IEX Share Price Target : शेयर बाजार एक ऐसा माध्यम है जिसमे एक निवेशक उम्मीद से ज्यादा कमाई कर सकता है और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकता है। परन्तु एक निवेशक उचित जानकारी के अभाव में इसमें नुकसान भी कर बैठता है। यही कारण है कि बहुत से लोग इसमें पैसे निवेश करने से डरते है और वे यह समझते है कि स्टॉक मार्केट एक सट्टे के समान है। शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छी नॉलेज, एक्सपीरियंस और धैर्य होना चाहिए।
आपको ऐसा शेयर देखना चाहिए जिसमें आप लॉन्ग टर्म में अच्छा निवेश प्राप्त कर सके। आज के इस आर्टिकल में हम एक कंपनी के बारे में बात करने वाले है जिसका नाम है इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (Indian Energy Exchange Limited)। हम जानेंगे कि इस कंपनी का क्या भविष्य होगा और इससे निवेशकों को कितनी उम्मीदें है?
तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते है IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते है।
Whatsapp Group | यहाँ क्लिक करें |
IEX के बारे में जानकारी | IEX Details in Hindi

IEX का पूरा नाम है इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड (Indian Energy Exchange Limited)। यह कंपनी फाइनेंसियल सर्विसेज और ट्रेडिंग प्लेटफोर्म सेक्टर में काम करती है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। यह भारत का पहला डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफोर्म है जो आज के समय में सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला मोनोपॉली बिज़नेस है। इस सेक्टर में इस कंपनी को टक्कर देने वाला कोई नही है।
इस सेक्टर के पूरे मार्केट में इस कंपनी का ही कब्ज़ा है। इस कंपनी को CERC से भी लाइसेंस मिला हुआ है। यह कंपनी 80 प्रतिशत से ज्यादा का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन कमाती है। यह कंपनी एक डिजिटल एक्सचेंज के रूप में काम करती है। जैसे एनएसई और बीएसई काम करती है उस हिसाब से यह कंपनी काम करती है।
यह कंपनी अपने ग्राहकों को ट्रेडिंग प्लेटफोर्म की सुविधा उपलब्ध करवाती है जिसके माध्यम से वे शेयर बाजार में शेयर को खरीद और बेच सकते है। इस प्लेटफोर्म पर हम शेयर खरीदने के साथ साथ पॉवर और इलेक्ट्रिसिटी को भी खरीद और बेच सकते है। इस कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री सत्यनारायण गोयल जी है और इस कम्पनी का मुख्यालय नयी दिल्ली, भारत में है।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड कंपनी पॉवर ट्रेडिंग कंपनी के रूप में काम कर रही है। इस कंपनी का शेयर प्राइस 138 रूपये से लेकर 155 रूपये के आस पास चल रहा है। इस कंपनी का मार्केट कैप लगभग 14,900 करोड़ रूपये है। इस कंपनी का वर्तमान में P/E अनुपात 41.52 के आसपास चल रहा है। इस कंपनी का फंडामेंटल भी काफी मजबूत नजर आ रहा है। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद है कि यह शेयर आने वाले वर्षों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है| वैसे तो इस कंपनी के टक्कर में कोई दूसरी कंपनी नहीं है।
परन्तु HPX कंपनी जो अभी पॉवर ट्रेडिंग के बिज़नेस में नयी नयी आई है उसने एक बयान जारी कर के कहा है कि वह IEX की मोनोपॉली पूरी तरह से ख़त्म कर देगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी कंपनी इस सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन कर पाती है और कौनसी कंपनी सरवाइव कर पाती है? अगर हम IEX Share Price Target 2023 in Hindi की बात करें तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 160 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 170 रूपये तक जा सकता है।
अगर हम इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो इस कंपनी के 60.3% शेयर पब्लिक के पास, 17.9% शेयर FII के पास और 21.5% शेयर DII के पास है। एक्सपर्ट्स की माने तो यह कंपनी 2024 में अपने हाई टारगेट को छू सकती है।
अगर इस कंपनी के 6 माह या 1 वर्ष के रिजल्ट की बात की जायें तो इसमें गिरावट देखी गयी है।
