोड़ी सी जानकारी ले लेते है।

एआरसी फाइनेंस लिमिटेड के बारे में पूरी जानकारी | ARC Finance Details In Hindi

ARC Finance Share price target

ARC Finance वितीय सेवाएँ प्रदान करने वाली फाइनेंस सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है। इस स्माल कैप मार्केट कंपनी की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय भारत में ही स्थित है। इस कंपनी का मार्केट कैप मात्र 32 करोड़ रूपये ही है। यह कंपनी फंडामेंटल और टेक्निकल रूप से कमजोर है। इस कंपनी में अभी तक अपने सेक्टर में कुछ ख़ास प्रदर्शन नही किया है।

 एक्सपर्ट्स को भी इस कंपनी से कोई उम्मीद नही है और निवेशकों को तो बिलकुल भी नही है। अगर यह कंपनी अपने आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करती है तो भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है।2022 के डेटा के अनुसार इस कंपनी में काफी कम कर्मचारी है और इस कंपनी में कोई ख़ास उतार चढाव भी दिखाई नही दे रहा है।

2023 में एआरसी फाइनेंस का शेयर प्राइस टारगेट | ARC Finance Share Price Target 2023 in Hindi

यह कम्पनी 2016 में स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हुई थी। यह कम्पनी इस समय 3 स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, कोलकाता स्टॉक एक्सचेंज और यूपी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है। परन्तु यह कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड नही है। लिस्टिंग के समय इस कम्पनी की शेयर प्राइस 1 रूपये से थोड़ा अधिक था। आज भी इस कंपनी का शेयर प्राइस 1 रूपये से कम है। बीच में इस कंपनी के शेयर प्राइस में थोडा बहुत उतार चढाव आया था।

परन्तु इसका शेयर प्राइस कभी भी 6 रूपये से अधिक नही रहा है। अगर हम इस वर्ष कंपनी के शेयर प्राइस की बात करें तो इस वर्ष भी इसमें कुछ ख़ास फर्क नजर नही आ रहा है।

अगर हम ARC Finance Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट 0.70 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 0.75 रूपये हो सकता है।

2024 में एआरसी फाइनेंस का शेयर प्राइस टारगेट | ARC Finance Share Price Target 2024 in Hindi

इस कंपनी की स्थापना 1982 में हुई थी और अभी 2023 चल रहा है। अगर यह कंपनी अपने बिज़नेस और मैनेजमेंट में कुछ सुधार कर लेती यह अपने बिज़नेस को अलग लेवल पर ले जा सकती थी। मगर इस कंपनी ने ऐसा कोई सुधार नही किया है। अगर कोई नया निवेशक हाई रिटर्न की उम्मीद में इस कंपनी में निवेश करना चाहता है तो उसे इस कंपनी से दूर ही रहना चाहिए।

इस कंपनी में कोई ख़ास प्रदर्शन भी दिखाई नही दे रहा है और यह अभी अपने बिज़नेस को छोटे लेवल पर ही कर रही है। ऐसे में अगर हम  ARC Finance Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट 0.80 रुपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 0.85 रूपये हो सकता है|

2025 में एआरसी फाइनेंस का शेयर प्राइस टारगेट | ARC Finance Share Price Target 2025 in Hindi

बीते कुछ वर्षों में इस कंपनी के शेयर प्राइस में थोडा उछाल भी आया था। ऐसे में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया था। 25 फरवरी 2022 के समय में इसका शेयर प्राइस 5.78 रूपये था लेकिन उसके बाद से इस कंपनी में अभी तक सन्नाटा ही पसरा हुआ है। बाजारी पूंजीकरण के हिसाब से यह कंपनी अभी बहुत छोटी है। पिछले वर्ष भी इस कंपनी के नेट प्रॉफिट में 0.57 करोड़ रुपए की कमी दर्ज की गयी थी और पिछले वर्ष की सेल में भी काफी गिरावट देखी गयी है|

अगर यह कंपनी अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कोई अच्छा डिसीजन लेती है और अपने प्रदर्शन में सुधार कर लेती है तो यह अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। अगर हम ARC Finance Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट 0.92 रूपये और दूसरा प्राइस टारगेट 1 रूपये तक जा सकता है।

2026 में एआरसी फाइनेंस का शेयर प्राइस टारगेट | ARC Finance Share Price Target 2026 in Hindi

इस कंपनी का मैनेजमेंट भले ही कमजोर हो परन्तु अगर यह अपने बिज़नेस में बढ़ोतरी करती है और अपने प्रदर्शन में सुधार करती है तो यह आने वाले समय में काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है। बहुत से एक्सपर्ट्स इस कम्पनी में अभी कोई ख़ास ध्यान नही दे रहे है परन्तु एक एक्सपर्ट के अनुसार यह कम्पनी 2025 या 2026 ख़त्म होने से पहले अपना मार्केट कैप 55 से 60 करोड़ रुपए के आसपास ले जा सकती है।

अगर हम ARC Finance Share Price Target 2026 in Hindi की बात करे तो इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट 1.25 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 1.75 रूपये तक जा सकता है। यह प्राइस अधिक भी हो सकता है जो कंपनी के परफॉरमेंस पर निर्भर करता है|

2030 में एआरसी फाइनेंस का शेयर प्राइस टारगेट | ARC Finance Share Price Target 2030 in Hindi

इस कम्पनी की 87.98% शेयरहोल्डिंग पब्लिक के पास और 12.02% शेयरहोल्डिंग प्रमोटर्स के पास है। प्रमोटर्स के पास इस कंपनी की हिस्सेदारी कम है जो एक इस कम्पनी के लिए नेगेटिव सिग्नल को दर्शाता है। अगर हम इस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की बात करें तो यह फायदेमंद नही है। ऐसे में जो निवेशक इस कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करके अधिक रिटर्न प्राप्त करना चाहते है वो इस कंपनी में निवेश ना करे तो अच्छा ही है।

अगर हम ARC Finance Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो इसका पहला शेयर प्राइस टारगेट 3.80 रूपये हो सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 5.10 रूपये पर जा सकता है।

ARC Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 – सारणी

वर्षपहला शेयर प्राइस टारगेटदूसरा शेयर प्राइस टारगेट
2023₹0.70₹0.75
2024₹0.80₹0.85
2025₹0.92₹1.00
2026₹1.25₹1.75
2030₹3.80₹5.10

एआरसी फाइनेंस के शेयर में रिस्क | Risk in ARC Finance

इस कंपनी का सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट यही है कि इस कंपनी के प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग बहुत ही कम है। यह कंपनी बहुत अधिक कर्ज में डूबी हुई है जिस वजह से यह कंपनी अपनी सम्पति को बेचकर अपना बिज़नेस चला रही है और किसी तरह अपना अस्तित्व बचाने में जुटी हुई है। 

यही वजह है कि इस कंपनी के प्रमोटर्स को इसमें बहुत कम विश्वास है और इसी कारण वे इसमें कम होल्डिंग ले रहे है। कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा रिस्क यह है कि इस कंपनी का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है जिसमें अभी तक कोई सुधार नही हुआ है। इस हिसाब से देखा जाये तो इस कंपनी में बहुत ज्यादा रिस्क है।

एआरसी फाइनेंस कंपनी का भविष्य

जिस सेक्टर में यह कंपनी काम कर रही है यह सेक्टर बहुत बढ़िया है। अगर यह कंपनी अपने बिज़नेस में सुधार कर लेती है तो इस कंपनी का आने वाला भविष्य उज्जवल होगा। लेकिन हाल के समय में यह अपने बिज़नेस को ढंग से चलाने में असफल हो रही है जिस से इसका रेवेन्यु भी काफी कम है।

हालांकि कंपनी के प्रॉफिट में भी तेजी दर्ज की गयी है परन्तु एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह कंपनी अपने व्यापार को लम्बे समय तक चलाने में असफल नजर आ रही है। ऐसे में इस कंपनी का भविष्य खतरे में दिखाई दे रहा है। उम्मीद है कि यह कंपनी अपने बिज़नेस में कुछ ना कुछ सुधार करेगी और अपने निवेशकों को निराश ना करते हुए अच्छा रिटर्न देगी।



ARC Finance Share Price Target – सारांश

बहुत से दिग्गज निवेशकों का यह कहना है कि इस कंपनी में अभी निवेश करना सही नही होगा। फाइनेंस सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जिसमे एक कंपनी काफी अच्छा परफॉरमेंस कर सकती है। फाइनेंस सेक्टर में आपको बहुत सी ऐसी कंपनी मिल जाएगी जिसमे आप निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट ARC Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जरुर पसंद आया होगा।

Sharing Is Caring:

MoneyMaker पर Share Market और Business Ideas से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। साथ ही रोजाना शेयर बाजार और बिजनेस में आने वाले उतार चढ़ाव के बारे में भी Update दी जाती है। अतः रोजाना Update पाने के लिए MoneyMaker के WhatsApp Group का हिस्सा बनें।