और इसमें 1% की ग्रोथ भी नजर नही आ रही है। ऐसे में निवेशक के मन में दुविधा है कि इस शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं? ऐसे में अगर हम IEX Share Price Target 2024 in Hindi की बात करें तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 185 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 195 रूपये पर जा सकता है।
अगर हम किसी कंपनी के वास्तविक निवल मूल्य का पता लगाना चाहते है तो हमें उस कंपनी के वितीय डेटा का सावधानी से विश्लेषण कर लेना चाहिए| इसके लिए हमें कंपनी की बैलेंस शीट, लाभ हानि खाता और कैश फ्लो स्टेटमेंट की जाँच करनी चाहिए।
अगर आप किसी कम्पनी के प्रदर्शन के बारे में जानना चाहते है तो आप उसके वितीय अनुपात को भी देख सकते है जिसमें आप अपनी कंपनी के वितीय वक्तव्यों को देख सकते है।
और उसमें पायी जाने वाली भारी मात्रा में जानकारी को समझ सकते है। इस कंपनी का P/E अनुपात 41.52 और ROA 23.08% है जो इस कंपनी के अच्छे भविष्य को दर्शाता है। अगर हम IEX Share Price Target 2025 in Hindi की बात करें तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 210 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 220 रूपये पर जा सकता है।
इस कंपनी का ROE 50% से अधिक है जो इस कंपनी के लिए अच्छी बात है। अगर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस कंपनी के डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफोर्म पर पॉवर और इलेक्ट्रिसिटी का लेनदेन करते है तो इस कंपनी के बिज़नेस में अच्छी वृद्धि हो सकती है। जितने ज्यादा यूजर्स इसके ट्रेडिंग प्लेटफोर्म से लेनदेन करेंगे उतना ज्यादा कंपनी को ब्रोकरेज चार्ज मिलेगा| यह कम्पनी अपने डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफोर्म को बेहतर बनाने के लिए नए नए इनोवेशन और फीचर्स ला रही है।
जिसमें आटोमेटिक प्रोसेस और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक शामिल है। अभी इस कंपनी के ग्राहकों में लगातार वृद्धि हो रही है जिस से यह कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। 10 दिसंबर 2021 को इस कंपनी का शेयर प्राइस 295 रूपये था। अगर हम IEX Share Price Target 2026 in Hindi की बात करें तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 245 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 260 रूपये पर जा सकता है।
इस कंपनी ने बीते 3 वर्षों में 17.48% तक का प्रॉफिट और 48.72% का ROE कमाया है। IEX कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है कि यह वर्चुअल रूप से कर्ज मुक्त कंपनी है। ऐसे में यह कंपनी भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
इस कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेश्यो 138.14 है जो काफी अच्छा माना जाता है।
ऐसे में जो निवेशक इस कंपनी में लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहते है उनके लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर हम IEX Share Price Target 2030 in Hindi की बात करें तो इस कंपनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 850 और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 900 रूपये तक जा सकता है|
वर्ष | पहला शेयर प्राइस टारगेट | दूसरा शेयर प्राइस टारगेट |
2023 | ₹160 | ₹170 |
2024 | ₹185 | ₹195 |
2025 | ₹210 | ₹220 |
2026 | ₹245 | ₹260 |
2030 | ₹850 | ₹900 |
IEX कंपनी के शेयर में भविष्य
यह कम्पनी जिस सेक्टर में काम कर रही है उस सेक्टर में इस कंपनी की मोनोपोली है। आने वाले समय में पॉवर और इलेक्ट्रिसिटी की डिमांड बढ़ने वाली है और दूसरी बात इस कंपनी का इस सेक्टर में पहला ट्रेडिंग प्लेटफोर्म है जिस कारण यह कंपनी भविष्य में अच्छा परफॉरमेंस कर सकती है।
एक्सपर्ट्स को भी इस कंपनी से भी काफी उम्मीदें है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह कंपनी आने वाले समय में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकती है।
जिस हिसाब से यह कंपनी अपने सेक्टर में परफॉरमेंस कर रही है उस हिसाब से एक्सपर्ट्स इस कंपनी में निवेश करने की सलाह दे रहे है। पर इस कंपनी में निवेश करना या ना करना आपके ऊपर निर्भर करता है। उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें।
1 thought on “IEX Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 सम्पूर्ण जानकारी ”